BRABU UG, PG Exam Session: बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University – BRABU) में सत्र फिर बेपटरी हो गया है। स्नातक से लेकर पीजी तक में पढ़ने वाले लाखों छात्रों की परीक्षाएं अटक गई हैं।
परीक्षा विभाग परीक्षा लेने में सुस्त हो गया है। अभी स्नातक की दो परीक्षाओं के फार्म भरे जाने थे, लेकिन परीक्षा विभाग ने अबतक इस बारे में कोई सूचना जारी नहीं की है।
BRA Bihar University |जॉब कैम्प| रोज़गार समाचार |परीक्षा |रिजल्ट समेत अन्य जानकारी के लिए फॉलो करे
Telegram Channel | Click Here |
WhatsApp Channel | Click Here |
WhatsApp Group | Click Here |
Facebook Page | Click Here |
नवंबर में स्नातक पहले सेमेस्टर की परीक्षा ले थी
स्नातक सत्र 2023-27 के तीसरे सेमेस्टर और सत्र 2024-28 के पहले सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया परीक्षा विभाग ने शुरू नहीं की है। राजभवन की तरफ से पिछले वर्ष जारी BRABU Academy Calendar के अनुसार नवंबर में स्नातक पहले सेमेस्टर की परीक्षा ले ली जानी है।
स्नातक के अलावा पीजी सत्र 2022-24 के सेमेस्टर चार का परीक्षा फार्म भराने की प्रक्रिया भी शुरू नहीं हुई है। इसका कारण है कि अभी इस सत्र के यानी BRABU PG 3rd Semester Result 2022-24 का रिजल्ट नहीं आया है।
इसे भी पढ़े-इस दिन जारी होगा स्नातक सेमेस्टर 3rd और 4th का सिलेबस
पिछले साल स्नातक की इंटरल परीक्षा 11 से 16 सितंबर के बीच का जारी किया था
राजभवन ने पिछले साल स्नातक की इंटरल परीक्षा का शेड्यूल भी 11 से 16 सितंबर के बीच का जारी किया था, लेकिन समय बीत जाने के बाद भी किसी कॉलेज में इंटरनल परीक्षा नहीं हुई।
इंटरनल परीक्षा पर कॉलेजों का कहना है कि परीक्षा विभाग से इंटरनल लेने के लिए कोई नोटिस नहीं आया। इसलिए परीक्षा नहीं ली गई।
इंटरनल परीक्षा कब होगी यह भी छात्रों को नहीं पता है। सितंबर के पहले हफ्ते में बीआरएबीयू में राजभवन से नये परीक्षा नियंत्रक की नियुक्ति की गई है।
परीक्षा कैलेंडर के अनुसार पार्ट थ्री का रिजल्ट 30 अक्टूबर को जारी करना था
बीआरएबीयू में BRABU TDC Part-3 Exam 2021-24 की कॉपियों की जांच भी शुरू नहीं हुई है। सूत्रों ने बताया कि पार्ट थ्री की कॉपियों की जांच शुरू नहीं होने से पीजी सत्र 2024-26 में इस साल Admission होना मुश्किल लग रहा है। समय पर कॉपियों की जांच शुरू नहीं कराने से पीजी का सत्र भी पटरी पर नहीं आएगा।
बीआरएबीयू प्रशासन पीजी के सत्र को पटरी पर लाने के लिए इस साल पीजी सत्र 2024-26 में एडमिशन कराना चाहता था। पीजी का सत्र बीआरअएबीयू में एक साल पीछे चल रहा है। परीक्षा कैलेंडर के अनुसार पार्ट थ्री का रिजल्ट 30 अक्टूबर 2024 को जारी करना है। स्नातक सत्र 2021-24 पार्ट 3 में लगभग पांच लाख कॉपियों की जांच होनी है।
इसे भी पढ़े-पैट 2022 का फाइनल रिजल्ट को लेकर आयी ये बड़ी अपडेट, रिजल्ट कब?
बीआरएबीयू के मीडिया सेल के प्रभारी व प्रॉक्टर प्रो. विनय शंकर राय ने बताया:
बीआरएबीयू के मीडिया सेल के प्रभारी व प्रॉक्टर प्रो. विनय शंकर राय ने बताया कि परीक्षा को लेकर वीसी ने गुरुवार को परीक्षा विभाग के साथ बैठक की। अधिकारी व कर्मचारी को निर्देश दिया गया है कि परीक्षा समय पर लें। स्नातक पार्ट थ्री कॉपी के मूल्यांकन में रिटायर शिक्षकों को लगाने पर विचार किया जा रहा है।