Bihar Board 10th Model Paper 2026: बिहार बोर्ड 10th Model Paper 2026 जारी, इस लिंक से करे डाउनलोड

Aryan
By
Aryan
Editor & Owner
- Editor & Owner
6 Min Read

 

Bihar Board 10th Model Paper 2026 Released | Download Subject-Wise New Pattern Model Papers: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board (BSEB) ने मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2026 के लिए Model Question Paper 2026 जारी कर दिया है। अब सभी छात्र विषयवार मॉडल प्रश्न पत्र PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

ये मॉडल पेपर छात्रों को परीक्षा पैटर्न, प्रश्नों के प्रकार, और उत्तर लेखन की बेहतर समझ प्रदान करते हैं। नीचे सभी विषयों के डायरेक्ट डाउनलोड लिंक दिए गए हैं

 

 

To Get Latest Updates
बिहार की सभी बड़ी सरकारी नौकरी और योजना की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें!
Telegram Channel WhatsApp Channel 
WhatsApp Group Facebook Page 

Arattai Channel Join

 

 

मॉडल पेपर जारी करने का मकसद क्या है?

 

बिहार बोर्ड हर साल की तरह इस साल भी मैट्रिक परीक्षा से पहले मॉडल पेपर जारी कर रहा है।
इसका उद्देश्य केवल प्रश्न दिखाना ही नहीं, बल्कि छात्रों को
पूरी परीक्षा संरचना (Exam Pattern) समझाना भी है।

  • छात्रों को नए प्रश्न-पैटर्न से अवगत कराना
  • Objective (MCQ) और Subjective प्रश्नों का संतुलित अभ्यास कराना
  • टाइम मैनेजमेंट और पेपर सॉल्विंग स्पीड बढ़ाना
  • कमज़ोर टॉपिक और अध्याय की पहचान करना
  • बोर्ड परीक्षा के लेवल के प्रश्नों से पहले ही परिचित कराना

 

 

इस बार के Model Paper 2026 में क्या-क्या मिलेगा?

 

बोर्ड की तरफ से जारी किए गए मॉडल पेपर में मैथमेटिक्स, साइंस, सोशल साइंस, हिंदी,
इंग्लिश सहित सभी मुख्य विषयों को शामिल किया गया है। हर पेपर को असली बोर्ड प्रश्न-पत्र की तरह डिज़ाइन किया गया है।

मॉडल पेपर की कुछ मुख्य विशेषताएँ:

  • हर विषय में 50% Objective (MCQ) और 50% Subjective प्रश्न
  • पूरा सिलेबस कवर करने वाले अध्याय-वार प्रश्न
  • Short Answer, Very Short Answer और Long Answer टाइप प्रश्न
  • पिछले वर्षों के ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए सवाल
  • मॉडल पेपर के जरिए प्रैक्टिकल टाइम मैनेजमेंट की सुविधा

 

 

प्रश्न-पत्र का पैटर्न: दो भागों में बंटा पेपर

 

मॉडल पेपर के माध्यम से बिहार बोर्ड ने यह साफ कर दिया है कि
बोर्ड परीक्षा 2026 का पैटर्न पहले की तरह दो भागों में बंटा रहेगा:

  • भाग–A: Objective प्रश्न (50%)
    OMR शीट पर आधारित, हर प्रश्न के चार विकल्प होंगे। सही विकल्प चुनकर भरना होगा।
  • भाग–B: Subjective प्रश्न (50%)
    इसमें 2, 3 और 5 नंबर तक के प्रश्न दिए जाएंगे, जिनमें विस्तार से उत्तर लिखना होगा।

 

 

छात्रों के लिए महत्वपूर्ण तैयारी टिप्स

केवल मॉडल पेपर डाउनलोड कर लेना ही काफी नहीं है, उसे सही तरीके से उपयोग करना भी उतना ही ज़रूरी है।

  • 1. हर विषय का मॉडल पेपर कम से कम 2–3 बार हल करें
  • 2. खुद के लिए परीक्षा जैसा माहौल बनाकर समय सीमा में पेपर हल करें
  • 3. जहां गलती हो रही हो, उस टॉपिक को अलग से नोट करके दोबारा पढ़ें
  • 4. OMR शीट भरने की अलग से प्रैक्टिस करें
  • 5. रोज़ाना कम से कम एक मॉडल पेपर जरूर हल करे

 

 

बोर्ड की ओर से संदेश

मॉडल पेपर 2026 का उद्देश्य विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा की तैयारी में अधिकतम मदद देना है।
जो छात्र मॉडल पेपर का नियमित अभ्यास करेंगे, वे मुख्य परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे।”

बोर्ड की यह सलाह साफ बताती है कि मॉडल पेपर को हल्के में लेना सही नहीं होगा। यह केवल प्रैक्टिस पेपर नहीं,
बल्कि फाइनल परीक्षा के लिए डेमो पेपर की तरह काम करेगा।

 

 

अब से ही शुरू करें बोर्ड परीक्षा 2026 की प्रैक्टिस

जो छात्र अभी से मॉडल पेपर के जरिए तैयारी शुरू कर देंगे, वे परीक्षा से पहले पूरे
सिलेबस को कई बार रिवाइज कर पाएंगे। ऐसे छात्रों की बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक लाने की संभावना
काफी अधिक होती है।

इसलिए सभी मैट्रिक छात्र-छात्राओं से अपील है कि
बिहार बोर्ड 10th Model Paper 2026 तुरंत डाउनलोड करें,
उन्हें प्रिंट कर लें और रोज़ाना प्रैक्टिस शुरू कर दें।

 

 

बिहार बोर्ड 10th Model Paper 2026 कैसे डाउनलोड करें?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर जाएं।
  • होम पेज पर “Model Paper 2026” सेक्शन पर क्लिक करें।
  • “Matric (Class 10)” ऑप्शन चुनें।
  • विषय के सामने दिए Download लिंक पर क्लिक करें।
  • PDF अपने मोबाइल या लैपटॉप में सेव करें।

 

 

Bihar Board 10th Model Paper 2026 – Subject Wise Download (PDF)

क्रमांकविषय का नामडाउनलोड लिंक
101MIL – HindiDownload
102MIL – BanglaDownload
103MIL – UrduDownload
104MIL – MaithiliDownload
105SIL – SanskritDownload
106SIL – HindiDownload
107SIL – ArabicDownload
108SIL – PersianDownload
109/209SIL – BhojpuriDownload
110MathematicsDownload
111Social Science (Project Work)Download
112ScienceDownload
113EnglishDownload
114Optional – Adv. MathDownload
115CommerceDownload
116EconomicsDownload
117Fine ArtsDownload
118Home ScienceDownload
119DanceDownload
120MusicDownload
121PersianDownload
122SanskritDownload
123ArabicDownload
124MaithiliDownload

नोट: ये मॉडल पेपर परीक्षा पैटर्न और सवालों के स्तर को समझने के लिए बहुत उपयोगी हैं। सभी छात्र इसे जरूर डाउनलोड करें और तैयारी शुरू करें।

Share This Article
Leave a Comment
error: Content is protected !!