BRABU P.H.D. Admission Online Apply Date 2025: बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University – BRABU) में पीएचडी का सत्र नियमित करने के लिए एक साथ दो सत्र की एडमिशन प्रक्रिया पूरा करने की योजना है। बीआरएबीयू पैट 2023 (BRABU PHD Admission 2023) और बीआरएबीयू पैट 2024 (BRABU PHD Admission 2024) को एक साथ मर्ज कर पीएचडी प्रवेश परीक्षा (BRABU PAT Entrance Exam) कराई जाएगी।
BRABU NEWS डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
- स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं की खाते में 25k एवं 50k राशि आना शुरू, इस लिंक से करे चेक
- बिहार स्टेट वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन में निकाली बम्पर भर्ती, 12वीं से ग्रेजुएट्स पास तक करे अप्लाई
- स्नातक सत्र 2025-29 में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन तिथि बढ़ी, चेक करे लास्ट डेट
- बिहार में 12वीं पास प्रयोगशाला सहायक के पदों पर बम्पर भर्ती, यहां से करें आवेदन
बीआरएबीयू पीएचडी दो सत्र की एक साथ होगा एडमिशन प्रक्रिया:
आपको बता दें कि BRABU PAT Admission 2023 और BRABU PAT Admission 2024 को एक साथ मर्ज कर पीएचडी प्रवेश परीक्षा (BRABU PAT Entrance Exam 2023 & BRABU PAT Entrance Exam 2024) कराई जाएगी। जून 2025 महीने में परीक्षा होने की संभावना है।
बता दे कि पैट 2023 के लिए पिछले साल ही आवेदन हुआ था, लेकिन अब तक परीक्षा नहीं हो सकी है। अब दोनों सत्र की परीक्षा एक साथ कराकर रिक्त सीटों के अनुसार रिजल्ट जारी करने का प्रस्ताव तैयार किया है।
इसे भी पढ़े-वोकेशनल कोर्स में एडमिशन के लिए कल से ऑनलाइन आवेदन, इस दिन प्रवेश परीक्षा एवं एडमिशन प्रक्रिया
कुलपति से सहमति के बाद आवेदन के लिए ऑनलाइन पोर्टल
आपको बता दें कि बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति माननीय कुलपति प्रो॰ दिनेश चन्द्र राय (Prof. Dinesh Chandra Rai, Hon’ble Vice Chancellor, BRA Bihar University) से सहमति के बाद आवेदन के लिए ऑनलाइन पोर्टल खुलेगा।शोध की गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसके बाद भी सत्र बेपटरी है।
बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर का परीक्षा विभाग समय पर परीक्षा और रिजल्ट देने में विफल साबित हो रहा है। हालात यह कि समय पर परीक्षा और रिजल्ट नहीं होने से सत्र बेपटरी हो रहा है।
पैट 2022 के शोधार्थियों के शोध प्रस्ताव पीजीआरसी से स्वीकृत कराए जा रहे हैं। पिछले साल ही पैट 2023 के लिए आवेदन लिया गया, लेकिन अब तक परीक्षा नहीं हो सकी
To Get Latest Updates बिहार की सभी बड़ी सरकारी नौकरी और योजना की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें!
|