BSSC CGL 4 Vacancy 2025: बिहार SSC स्नातक पास के लिए 1481 पदों पर बंपर बहाली, यहां देखें आवेदन प्रक्रिया, योग्यता और परीक्षा पैटर्न

Aryan
By
Aryan
Editor & Owner
- Editor & Owner
8 Min Read

BSSC CGL 4 Vacancy 2025: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने स्नातक स्तरीय पदों पर नियुक्ति के लिए चतुर्थ संयुक्त स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा 2025 का विज्ञापन (विज्ञापन संख्या – 05/2025) जारी कर दिया है। इस भर्ती के तहत विभिन्न विभागों/कार्यालयों में सहायक पदाधिकारी, योजना सहायक, कार्यालय सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड-C, अंकपाल जैसे पदों पर बहाली की जाएगी।

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 अगस्त 2025 से शुरू होकर 17 सितंबर 2025 तक चलेगी। इच्छुक अभ्यर्थी BSSC की आधिकारिक वेबसाइट https://bssc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

 

BSSC Graduate Level Bharti 2025 : Overviews

Post NameBSSC 4th  Combined Graduate Level Exam 2025
 Advertisement No.- 05/2025
Post Type Job Vacancy 
Vacancy Post Nameसहायक पदाधिकारी, योजना सहायक, कार्यालय सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड-C, अंकपाल जैसे पदों पर बहाली
Total Post 1481
Apply Mode  Online 
Official Websitebssc.bihar.gov.in

 

इसे भी पढ़े-आईबीपीएस ने निकाली क्लर्क 10277 पदों पर बंपर भर्ती, जानिए आवेदन प्रक्रिया, योग्यता और एग्जाम पैटर्न

 

Sarkari Naukri Bihar 2025: महत्वपूर्ण तिथियाँ 

आवदेन शुरू होने की तिथि 18 अगस्त 2025
परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 17 सितंबर 2025
आवेदन अंतिम की तिथि 19 सितंबर 2025

 

 

BSSC CGL Eligibility Criteria 2025: शैक्षणिक योग्यता

  • सहायक प्रशासन पदाधिकारी (Assistant Administration Officer):~ उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री होना चाहिए. 
  • योजना सहायक (Planning Assistant):~ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री की डिग्री होनी चाहिए 
  • कार्यालय सहायक (Office Assistant):~ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से गणित, अर्थशास्त्र (Mathematics, Economics) या सांख्यिकी (Statistics) में स्नातक डिग्री या
  • समकक्ष विषयों में स्नातक डिग्री स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड-C (Data Entry Operator Grade-C):~किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री + किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से PGDCA या BCA/B.Sc (IT) या समकक्ष।

तकनीकी योग्यता:

नोट: वित्त विभाग के पत्रांक–10110, दिनांक–10.11.2023 के आलोक में B.Tech. (Computer Science & Engineering), B.E. (CSE), B.Tech. (IT) की डिग्री वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं।

  • अंकपाल (अंकेक्षण निदेशालय, वित्त विभाग)(Ankpal (Directorate of Audit, Finance Department): गणित, अर्थशास्त्र, सांख्यिकी अथवा गणित से किसी एक विषय में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक।
  • अंकपाल (सहकारिता विभाग) (Ankpal (Co-operative Department): मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण स्नातक (गणित या वाणिज्य) में स्नातक डिग्री।

 

BSSC Graduate Level Bharti 2025: रिक्त पदों की संख्या

पद कानाम विभाग पदों की संख्या 
सहायक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (Assistant Block Education Officer) सामान्य प्रशासन विभाग, पटना1064
योजना सहायक (Planning Assistant) योजना एवं विकास विभाग88
कनीय सांख्यिकी सहायक (Junior Statistical Assistant) श्रम संसाधन विभाग05
डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड-C (Data Entry Operator Gred- C ) वित्त विभाग, पटना01
अंकेक्षक (Auditor) अंकेक्षण निदेशालय, वित्त विभाग125
अंकेक्षक, सहयोग समितियाँ (Auditors, Cooperation Committees) सामाजिक सहयोग विभाग, पटना198
कुल पद  1481

 

 

इसे भी पढ़े- मुजफ्फरपुर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती, जल्दी करे अप्लाई

 

Sarkari Naukri Bihar 2025: आरक्षण विवरण

केटेगरी  पदों की संख्या 
जनरल (General 825
अनुसूचित जाति (SC) 143 पद
अनुसूचित जनजाति (ST) 19 पद
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC)146 पद
पिछड़ा वर्ग (BC) 183 पद
पिछड़ा वर्ग महिला (BCW)16 पद
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)149 पद

 

BSSC CGL 2025 Age Limit: आयु सीमा 

  • न्यूनतम उम्र सीमा: 21 वर्ष (सभी कोटियों के लिए)।
  • अधिकतम उम्र सीमा अनारक्षित (पुरुष) :- 37 वर्ष
  • अधिकतम उम्र सीमा पिछड़ा वर्ग एवं अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (पुरुष एवं महिला) :- 40 वर्ष
  • अधिकतम उम्र सीमा अनारक्षित (महिला) :-40 वर्ष
  • अधिकतम उम्र सीमा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (पुरूष एवं महिला):-42 वर्ष

