BRABU UG Admission Re-Online Apply 2025-29: स्नातक सत्र 2025-29 में एडमिशन के लिए नया आवेदन एवं Edit शुरू, यहाँ से करे अप्लाई एवं सब्जेक्ट चेंज

Aryan
By
Aryan
Editor & Owner
- Editor & Owner
7 Min Read

 

BRABU UG Admission Re-Online Apply 2025-29: बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University – BRABU) की ओर से स्नातक (यूजी) सत्र 2025-29 में एडमिशन के लिए आज यानी 29 जुलाई 2025 को एक बार फिर पोर्टल खोला गया है नए अभ्यर्थी इस सत्र में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। जो पहले आवेदन कर चुके हैं, वे आवेदन एडिट (Edit) कर सकेंगे। 

 

 

BRABU UG Admissions 2025 ~ Highlight

Post CategoryAdmission
Name Of The UniversityBabasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University, Muzaffarpur-BRABU 
Name Of The CourseUG CBCS (B.A, B.Sc & B.Com)
Course Duration4th Year
Course Session2025-29
Application Fees  600 रुपये 
Online Admission Portal StatusStart

 

Re-Online Apply & Edit Start Date 29 July 2025 
Online Apply Last Date 04 August 2025
Name Of The PostBRABU UG Admission 2025-29
3rd Merit List 06 August 2025
3rd Merit List Admission Date Available Soon
Spot Admission DateAugust 2025 
Admission Apply ModeOnline
Admission Mode Online & Offline both
Official Websitehttps://brabu.ac.in/

 

 

BRA Bihar University |जॉब कैम्प| रोज़गार समाचार |परीक्षा |रिजल्ट समेत अन्य जानकारी के लिए फॉलो करे

Telegram ChannelClick Here
WhatsApp ChannelClick Here
WhatsApp Group Click Here
Facebook Page Click Here
Twitter Page Click Here 
BRABU Official UpdateClick Here

 

29 जुलाई से 4 अगस्त तक ऑनलाइन आवदेन एवं सुधार के लिए खुलेगा पोर्टल:

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्नातक सत्र 2025-29 में एडमिशन के लिए आज यानी 29 जुलाई 2025 से 04 अगस्त 2025 तक पोर्टल खोला गया है। पहले से स्नातक में एडमिशन के लिए जिन छात्रों ने आवेदन किया है और उनका नाम अबतक दो बार जारी हुई मेरिट लिस्ट में नहीं आ सका हो तो वे अपने विकल्प को बदल सकते हैं. वे दूसरे कॉलेज और विषय का विकल्प दे सकते हैं.

 

 

     इसे भी पढ़े-बीआरएबीयू वोकेशनल कोर्स में एडमिशन के लिए जल्द खुलेगा पोर्टल, जाने डिटेल्स 

 

छात्रों को मिलेगा सब्जेक्ट एवं कॉलेज बदलने का मौका:

आपको बता दें कि पहले से स्नातक में एडमिशन के लिए जिन छात्रों ने आवेदन किया है और उनका नाम अबतक दो बार जारी हुई मेरिट लिस्ट में नहीं आ सका हो तो वे अपने विकल्प को बदल सकते हैं. वे दूसरे कॉलेज और विषय का विकल्प दे सकते हैं. वहां सीट रिक्त होने की स्थिति में BRABU UG 3rd Merit List 2025-29 में उन्हें कॉलेज आवंटित किया जाएगा.

 

6 अगस्त को जारी होगी स्नातक तीसरी मेरिट लिस्ट: 

आपको बता दें कि बीआरएबीयू स्नातक सत्र 2025-29 कोर्स में नामांकन के लिए विश्वविद्यालय की ओर से तीसरी मेरिट लिस्ट 06 अगस्त 2025 को जारी की जाएगी। नए आवेदन के साथ ही पुराने अभ्यर्थियों की ओर से आवेदन में विकल्प बदलने के बाद BRABU UG 3rd Merit List तैयार की जाएगी। इसके लिए 04 अगस्त 2025 तक पोर्टल खुला रहेगा। 

 

      इसे भी पढ़े-BSEB OFSS 11th 3rd Merit List 2025: बिहार बोर्ड 11वीं एडमिशन तीसरी मेरिट लिस्ट जारी, इस लिंक से करे डाउनलोड

 

29 अगस्त से शुरू होंगी नए सत्र की कक्षाएं: 

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय स्नातक सत्र 2025-29 में नामांकित छात्र-छात्राओं के लिए कक्षाओं का संचालन 29 जुलाई 2025 से किया जाएगा। अधिकतर कॉलेजों में कई विषयों में सीट भर चुके हैं, जिसके कारण क्लास शुरू करने का निर्णय लिया गया। शेष सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया भी चलती रहेगी। कॉलेजों में स्नातक के छात्रों के लिए स्वागत समारोह का भी आयोजन किया जाएगा।

 

इसे भी पढ़े-कब जारी होगा स्नातक सत्र 2023-27 तीसरे सेमेस्टर का रिजल्ट?

 

पीजी एडमिशन एवं ऑनलाइन आवेदन के लिए महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट:

  • 12वीं का अंकपत्र ( 12th Marksheet) 
  • 12वीं का एडमिट कार्ड (12th Admit Card) 
  • 10वी का अंकपत्र (10th Marksheet) 
  • कॉलेज परित्याग प्रमाण पत्र (College Leaving Certificate) 
  • आधार कार्ड (Aadhaar Card) 
  • जाती प्रमाण पत्र (Cast Certificate, if you Applicable) जिसे लागू हो 
  • फोटो (Passport Size Photo) 
  • ईमेल आईडी (Email I’d) 
  • मोबाइल नंबर (Moblie Number) 

 

BRABU UG Admission Online Apply Application Fees 2025?  

आपको बता दे बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर से स्नातक सत्र 2025-29 में नामांकन के लिए Online आवेदन शुल्क 600/- सभी केटेगरी की जाति के लिए निर्धारित है, इस बता दे कि स्नातक एडमिशन के लिए आवेदन शुल्क ऑनलाइन के माध्यम से भुगतान करना होगा 

 

 

How To Apply Online BRABU UG Admission 2025-29 ?

  • सबसे पहले छात्रों को BRABU UG Admission Offcial Website को विजिट करने होंगे
  • होम पेज पर आपको Admission का Link मिलेगा, जिसपर आपको क्लिक करने होंगे।
  • ब Admission Form Apply पेज़ खुल जाएगा।
  • अब छात्रों को सबसे पहले Registration करना होगा।
  • Registartion के बाद छात्र/छात्रा को अपने User I’d (Phone Number) तथा Password से Login करना होगा।
  • अब छात्र/छात्रा को सबसे पहले पर्सनल डिटेल्स , फिर सब्जेक्ट का चयन, फिर कॉलेज का चयन करना होगा। यानी Online Form Fill-Up की पूरी स्टेप्स को पूरा करना होगा।
  • अब, छात्रों को Online Form Fill-Up Fee Pay करने होंगे।
  • अन्त में, आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपको आवेदन की रसीद मिल जाएगी जिसे आपको प्रिंट कर लेना हैं।
BRABU UG Admission Online Apply 2025-29  Click Here
Application Edit & College, Subject Change  Click Here 
Official Notification Click Here 
Official Website Click Here 
Latest Update  Click Here 
Telegram Channel Click Here 

 

 

Share This Article
Leave a Comment
error: Content is protected !!