BRABU CBCS Semester-II Practical Exam 2025: स्नातक 2nd सेमेस्टर प्रैक्टिकल परीक्षा तिथि घोषित, 22 नवंबर तक चलेगी परीक्षा

Aryan
By
Aryan
Editor & Owner
- Editor & Owner
3 Min Read

 

BRABU UG 2nd Semester Practical Exam Date 2024-28: Aबाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (BRABU), मुजफ्फरपुर ने स्नातक सत्र 2024-2028 के अंतर्गत CBCS प्रणाली के तहत सेमेस्टर-II परीक्षा 2025 की तिथियों की आधिकारिक घोषणा कर दी है। विश्वविद्यालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार यह परीक्षा 15 नवंबर 2025 से 22 नवंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी।

To Get Latest Updates

बिहार की सभी बड़ी सरकारी नौकरी और योजना की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें!

Arrataii Channel 

Telegram ChannelWhatsApp Channel
WhatsApp Group Facebook Page

 

 

गृह कॉलेज में होगी परीक्षा का आयोजन:

BRABU द्वारा जारी सूचना के अनुसार, स्नातक सेमेस्टर-II की परीक्षा का आयोजन गृह महाविद्यालयों (Home Colleges) में ही किया जाएगा। इसका अर्थ है कि विद्यार्थियों को परीक्षा देने के लिए अपने ही कॉलेज में उपस्थित होना होगा।

परीक्षा संचालन की सभी जिम्मेदारी संबंधित महाविद्यालय के प्राचार्य (Principal) और परीक्षा प्रभारी (Exam Superintendent) की होगी।

 

 

इसे भी पढ़े-बिहार विश्विद्यालय ने जारी किया सत्र 2025-26 सभी कोर्स की परीक्षा और रिजल्ट कैलेंडर

 

 

आंतरिक और बाह्य परीक्षकों की नियुक्ति:

विश्वविद्यालय ने निर्देश दिया है कि प्रत्येक महाविद्यालय अपने-अपने विषय के शिक्षक को आंतरिक परीक्षक (Internal Examiner) के रूप में नामित करे। साथ ही विश्वविद्यालय की ओर से विषयवार सूची अनुमोदित कर बाह्य परीक्षक (External Examiner) की नियुक्ति की जाएगी। प्रत्येक महाविद्यालय को समीपस्थ कॉलेज से ही बाह्य परीक्षक उपलब्ध कराए जाएंगे ताकि पारदर्शिता और निष्पक्षता बनी रहे।

 

इसे भी पढ़े-BRABU B.Ed. 4 Year Course Result 2025: 4 वर्षीय बीएड प्रवेश परीक्षा रिजल्ट जारी, देखें अपना स्कोरकार्ड

 

प्रैक्टिकल परीक्षा की प्रक्रिया:

सभी महाविद्यालयों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने यहां प्रायोगिक परीक्षा समय पर संपन्न करें।
विश्वविद्यालय ने साफ तौर पर कहा है कि परीक्षा समाप्त होने के तीन दिन के अंदर संबंधित शिक्षक को अपने विद्यार्थियों के अंक विश्वविद्यालय पोर्टल पर अपलोड करने होंगे।
 
 इसके लिए आधिकारिक पोर्टल है: https://braburesults.com/marksentry entry अंक अपलोड करने की अंतिम तिथि 24 नवंबर 2025 तय की गई है। इसके बाद किसी भी प्रकार की प्रविष्टि स्वीकार नहीं की जाएगी।

महत्वपूर्ण तिथियाँ

कार्यक्रमतिथि
सेमेस्टर-II परीक्षा प्रारंभ15 नवंबर 2025
परीक्षा समाप्त22 नवंबर 2025
अंक अपलोड की अंतिम तिथि24 नवंबर 2025

विश्वविद्यालय के दिशा-निर्देश:

BRABU ने सभी कॉलेजों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि—

  • सभी परीक्षा तैयारी समय पर पूरी की जाए।
  • Admit Card समय से छात्रों को दिया जाए।
  • परीक्षा केंद्रों पर अनुशासन और पारदर्शिता बनी रहे।
  • प्रायोगिक परीक्षा की निगरानी सख्ती से की जाए

 

BRABU UG 2nd Semester Practical Exam Date 2024-28 Notice

 

TAGGED:
Share This Article
Leave a Comment
error: Content is protected !!