मुजफ्फरपुर, 28 अगस्त 2025: BRABU UG 3rd Semester Result Date 2023-27?: बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University – BRABU) की स्नातक सत्र 2023-27 के थर्ड सेमेस्टर परीक्षा का परिणाम तैयार कर लिया गया है। गुरुवार यानी आज परिणाम जारी करने की संभावना जताई जा रही है। छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय के पोर्टल पर अपने रोल नंबर के माध्यम से परिणाम देख सकेंगे।
To Get Latest Updates बिहार की सभी बड़ी सरकारी नौकरी और योजना की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें!
|
लगभग 4 महीनों से छात्र-छात्राएं रिजल्ट का इंतजार:
लगभग 4 महीनों से छात्र-छात्राएं रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। परीक्षा के दौरान बड़ी संख्या में छात्रों ने ओएमआर शीट पर रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर भरने में गलतियां की थीं, जिन्हें सुधारने में समय लगा। यही वजह रही कि रिजल्ट घोषित करने में देरी हुई। इस परीक्षा में लगभग 1.10 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे।
इसे भी पढ़े- स्नातक छात्राओं के लिए ₹50,000 की प्रोत्साहन राशि के इस तिथि से शुरू होगी ऑनलाइन आवेदन
48 हजार से अधिक विद्यार्थियों का अच्छे और बहुत अच्छे की श्रेणी में रिजल्ट :
48 हजार से अधिक विद्यार्थियों का परिणाम अच्छे और बहुत अच्छे की श्रेणी में आया है। इनमें से 40 हजार से अधिक छात्र पास हुए हैं, जबकि करीब 1500 विद्यार्थियों को एक्सीलेंट श्रेणी में अंक प्राप्त हुए हैं।
वहीं, 6 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को प्रमोटेड कर दिया गया है। हालांकि, करीब 5 हजार विद्यार्थियों का परिणाम फिलहाल पेंडिंग है।
परीक्षा नियंत्रक प्रो. राम कुमार ने बताया…….
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. राम कुमार ने बताया कि परिणाम जारी करने को लेकर फाइल बढ़ाई गई है। कुलपति से अनुमति मिलते ही परिणाम पोर्टल पर अपलोड कर दिया जाएगा।