Muzaffarpur: बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत बांद्रा प्रखंड के गौरव चंदन कुमार को मुरौल युवा विकास मंच द्वारा सम्मानित किया गया। मुरौल युवा विकास मंच के संस्थापक सुनील चौधरी ने इनके प्रयास की सराहना की। विदित हो कि पब्लिक लाइव नॉउ न्यूज़ प्लेटफॉर्म को संचालित कर रिपोर्टर चंदन गरीब की आवाज़ को वंचितों की आवाज़ को नियमित रूप से बुलंद करने का कार्य बरसों से करते आ रहे हैं। आर्थिक झंझावात व अनेक संघर्ष सहन करने के बावजूद भी चंदन नियमित रूप से संघर्षरत हैं समाज के उत्थान हेतु।




