Bihar Job Camp 2024 : 12वीं पास युवाओं के लिए 21 नवंबर को यहां लगेगा जॉब कैम्प, निजी कंपनियों के कुल 1500 पदों पर होगी भर्ती

Aryan
By
Aryan
Editor & Owner
- Editor & Owner
3 Min Read

 

Bihar Job Camp 2024: जिला नियोजनालय वैशाली हाजीपुर की ओर से एक दिवसीय जॉब कैम्प-सह-व्यवसायिक मार्गदशन कैम्प का आयोजन 21 नवम्बर 2024 को किया जा रहा है. जॉब सह व्यवसायिक मार्गदर्शन कैंप का आयोजन हाज़ीपुर दिग्घी स्थित एसएमएस इण्टर विद्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा. कैंप सुबह 11.00 बजे से आयोजित किया जाएगा. 

कैम्प में निजी क्षेत्र की कम्पनी अभ्यर्थियों के योग्यतानुसार कैम्पस चयन करेगी. जिसमें 12वीं, स्नातक और उससे ऊपर के 18 से 30 वर्ष उम्र के अभ्यर्थियों के योग्यतानुसार कैम्पस चयन किया जाएगा.

 

BRA Bihar University |जॉब कैम्प| रोज़गार समाचार |परीक्षा |रिजल्ट समेत अन्य जानकारी के लिए फॉलो करे

Telegram Channel Click Here 
WhatsApp Channel Click Here 
WhatsApp Group Click Here 

 

 

1500 पदों पर होगी भर्ती:

नियोजकों से प्राप्त कुल संभावित 1500 रिक्तियाँ के लिए सफल महिला पुरुष अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. मैट्रिक, इंटर, स्नातक, आउटीआई और इससे ऊपर योग्यता रखने अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. 

कैम्प में भाग लेने वाले दो प्रतियों में बायोडाटा, फोटो, शैक्षणिक-तकनीकी योग्यता, अनुभव आदि से संबंधित प्रमाण पत्रों के साथ बिहार के किसी नियोजनालय में सभी मूल प्रमाण-पत्र की छायाप्रति के साथ कैंप में शामिल हो सकते हैं.

 

आवश्यक है रजिस्ट्रेशन 

अभ्यर्थियों का निबंधन बिहार के किसी भी जिला नियोजनालय के कार्यालय में होना आवश्यक है. वैसे अभ्यर्थी जिनका निबंधन अभी तक नहीं हुआ है, वे जिला नियोजनालय या निबंधन जिला परामर्श केन्द्र हाज़ीपुर डीआरसीसी कार्यालय वैशाली से निबंधन करवा सकते हैं.

उन्होंने बताया कि नियोजक निजी क्षेत्र के हैं. अतः नियोजन की शर्तों के अनुपालन की पूरी जवाबदेही नियोजक की ही होगी. जिला नियोजनालय केवल सहायक की भूमिका में है. जिला नियोजन पदाधिकारी प्रणव प्रतीक ने बताया कि कैंप में शामिल होने वाले अभ्यर्थी समय पर पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. 

 

रोजगार मेला में यह कंपनी होगी शामिल:

गोदरेज एग्रोवेट, हाजीपुर,ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड हाज़ीपुर, अनमोल इन. फिलिप कार्ड, चंदामामा ऑटोमोबाइल, रिसव ऑटोमोबाइल, एएफपी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी प्राइवेट खाद्य उद्योग,एसआईएस सुरक्षा गार्ड, उत्कर्ष फाइनैंश, ज़ोमैटो लिमिटेड, शिवशक्ति एग्रीटेक लिमिटेड, 

आरएसजी सेल्स एंड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, नव भारत फर्टीलाइजर, क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण लिमिटेड, वॉकरू इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड, क्वेस कॉर्प लिमिटेड, शिल्पन स्टील कास्ट प्राइवेट लिमिटेड गुजरात, सान्वी ग्रीन टेक प्राइवेट बिहार, रांची, स्किल्ज़डेस्क प्राइवेट लिमिटेड, गीगा कोरसोल,

 नेहा इंटरप्राइजेज, निमसन हर्बल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड यूपी/बिहार, गुडविल इंडिया मैनेजमेंट ग्रुप ऑफ कंपनी यूपी-बिहार, बीएफएसआई विनिर्माण-शिक्षा, बज़वर्क प्राइवेट लिमिटेड, प्रेरणा ग्रुप टेक्नोकल हरियाणा, सीएआइटी एडुसिस प्राइवेट लिमिटेड पुणे, फ्यूज़न फाइनेंस लिमिटेड, 

नोशन इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड, श्री साई राजेश्वरी शिक्षा समाज एफ एंड बी आंध्र प्रदेशमनाशा फाउंडेशन, हिपहॉप मीडिया हाउस प्राइवेट लिमिटेड, बीडी कॉलेज हाजीपुर की कंपनी जॉब कैम्प के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन करेगी.

 

 

Share This Article
Leave a Comment
error: Content is protected !!