BTSC Work Inspector Job 2025: बिहार BTSC ने वर्क इंस्पेक्टर की 10वीं + ITI पास के लिए 1114 पदों पर बहाली, जल्दी करे अप्लाई

Aryan
By
Aryan
Editor & Owner
- Editor & Owner
10 Min Read

 

BTSC Work Inspector Job 2025: Eligibility & Selection Process: बिहार के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। बिहार तकनीकी सेवा आयोग (Bihar Technical Service Commission – BTSC) ने वर्क इंस्पेक्टर (Work Inspector) के 1114 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना (Notification) जारी कर दी है। इस भर्ती की सबसे खास बात यह है कि इसमें 10वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यह भर्ती Golden Opportunity मानी जा रही है। इच्छुक अभ्यर्थी btsc.bihar.gov.in पर जाकर Online Application कर सकते हैं।

 

 

Overview – BTSC कार्य निरीक्षक भर्ती 2025

 

विवरणजानकारी
आयोग का नामबिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC)
विज्ञापन संख्या25/2025
पद का नामकार्य निरीक्षक (Work Inspector)
विभागलोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, बिहार
कुल पद1114
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
न्यूनतम योग्यता10वीं पास + ITI
आयु सीमा18–42 वर्ष (वर्ग अनुसार)
चयन प्रक्रियाCBT परीक्षा, मेरिट लिस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
वेतनमान7वां वेतन आयोग, लेवल-2
आधिकारिक वेबसाइटbtsc.bihar.gov.in

 

महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)

ऑनलाइन आवेदन की तिथियाँ एवं अन्य मुख्य डेडलाइन नीचे दी गई हैं:

BTSC कार्य निरीक्षक भर्ती 2025 – समय सारणी
घटनातिथि
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ05.12.2025
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि05.01.2025
दस्तावेज़ अपलोड करने की अंतिम तिथि05.01.2025 तक (आवेदन के साथ)
लिखित परीक्षा (CBT) की तिथिआयोग द्वारा बाद में वेबसाइट पर सूचित

 

 

रिक्तियों का विवरण (Vacancy Details)

 

लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के अंतर्गत कार्य निरीक्षक के कुल 1114 पद स्वीकृत हैं। आरक्षण बिहार सरकार के प्रचलित नियमों के अनुसार श्रेणीवार देय होगा तथा बिहार राज्य की मूल निवासी महिलाओं के लिए 35% क्षैतिज आरक्षण लागू है।

श्रेणीवार रिक्तियों का सार (कुल 1114 पद)
श्रेणीकुल पदजिसमें महिला (35% क्षैतिज)
अनुसूचित जाति (SC)444156
अनुसूचित जनजाति (ST)11140
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC)17963
पिछड़ा वर्ग (BC)133
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)20020
सामान्य (UR)13347
कुल1114379

इसके अतिरिक्त दिव्यांगजन (PwD) अभ्यर्थियों के लिए विज्ञापन में कुल 23 पद आरक्षित हैं, जिनमें VH (दृष्टि दिव्यांग), HH (श्रवण दिव्यांग), OH (दिव्यांग अंग), MH आदि श्रेणियाँ शामिल हैं।

 

 

 

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

 

कार्य निरीक्षक के पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता निम्न प्रकार से निर्धारित की गई है:

  • मान्यता प्राप्त बोर्ड / समकक्ष संस्था से मैट्रिक (10वीं) या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य।
  • राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) से निम्न में से किसी एक ट्रेड में उत्तीर्णता:
    • Draughtsman (Civil)
    • Surveyor
    • Plumber / Sanitary संबंधित ट्रेड
  • समकक्ष योग्यता रखने वाले संस्थान / पाठ्यक्रम को वही मान्यता मिलेगी जो विज्ञापन में वर्णित है एवं सरकार द्वारा स्वीकृत है।

 

आयु सीमा (Age Limit)

आयु की गणना 01.08.2025 के अनुसार की जाएगी।

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु सीमा:
    • सामान्य (पुरुष) – 37 वर्ष
    • सामान्य (महिला) – 40 वर्ष
    • पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष–महिला) – 40 वर्ष
    • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (पुरुष–महिला) – 42 वर्ष
  • कुछ विशेष श्रेणियों (जैसे दिव्यांगजन, सरकारी सेवक आदि) को सामान्य प्रशासन विभाग के संकल्पों के अनुसार अतिरिक्त आयु–छूट उपलब्ध है, जिसका विवरण विज्ञापन में अलग से दिया गया है।

