BRABU PG 4th Semester Exam Schedule 2022-24: बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University – BRABU) की ओर से पीजी सत्र 2022-24 के फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। (BRABU PG 4th Semester Exam Schedule)
BRA Bihar University |जॉब कैम्प| रोज़गार समाचार |परीक्षा |रिजल्ट समेत अन्य जानकारी के लिए फॉलो करे
Telegram Channel | Click Here |
WhatsApp Channel | Click Here |
WhatsApp Group | Click Here |
Facebook Page | Click Here |
17 दिसम्बर से 16 जनवरी तक होगी पीजी 4th सेमेस्टर की परीक्षा:
बता दे कि जारी शेड्यूल के अनुसार पीजी 4th सेमेस्टर का परीक्षा 17 दिसम्बर 2024 से शुरू होगी जो 16 जनवरी 2024 तक दो पाली में संचालित होगी। इसके लिए Directorate of Distance Education, B.R.A. Bihar University, Muzaffarpur को परीक्षा सेंटर (Exam Centre) बनाया गया है। (Bihar University PG Exam Schedule)
इसे भी पढ़े-आज से स्नातक पार्ट-1 स्पेशल प्रैक्टिकल परीक्षा, यहां से सेंटर करे डाउनलोड
20 से 23 दिसम्बर तक प्रैक्टिकल व वाइवा की परीक्षा:
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय यानी BRABU की ओर से पीजी सत्र 2022-24 फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। बता दे कि पीजी 4th सेमेस्टर के प्रैक्टिकल व वाइवा 20 December 2024 से 23 December 2024 तक लिया जाएगा। विश्वविद्यालय के सबंधित विषयों के विभाग में होगा
परीक्षा को लेकर विषयों को 6 भाग में बांटा गया:
Group “A”- Commerce, Botany, Psychology, Maithili
Group”B”- Political Science, English, Chemistry, Philosophy
Group “C” – Zoology, Home Science, AIH&C, Urdu, Physics
Group “D”– History, Persian, Electronics
Group”E”- Bengali, Economics, Geography, Music
Group “F”– Sociology, Sanskrit, Hindi, Mathematics
दो पालियों में पीजी 4th सेमेस्टर का परीक्षा:
बता दे बिहार यूनिवर्सिटी के परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार पीजी सत्र 2022-24 फोर्थ सेमेस्टर का परीक्षा दो पाली में होगी पहली पाली में Group- A, C, E का परीक्षा होगी, वही दूसरी पाली Group- B, D, F का परीक्षा होगी बता दे कि पहली पाली सुबह 09:00 से दोपहर 12:00 बजे तक होगी और दूसरी पाली दोपहर 01:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक होगी।
परीक्षा से एक सप्ताह पहले जारी होगा एडमिट कार्ड:
पीजी 4th सेमेस्टर परीक्षा के लिए BRA Bihar University के परीक्षा भवन को केंद्र बनाया गया है. इस परीक्षा में 11000 से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल होंगे.परीक्षा को लेकर एडमिट कार्ड एक सप्ताह पहले जारी कर दिया जाएगा