IBPS Clerk Recruitment 2025: आईबीपीएस ने निकाली क्लर्क 10277 पदों पर बंपर भर्ती, जानिए आवेदन प्रक्रिया, योग्यता और एग्जाम पैटर्न

Aryan
By
Aryan
Editor & Owner
- Editor & Owner
4 Min Read

 

IBPS Clerk Vacancy 2025: अगर आप बैंक में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। IBPS (Institute of Banking Personnel Selection) ने क्लर्क के 10277 खाली पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। आवेदन की प्रक्रिया 1 अगस्त 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक अभ्यर्थी 21 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 

IBPS Clerk Vacancy 2025: महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • आवेदन शुरू: 1 अगस्त 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 21 अगस्त 2025
  • फॉर्म करेक्शन की अंतिम तिथि: 21 अगस्त 2025

 

 

IBPS Clerk Vacancy 2025: पद विवरण

  • कुल पद: 10277
  • पद का नाम: क्लर्क (CRP Clerk-XV)

IBPS Clerk Vacancy 2025: शैक्षिक योग्यता

  • किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक
  • आयु सीमा: 20 से 28 वर्ष
  • SC/ST वर्ग को 5 वर्ष एवं OBC को 3 वर्ष की छूट

 

IBPS Clerk Vacancy 2025: एप्लीकेशन फीस

  • सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: ₹850
  • SC/ST/PwD: ₹175

 

इसे भी पढ़े-बिहार कृषि विभाग फील्ड असिस्टेंट पद के लिए एडमिट कार्ड जारी, यहाँ करें डाउनलोड

 

 

IBPS Clerk Vacancy 2025: वेतनमान (Salary)

₹24,050 से शुरू होकर ₹64,480 तक + भत्ते

 

IBPS Clerk Vacancy 2025: चयन प्रक्रिया

  • प्रीलिम्स परीक्षा (100 प्रश्न – 60 मिनट)
  • मुख्य परीक्षा (190 प्रश्न – 160 मिनट)
  • प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग
  • फाइनल मेरिट केवल मेन्स एग्जाम के अंक के आधार पर बनेगी

 

इसे भी पढ़े-बीआरएबीयू दीक्षांत समारोह के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, यहाँ से देखे अपना नाम एवं करे अप्लाई

 

IBPS Clerk Vacancy 2025: एग्जाम पैटर्न

Prelims

  • English Language – 30 प्रश्न (30 अंक)
  • Numerical Ability – 35 प्रश्न (35 अंक)
  • Reasoning Ability – 35 प्रश्न (35 अंक)

Mains

  • General/Financial Awareness – 50 प्रश्न (50 अंक)
  • General English – 40 प्रश्न (40 अंक)
  • Reasoning & Computer Aptitude – 50 प्रश्न (60 अंक)
  • Quantitative Aptitude – 50 प्रश्न (50 अंक)

 

इसे भी पढ़े-बिहार जीविका में 12वीं, स्नातक पास 2700+ पदों पर निकली बंपर भर्ती, यहाँ करे अप्लाई

 

IBPS Clerk Vacancy 2025: कैसे करें आवेदन?

  1. www.ibps.in या ibpsonline.ibps.in पर जाएं।
  2. ‘Click here to apply online for CRP Clerks-XV’ लिंक पर क्लिक करें।
  3. ‘Click here for new registration’ पर क्लिक करें।
  4. सभी जरूरी जानकारी भरें और डॉक्युमेंट्स अपलोड करें।
  5. फीस जमा करके फॉर्म सबमिट करें।

नोट: एक ही राज्य के लिए आवेदन करें, लेकिन परीक्षा केंद्र किसी अन्य राज्य में दिया जा सकता है।

 

ऑनलाइन आवेदन लिंकयहाँ क्लिक करें
अधिसूचना (PDF) डाउनलोड करेंयहाँ क्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in
Share This Article
Leave a Comment
error: Content is protected !!