 

आरक्षण एवं विशेष प्रावधान (Reservation & Special Provisions)

 

भर्ती प्रक्रिया में बिहार सरकार के प्रचलित आरक्षण नियम लागू होंगे। मुख्य बिंदु इस प्रकार हैं:

  • श्रेणीवार आरक्षण – SC, ST, EBC, BC, EWS, WBC (Mahila Backward Class) आदि के लिए।
  • बिहार राज्य के मूल निवासी महिला अभ्यर्थियों के लिए 35% क्षैतिज आरक्षण
  • दिव्यांगजन (PwD) के लिए अलग से आरक्षित पद तथा उनका विवरण – VH, HH, OH, MH श्रेणियाँ।
  • स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित, भूतपूर्व सैनिक (Ex-Servicemen) आदि के लिए भी प्रचलित नियमों के अनुसार आरक्षण का प्रावधान।
  • आरक्षण का लाभ केवल उन्हीं अभ्यर्थियों को मिलेगा जो सम्बंधित वैध प्रमाण–पत्र (जाति, मूल निवास, EWS, PwD, FF, ExSM आदि) ऑनलाइन आवेदन के साथ निर्धारित समय के भीतर अपलोड करेंगे।

 

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

 

कार्य निरीक्षक के पदों पर नियुक्ति पूरी तरह प्रतिस्पर्धात्मक लिखित परीक्षा (Computer Based Test – CBT) के आधार पर की जाएगी। चयन के चरण इस प्रकार हैं:

  1. लिखित प्रतियोगिता परीक्षा (CBT) – 100 अंक
  2. मेरिट सूची का निर्माण (Normalization सहित, यदि आवश्यकता होगी)
  3. दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)
  4. चिकित्सा परीक्षण (Medical Examination), यदि विभाग द्वारा आवश्यक माना जाए

 

 

परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern)

  • परीक्षा का प्रकार: Computer Based Test (CBT)
  • कुल प्रश्न: 100 (सभी वस्तुनिष्ठ, बहुविकल्पीय)
  • कुल अंक: 100
  • परीक्षा अवधि: 2 घंटे (120 मिनट)
  • प्रश्न–पत्र की भाषा: हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों

 

प्रश्नों का विषयवार वितरण (Tentative Distribution)

 

  • 20 प्रश्न – Draughtsman (Civil) से संबंधित
  • 20 प्रश्न – Surveyor से संबंधित
  • 20 प्रश्न – Plumber / Sanitary Trade से संबंधित
  • 20 प्रश्न – गणित (मैट्रिक स्तर – BSEB के अनुरूप)
  • 20 प्रश्न – सामान्य ज्ञान / सामान्य अध्ययन

 

नेगेटिव मार्किंग एवं क्वालीफाइंग मार्क्स

  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक देय होगा।
  • नेगेटिव मार्किंग: प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे।
  • न्यूनतम क्वालीफाइंग अंक (Government Rules अनुसार):
    • सामान्य वर्ग – 40%
    • पिछड़ा वर्ग – 36.5%
    • अत्यंत पिछड़ा वर्ग – 34%
    • SC / ST / सभी वर्ग की महिलाएँ / सभी वर्ग के दिव्यांग – 32%
  • उक्त न्यूनतम अंक प्राप्त न करने वाले अभ्यर्थी मेरिट के लिए पात्र नहीं माने जाएंगे।

 

 

आवेदन शुल्क (Application Fee)

 

विज्ञापन में उल्लिखित सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार के संकल्प के अनुसार कार्य निरीक्षक भर्ती 2025 के लिए परीक्षा शुल्क 100/- (एक सौ रुपये) निर्धारित है। श्रेणीवार विस्तृत शुल्क एवं छूट का विवरण ऑनलाइन आवेदन पोर्टल पर उपलब्ध रहेगा।

  • शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड से – Debit Card / Credit Card / Net Banking / UPI आदि।
  • ऑनलाइन भुगतान असफल होने की स्थिति में अभ्यर्थी को पुनः भुगतान की प्रक्रिया स्वयं सुनिश्चित करनी होगी, आयोग इसके लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

 

 

आवश्यक दस्तावेज़ (Documents Required)