 

इसे भी पढ़े-बिहार SSC 10वीं पास के लिए कार्यालय परिचारी के 3727 पदों पर भर्ती, देखें योग्यता व आवेदन तिथि

 

BSSC Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया 

चयन- प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा

  • सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा होगी। इसमें सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

 प्रारंभिक परीक्षा का पैटर्न

  • प्रारंभिक परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न आएंगे। इसमें सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान व गणित एवं मानसिक क्षमता जांच के प्रश्न आएंगे।
  • मल्टीपल चॉइस प्रश्नों की कुल संख्या 150 होगी। 2 घंटा 15 मिनट का पेपर होगा। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक मिलेंगे। गलत उत्तर के लिए 1 अंक की कटौती होगी।

प्रीलिम्स परीक्षा में किताब ले जा सकेंगे

  • प्रीलिम्स परीक्षा किताब सहित ली जाएगी। अभ्यर्थी अपने साथ 3 पुस्तक यानी प्रत्येक सेक्शन के लिए एक ही पुस्तक ले जा सकेंगे सामान्य अध्ययन सेक्शन, गणित सेक्शन, सामान्य विज्ञान सेक्शन।
  • किताबों में NCERT/बिहार बोर्ड/ ICSE व अन्य बोर्ड के टेक्स्ट बुक ही मान्य होंगी। अन्य कोई गाइड या हाथ से लिखा कागज या इलेक्ट्ऱॉनिक डिवाइस नहीं ले जा सकेंगे।

 

       इसे भी पढ़े-पीएम इंटर्नशिप के लिए आवदेन की डेट नजदीक; हर महीने मिलेंगे 5000 रुपये, जल्द करें आवेदन

 

BSSC Combined Graduate Level Exam 2025: परीक्षा शुल्क 

Category Fees 
General /BC/ EBC (Male) 540 रूपये
SC/ST (बिहार के स्थायी निवासी के लिए)135 रुपये
 PWD (अनु० जाति / जनजाति के समान)135 रुपये
All Female (सिर्फ बिहार के स्थायी निवासी के लिए)-135 रुपये
बिहार राज्य के बाहर के सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों (Male /Female )540 रुपये

 

इसे भी पढ़े-बिहार जीविका में 12वीं, स्नातक पास 2700+ पदों पर निकली बंपर भर्ती, यहाँ करे अप्लाई

 

BSSC Combined Graduate Level Exam 2025: ऑनलाइन आवेदन पत्र में आवश्यक दस्तावेज़

  • योग्यता / आरक्षण / कार्यानुभव से संबंधित प्रमाण-पत्र / अंक-पत्र:
  • आधार कार्ड
  • मैट्रिक का अंक पत्र एवं मूल प्रमाण-पत्र
  • स्थायी निवास / आवासीय प्रमाण-पत्र
  • जाति प्रमाण-पत्र / क्रीमीलेयर रहित प्रमाण-पत्र / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का प्रमाण-पत्र
  • स्वतंत्रता सेनानी के पोता / पोती / नाती / नतिनी का प्रमाण-पत्र
  • दिव्यांगता संबंधित प्रमाण-पत्र
  • अधिसूचित उर्दू माध्यम में छूट हेतु सक्षम स्तर से निर्गत सरकारी सेवक का प्रमाण-पत्र / भूतपूर्व सैनिक / अंगीकृत सेविका या संविदा कर्मी का प्रामाणिक कार्य अनुभव प्रमाण-पत्र

 

अन्य मुख्य बिंदु:

कैटेगरी (Category) की प्रमाणिकता पूरी तरह आवश्यक है।

दिव्यांग अभ्यर्थी को कोडिंग-8 (आवश्यकता) अनुसार स्क्राइब (Scribe) चुनने का विकल्प देना होगा।

आवेदन के समय Live Photo (Webcam) से फोटो देना होगा।

सभी प्रमाण-पत्र वैध और अद्यतन होने चाहिए।

सभी अपलोड किए गए प्रमाण-पत्र ही मान्य होंगे।

 

 

How to Apply for BSSC CGL 4 Vacancy 2025: आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले BSSC की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाएं. 
  • दूसरे चरण में, ‘Apply Online’ लिंक पर क्लिक करें. 
  • तीसरे चरण में, Register करे और Login करें और आवेदन पत्र भरें. 
  • चौथे चरण में, आवश्यक Documents अपलोड करें. 
  • पाँचवें चरण में, आवेदन FEES का भुगतान करें. 
  • अंतिम चरण में, फॉर्म जमा करें और उसका प्रिंट आउट लें.
Online Apply  Link Active On 18 August 2025 
Notification  Click Here 
Official Website Click Here 
Telegram Channel Click Here 
WhatsApp Channel Click Here 
Share This Article
Leave a Comment
error: Content is protected !!