SPMCIL Deputy Manager Requrment 2024: भारत सरकार की बड़ी कंपनी सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मीटिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (SPMCIL) में विभिन्न विभागों में डिप्टी मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर पदों पर नौकरी निकाली है इच्छुक और योग्य कैंडिडेट को SPMCIL के ऑफिशियल वेबसाइट spmcil.com पर जाकर 24 नवंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
BRA Bihar University |जॉब कैम्प| रोज़गार समाचार |परीक्षा |रिजल्ट समेत अन्य जानकारी के लिए फॉलो करे
Telegram Channel | Click Here |
WhatsApp Group | Click Here |
SPMCIL Deputy Manager Vacancy 2024: वैकेंसी डिटेल्स
पद का नाम | वैकेंसी |
डिप्टी मैनेजर (IT) एप्लिकेशन डेवलेपर | 02 |
डिप्टी मैनेजर (IT) सायबर सिक्योरिटी | 01 |
डिप्टी मैनेजर (IT) ओपन सोर्स एप्लिकेशन डेवलपर | 01 |
असिस्टेंट मैनेजर (F&A) | 10 |
असिस्टेटं मैनेजर (HR) | 06 |
असिस्टेंट मैनेजर (मेटेरियल मैनेजमेंट) | 01 |
असिस्टेंट मैनेजर (IT) | 01 |
असिस्टेंट मैनेजर (लीगल) | 01 |
SPMCIL Deputy Manager Eligibility: शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बीई/बीटेक/एमबीए/पर्सनल मैनेजमेंट/ आईआर/एमएसडब्ल्यू/मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, पल्प एंड पेपर टेक्नोलॉजी/इलेक्ट्रोनिक्स/प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी में इंजीनियरिंग / लॉ में डिग्री होनी आवश्यक है।
New Govt Jobs 2024: एज लिमिट
उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 30/35 वर्ष निर्धारित की गई है। उम्र की गणना 24 नवंबर 2024 के आधार पर की जाएगी। हालांकि ऊपरी उम्र में आरक्षित वर्गों के लिए छूट का प्रावधान भी किया गया है।
SPMCIL Deputy Manager Salay: सैलरी चयनित
अभ्यर्थियों को पदानुसार 40,000-1,60,000/- प्रति माह वेतन दिया जाएगा। SPMCIL Deputy Manager Selection Process: चयन प्रक्रिया नोट प्रिंटिंग कंपनी की इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। एग्जाम की वेटेज 75% और इंटरव्यू की 25% रहेगी।
SPMCIL Deputy Manager Fees: आवेदन शुल्क
आवेदन के दौरान General/OBC/EWS Category के अभ्यर्थियों को 600/- रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं SC, ST/PWD अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 200/- रुपये निर्धारित किया गया है।
Apply Online | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Latest Update | Click Here |