  • मैट्रिक / समकक्ष परीक्षा उत्तीर्णता प्रमाण–पत्र एवं अंक–पत्र
  • ITI (Draughtsman Civil / Surveyor / Plumber) का प्रमाण–पत्र / Provisional Certificate
  • आरक्षण हेतु –
    • जाति प्रमाण–पत्र (SC/ST/EBC/BC/WBC)
    • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) प्रमाण–पत्र, यदि लागू हो
    • मूल निवासी / स्थायी निवास प्रमाण–पत्र (डोमिसाइल)
    • दिव्यांगजन प्रमाण–पत्र (PwD) – नियम 2017 के अनुरूप
    • स्वतंत्रता सेनानी / भूतपूर्व सैनिक के आश्रित होने का प्रमाण–पत्र, यदि दावा कर रहे हों
  • हाल में खींचा गया पासपोर्ट साइज फोटो तथा हस्ताक्षर (निर्धारित फॉर्मेट में)
  • मान्य मोबाइल नंबर एवं ई–मेल ID (सक्रिय स्थिति में)

महत्वपूर्ण: आवेदन–पत्र में अपलोड किए गए प्रमाण–पत्र ही आगे Document Verification में स्वीकार होंगे। बाद में नया या परिवर्तित प्रमाण–पत्र प्रस्तुत कर आरक्षण / आयु–छूट का दावा सामान्यतः स्वीकार नहीं किया जाएगा।

 

 

अन्य महत्वपूर्ण निर्देश (General Instructions)

  • ऑनलाइन आवेदन–पत्र में दी गई सभी प्रविष्टियाँ अभ्यर्थी के लिए बाध्यकारी होंगी; किसी भी प्रकार की त्रुटि के लिए अभ्यर्थी स्वयं जिम्मेदार होगा।
  • एक ही अभ्यर्थी द्वारा एक से अधिक आवेदन किए जाने पर आयोग ऐसे आवेदन निरस्त कर सकता है।
  • किसी भी प्रकार का अपूर्ण, अपठनीय या गलत दस्तावेज़ / जानकारी पाए जाने पर अभ्यर्थिता रद्द की जा सकती है।
  • कृतिम / जाली प्रमाण–पत्र के आधार पर नियुक्ति प्राप्त करने की स्थिति में अभ्यर्थी की सेवा समाप्त कर दी जाएगी तथा कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।
  • भर्ती संबंधी सभी नवीनतम सूचनाएँ केवल आयोग की वेबसाइट पर ही उपलब्ध होंगी; समाचार–पत्रों या अन्य माध्यमों में प्रकाशित जानकारी के आधार पर दावा स्वीकार नहीं होगा।

 

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया (How to Apply Online)

  1. सबसे पहले बिहार तकनीकी सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.btsc.bihar.gov.in पर जाएँ।
  2. होम पेज पर “Advertisement No. 25/2025 – कार्य निरीक्षक” संबंधी लिंक पर क्लिक करें।
  3. विज्ञापन को ध्यान से पढ़ें और यह सुनिश्चित करें कि आप सभी शर्तों को पूरा करते हैं।
  4. “Apply Online / Online Registration” लिंक पर क्लिक करके New Registration करें।
  5. रजिस्ट्रेशन के बाद प्राप्त यूज़र ID / Password से लॉगिन कर आवेदन–पत्र पूरी तरह भरें।
  6. मैट्रिक, ITI, जाति, मूल निवासी, EWS, PwD आदि आवश्यक प्रमाण–पत्रों की स्पष्ट स्कैन कॉपी अपलोड करें।
  7. परीक्षा शुल्क ऑनलाइन जमा करें और पेमेंट सफल होने का रसीद/प्रूफ सुरक्षित रखें।
  8. फाइनल सबमिट करने से पहले सभी प्रविष्टियाँ सावधानी से चेक कर लें, क्योंकि बाद में संशोधन की अनुमति नहीं होगी।
  9. आवेदन–पत्र का प्रिंटआउट भविष्य के लिए सुरक्षित रखें (Document Verification के समय काम आएगा)।

 

 

ऑफिशियल नोटिफिकेशन और वेबसाइट लिंक

ऑनलाइन आवेदन 
Registration 
Login 
विज्ञापन संख्या 25/2025 (PDF)क्लिक करें 
नोटिफिकेशन  क्लिक करें 
आधिकारिक वेबसाइटक्लिक करे 
Share This Article
Leave a Comment
error: Content is protected !!