BRABU UG 2nd Semester Exam Form 2025: स्नातक सत्र 2024-28: फर्स्ट सेमेस्टर रिजल्ट पेंडिंग, फिर भी भर सकेंगे सेकेंड सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म

Aryan
By
Aryan
Editor & Owner
- Editor & Owner
4 Min Read

 

BRABU UG 2nd Semester Exam Form 2025: मुजफ्फरपुर, 29 जुलाई 2025: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय (BRABU) के स्नातक सत्र 2024–28 के छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने उन छात्रों को सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा में बैठने की अनुमति दे दी है जिनका प्रथम सेमेस्टर का रिजल्ट अब तक पेंडिंग है।

 

इसे भी पढ़े-17 जुलाई से होने वाले स्नातक पार्ट-3 सत्र 2022-25 का परीक्षा हुआ रद्द 

 

To Get Latest Updates

बिहार की सभी बड़ी सरकारी नौकरी और योजना की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें!

Telegram Channel  WhatsApp Channel
WhatsApp Group Facebook Page 

 

स्नातक प्रथम सेमेस्टर पेंडिंग रिजल्ट भर सकते सेकंड सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म:

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University – BRABU) के परीक्षा नियंत्रक प्रो. राम कुमार ने इस संबंध में विश्वविद्यालय के सभी अंगीभूत एवं संबद्ध कॉलेजों के प्राचार्यों को पत्र जारी किया है। पत्र में स्पष्ट किया गया है कि प्रथम सेमेस्टर में सेंटअप (Pre-Exam) में सम्मिलित छात्र सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा में भाग ले सकते हैं, भले ही उनका पहला सेमेस्टर का परिणाम घोषित न हुआ हो।

 

इसे भी पढ़े-स्नातक सत्र 2025-29 में एडमिशन के लिए नया आवेदन एवं Edit शुरू, यहाँ से करे अप्लाई एवं सब्जेक्ट चेंज

 

31 जुलाई तक भरा जाएगा स्नातक सेकंड सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म:

स्नातक सत्र 2024-28 सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। परीक्षा अगले महीने आयोजित की जाएगी, जिसके लिए विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

छात्रों को सलाह दी गई है कि वे समय रहते फॉर्म भरें ताकि परीक्षा में किसी तरह की अड़चन न हो। विश्वविद्यालय प्रशासन के इस फैसले से हजारों छात्रों को राहत मिली है, जो रिजल्ट के इंतजार में अपने अगले सेमेस्टर की परीक्षा को लेकर चिंतित थे।

 

 

BRABU UG 2nd Semester Exam Form 2025: Students with Pending Results Can Apply

Muzaffarpur, July 29, 2025: Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University (BRABU) has issued a major relief for undergraduate students (session 2024–28). Students whose 1st semester results are still pending will be allowed to appear for the 2nd semester exam.

Students with Pending Results Can Fill Exam Form

According to the examination controller Prof. Ram Kumar, an official notice has been sent to the principals of all constituent and affiliated colleges. The notice states that students who have appeared in the 1st semester sent-up (pre-exam) can fill the exam form for the 2nd semester, even if their result has not yet been declared.

Deadline to Fill BRABU UG 2nd Semester Exam Form

The last date to fill the BRABU 2nd semester exam form is July 31, 2025. The exam will be held next month. Preparations have already begun by the examination department of the university.

Students are advised to fill the form within the stipulated time to avoid any inconvenience. This decision brings a big relief to thousands of students who were worried about their academic progress due to result delays.

Key Highlights:

  • Applicable for UG Session 2024–28 students.
  • 1st semester result pending students can still apply.
  • Deadline: 31st July 2025.
  • Exam will be conducted in August 2025.

 

Share This Article
Leave a Comment
error: Content is protected !!