BRABU LLB & Pre Law Registration 2024-25: बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University – BRABU) में एलएलबी व प्री-लॉ सत्र 2024-25 के छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन शुल्क 08 अप्रैल 2025 से शुरू हो गया है
- एलएलएम प्रथम सेमेस्टर सत्र 2023-25 की परीक्षा 21 अप्रैल से होगी शुरू, शेड्यूल जारी
- पीजी तृतीय सेमेस्टर सत्र 2023-25 परीक्षा प्रोग्राम जारी, 21 अप्रैल से परीक्षा
- बीआरएबीयू में बीएड परीक्षा की तिथि में बदलाव की मांग, जाने क्या है वजह
- पीजी एडमिशन में सीट बढ़ाने की हो रही तैयारी, यहां देखे अपडेट
- बीयूएमएस सप्लीमेंट्री परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी, ये रहा लास्ट डेट
19 अप्रैल तक होगा एलएलबी व प्री-लॉ की रजिस्ट्रेशन:
बीआरएबीयू की ओर से रजिस्ट्रेशन शुल्क को लेकर तिथि तय कर दी गयी है. कॉलेज 19 अप्रैल 2025 तक आरटीजीएस या नेफ्ट से विवि के पंजीयन को लेकर खाते में राशि उपलब्ध करा सकेंगे. परीक्षा नियंत्रक डॉ जारी किये निर्देश सुबालाल पासवान ने बताया कि पंजीयन शुल्क जमा करने का निर्देश जारी कर दिया गया है.
350 रुपये लगेगा एलएलबी व प्री-लॉ रजिस्ट्रेशन शुल्क
आपको बता दें कि सत्र 2024-25 में लॉ व प्री लॉ कोर्स में नामांकन कराने वाले छात्र-छात्राओं के लिए यह शुल्क जमा करना है. इसके लिए प्रति छात्र पंजीयन शुल्क 200 रुपये व प्रवजन शुल्क 150 रुपये जमा कराना होगा.
इसको लेकर परीक्षा नियंत्रक ने सभी लॉ कॉलेज के प्राचार्यों को निर्देश दिये हैं. 21 अप्रैल 2025 तक UMIS Office में फीस जमा होने की सत्यापित कॉपी के साथ छात्रों की सूची एक्सेल में पेन ड्राइव में देनी है.
BRABU LLB & Pre Law Registration Notice 2024-25: Click Here