BRABU TDC PART-3 Result Kab Jari hoga? बीआरए बिहार विश्वविद्यालय (BRABU) में इस बार भी छात्रों को अपने शैक्षणिक भविष्य को लेकर चिंता सताने लगी है। स्नातक सत्र 2022-25 तृतीय वर्ष (Part-III) के रिजल्ट में देरी के कारण पीजी (PG) में एडमिशन प्रक्रिया फिलहाल ठप पड़ी है।
To Get Latest Updates बिहार की सभी बड़ी सरकारी नौकरी और योजना की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें!
|
स्नातक सत्र 2022–25 की कॉपियों का मूल्यांकन जारी:
बिहार विश्वविद्यालय के सूत्रों ने बताया कि सत्र 2022–25 की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य अब भी जारी है। जब तक रिजल्ट जारी नहीं होगा, तब तक पीजी एडमिशन पोर्टल नहीं खोला जा सकता। रिजल्ट आने के बाद ही छात्र आवेदन कर पाएंगे।
सूत्रों के मुताबिक, विवि प्रशासन की कोशिश है कि कॉपियों के मूल्यांकन को तेजी से पूरा किया जाए, ताकि रिजल्ट जल्द घोषित हो सके। हालांकि, देरी से छात्रों का अगला सत्र प्रभावित हो रहा है।
इसे भी पढ़े-स्नातक सत्र 2024-28 छात्रों के लिए बड़ी खबर: 28 क्रेडिट से कम वालों को नहीं मिलेगा 3rd सेमेस्टर में एडमिशन
छात्रों में बढ़ी नाराज़गी:
रिजल्ट में लगातार हो रही देरी से छात्रों के बीच नाराज़गी बढ़ गई है। छात्रों का कहना है कि हर साल इसी तरह रिजल्ट देर से जारी होता है, जिससे पीजी सत्र समय पर शुरू नहीं हो पाता।
एक छात्र ने कहा, “हर साल यही समस्या होती है। रिजल्ट समय पर नहीं आता, फिर एडमिशन लेट हो जाता है। अब कैरियर का एक साल यूं ही बर्बाद हो रहा है।”
नवंबर में जारी होगा स्नातक पार्ट-3 का रिजल्ट:
विश्वविद्यालय प्रशासन पर अब दबाव बढ़ गया है कि वह सत्र को नियमित रखने के लिए समय पर परिणाम जारी करे। अधिकारी मान रहे हैं कि अगर नवंबर के पहले सप्ताह तक रिजल्ट जारी नहीं हुआ, तो पीजी का सत्र भी पिछड़ जाएगा।
विवि सूत्रों के अनुसार, रिजल्ट नवंबर में जारी होने के बाद पीजी एडमिशन पोर्टल तुरंत सक्रिय किया जाएगा और छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।




