Railway Apprentice Recruitment 2025: रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने ईस्टर्न रेलवे में 3000 से अधिक अप्रेंटिस की वैकेंसी, इस दिन से आवदेन

Aryan
By
Aryan
Editor & Owner
- Editor & Owner
2 Min Read

Railway RRC ER Apprentice Recruitment 2025: रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) ने ईस्टर्न रेलवे की यूनिटों के लिए 3000 से अधिक अप्रेंटिस की वैकेंसी निकाली हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार RRC की आधिकारिक वेबसाइट rrcer.org पर जाकर 14 अगस्त से 13 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं 

 

 

   इसे भी पढ़े-बिहार की वोटर लिस्ट का पहला ड्राफ्ट जारी, कहीं कट तो नहीं गया आपका नाम? ऐसे करें तुरंत चेक

 

Railway Vacancy 2025: महत्तवपूर्ण तिथियां 

आवेदन शुरू होने की तिथि14 अगस्त 2025
आवेदन की अंतिम तिथि13 सितंबर 2025 

 

Railway Apprentice Vacancy 2025: शैक्षिक योग्यता

डिवीजनअप्रेंटिस वैकेंसी
हावड़ा659
लिलुआ612
सियालदह440
कंचनजंगा187
मालदा138
आसनसोल412
जदमालपुर667
कुल3115

 

इसे भी पढ़े-पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2023 व 2024 विषयवार रिक्त सीटों की सूची जारी, जाने कब होगी परीक्षा?

 

Railway Apprentice Eligibility: शैक्षिक योग्यता

उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास या या इसके समकक्ष परीक्षा में न्यूनतम 50% अंकों के साथ पास होना चाहिए। साथ ही NCVT/SCVT से से प्रमाणित संबंधित ट्रेड में सर्टिफिकेट होना भी जरूरी है

 

ITI Jobs in Railway: एज लिमिट

उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 15 वर्ष और अधिकतम उम्र 24 वर्ष होनी चाहिए।

Railway AGE LIMIT:एज लिमिट

न्यूनतम उम्र 15 वर्ष
अधिकतम उम्र24 वर्ष

Railway Vacancy 2025: चयन प्रक्रिया 

शॉर्टलिंस्टिंग पर मेरिट बेस और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन से होगा। यानी किसी तरह की लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी।

 

इसे भी पढ़े-बिहार की वोटर लिस्ट का पहला ड्राफ्ट जारी, कहीं कट तो नहीं गया आपका नाम? ऐसे करें तुरंत चेक

 

Railway Vacancy 2025: आवेदन शुल्क

सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि SC/ST/PH और महिलाओं के लिए आवेदन निःशुल्क है।

फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई: 14 अगस्त को लिंक ऐक्टिव होगा
नोटिफिकेशन यहाँ डाउनलोड करे
Official वेबसाइट:

फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई:14 अगस्त को लिंक ऐक्टिव होगा
नोटिफिकेशन यहाँ डाउनलोड करेCLICK HERE
Official वेबसाइट:CLICK HERE

 

 

 

Share This Article
Leave a Comment
error: Content is protected !!