BRABU PG 3rd Semester Result 2023-25: बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University – BRABU) में पीजी सत्र 2023-25 थर्ड सेमेस्टर में बड़ी संख्या में छात्रों का रिजल्ट गड़बड़ हो गया है।
इसे भी पढ़े-पीजी 3rd सेमेस्टर सत्र 2023-25 का रिजल्ट जारी, Direct लिंक से करे डाउनलोड
पीजी थर्ड सेमेस्टर के एक छात्रा को 100 में 257 अंक दे दिये गये:
आपको बता दें कि RDS College, Muzaffarpur में हिन्दी की एक छात्रा को 100 में 257 अंक दे दिये गये हैं। 30 नंबर के प्रैक्टिकल में छात्रा को 225 अंक आये हैं। इसके बाद भी छात्रा पास नहीं प्रमोटेड है। 100 से अधिक छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग हो गया है।
रिजल्ट मंगलवार की देर शाम जारी किया गया। 9000 छात्रों ने BRABU PG Third Semester की परीक्षा दी थी। लगभग 8000 छात्रों ने परीक्षा पास की है। हिन्दी और अंग्रेजी के छात्रों का कहना है कि उनके रिजल्ट में गड़बड़ी है। विज्ञान संकाय के छात्रों ने भी गड़बड़ी की शिकायत की है।
इसे भी पढ़े-बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां करे डाउनलोड।
बीआरएबीयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो. रामकुमार का कहना:
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. रामकुमार का कहना है कि जिन Department से Internal के अंक नहीं आये हैं, उन्हीं छात्रों के Result Pending हुए हैं। छात्रा को 100 में 257 अंक कैसे आ गये, इसकी जांच करायी जायेगी। हम यह कोशिश कर रहे हैं कि अगली बार से किसी छात्र का रिजल्ट पेंडिंग नहीं हो।
रिजल्ट आने के बाद परेशान रहे छात्र BRABU PG 3rd Semester Result 2025 आने के बाद से छात्र परेशान हैं। छात्रों ने कहा कि विवि और कॉलेज की गलती से उनका रिजल्ट फंस गया है। अब इसे ठीक कराने के लिए उन्हें BRA Bihar University, Muzaffarpur के चक्कर लगाने पड़ेंगे।
इसे भी पढ़े-आज से वोकेशनल कोर्स में एडमिशन, यहां देखे पूरा प्रॉसेस एवं कॉलेज एलॉटमेंट लेटर डाउनलोड
To Get Latest Updates बिहार की सभी बड़ी सरकारी नौकरी और योजना की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें!
|