Muzaffarpur News: डुमरांव/बक्सर-शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों के सम्मान में विकास फैमिली क्लब, डुमरांव (बक्सर) की ओर से एकदिवसीय सेमिनार सह सह-शाहाबाद शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह गरिमामयी कार्यक्रम 28 दिसंबर 2025 को प्रातः 11 बजे प्रशिक्षण विद्यालय के समीप स्थित गेस्ट हाउस सभागार में आयोजित हुआ। समारोह में राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षकों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया।
इस अवसर पर विज्ञान शिक्षक एवं राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित धीरज सिंह को भी उनके उल्लेखनीय शैक्षिक योगदान के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों के नवाचार, समर्पण और शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को सम्मान देना रहा। आयोजकों ने कहा कि ऐसे आयोजन शिक्षकों का मनोबल बढ़ाते हैं और समाज में शिक्षा के महत्व को सुदृढ़ करते हैं। समारोह में बड़ी संख्या में शिक्षक, शिक्षाविद् एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।





