मुजफ्फरपुर-बिहार-बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत एक सामान्य गांव सिमरा में विगत 10 बरसों से गुरु दीक्षा परिवार शिक्षा का दीपक प्रज्ज्वलित कर रहा है सीमित संसाधनों के बीच भी। इसी कड़ी में २४ जनवरी २०२६ को गुरु दीक्षा परिवार द्वारा सम्मान समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में रामायण के विविध पात्र का स्वरूप बालरुप में तैयार किया, विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रस्तुति दी। विभिन्न भारतीय पर्वों की झांकी भी पेश की गई। विद्यार्थियों ने भाषण, गीत-संगीत कला में अपनी विशेष प्रस्तुति प्रस्तुत की। तकरीबन 80 विद्यार्थियों को विविध प्रतिभा के लिए प्रशस्ति पत्र व मेडल से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम आयोजक नवीन मिश्र व गुरु दीक्षा परिवार कोचिंग संचालक कुमार संदीप ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। संदीप ने कहा कि विद्यार्थियों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करना मेरे लिए ईश्वर की सेवा करने के समान है।




