BRABU MBA Admission 2024: MBA कोर्स की नामांकन प्रकिया जल्द, इस दिन होगा विभाग का उद्घाटन… 

Aryan
By
Aryan
Editor & Owner
- Editor & Owner
4 Min Read

 

BRABU MBA Admission Date 2024: बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University – BRABU) के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के भवन में मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया अगले महीने होगी.

05 September 2024 को विभाग की स्थापना को लेकर तैयारियां जोरों पर है. विभाग के लिए प्रस्तावित भवन में ही स्नातक की कॉपी जांच चल रही थी. इस कारण विभाग की शुरुआत अबतक नहीं हो सकी.

 

BRA Bihar University |जॉब कैम्प| रोज़गार समाचार |परीक्षा |रिजल्ट समेत अन्य जानकारी के लिए फॉलो करे

 Teligram Channel Click Here 
WhatsApp Channel Click Here 
WhatsApp Group Click Here 
Facebook Page Follow Click

 

 

BRABU MBA Admission: 05 सितंबर को विभाग का उद्घाटन:

Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University की ओर से बताया गया है कि 05 सितंबर 2024 को विभाग का उद्घाटन हो सकता है. इस दिशा में तैयारी चल रही है. MBA Department का अपना बैंक खाता खुल गया है, लेकिन उसमें फंड नहीं है. ऐसे में विभाग के लिए बिहार विश्विद्यालय से सीड मनी की मांग की गयी है.

विभाग के संचालन के लिए कुल 13 कमरों की जरूरत थी. इसमें से 11 कमरे उपलब्ध हैं. स्टाफ रूम और कार्यालय आदि का सेटअप तैयार किया जा रहा है. बल्ब, पंखे, क्लासरूम में बोर्ड समेत अन्य जरूरी सामग्री को व्यवस्थित करने की प्रक्रिया चल रही है

 

इसे भी पढ़े-बिहार डीएलएड खाली सीटों पर स्पॉट एडमिशन की तिथि जारी, यहां देखे प्रोसेस

 

 

BRABU MBA Total Seat 2024: एमबीए में 120 सीटों पर नामांकन की स्वीकृति:

बताया गया कि तृतीय तल पर एमबीए विभाग स्थापित (MBA Department Established) होगा. ऐसे में वहां आने-जाने के लिए लिफ्ट भी लगाया जाएगा. इसको लेकर भी तैयारी चल रही है. 

बता दें कि अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने विश्वविद्यालय में सत्र 2024-26 के लिए एमबीए कोर्स शुरू करने की स्वीकृति प्रदान की थी. परिषद ने 120 सीटों पर नामांकन की स्वीकृति दी

 

BRABU MBA Syllabus: अंतिम चरण में सिलेबस निर्माण का कार्य

BRA Bihar University की ओर से बताया गया कि दो वर्षीय MBA पाठ्यक्रम के संचालन को लेकर परिषद से मान्यता प्राप्त कई अन्य संस्थानों के सिलेबस का अध्ययन किया गया है. इसी आधार पर यहां का सिलेबस तैयार किया जा रहा है. इसके लिए गठित कमेटी सिलेबस को अंतिम रूप देने में लगी है.

 

Read More स्नातक पहले सेमेस्टर के छात्रों के लिए चलेगा कैप्सूल कोर्स… 

बिहार विश्विद्यालय के कुलपति ने क्या कहा:

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति ने पिछले महीने प्रेस वार्ता कर बताया था कि कोर्स को मान्यता मिली है. ऐसे में शीघ्र मैनेजमेंट विभाग की स्थापना की जाएगी. बता दें कि विश्वविद्यालय के काॅमर्स विभाग में पूर्व से MBA कोर्स का Self Finance Mode में संचालन हो रहा है. 

मैनेजमेंट विभाग में एमबीए कोर्स शुरू होने के बाद कॉमर्स में सेल्फ फाइनेंस मोड में अगले सत्र से इस कोर्स का संचालन बंद हो जाएगा. यहां संचालित होने वाले एमबीए कोर्स की फी कम होगी

 

 

Share This Article
Leave a Comment
error: Content is protected !!