BRABU UG 2nd Semester Pending Result Correction 2024: बीआरएबीयू ने चार वर्षीय स्नातक कोर्स के सत्र 2023-27 के द्वितीय सेमेस्टर का रिजल्ट बुधवार सुबह जारी कर दिया. वेबसाइट से रोल नंबर व कॉलेज का नाम दर्ज कर रिजल्ट देख सकते हैं. परीक्षा में 28 क्रेडिट से कम अंक प्राप्त करने वाले 2282 छात्र-छात्राएं फैल ही गये हैं. वहीं 3599 छात्र-छात्राओं का रिजल्ट पेंडिंग है.
परीक्षा विभाग की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार परीक्षा में। लाख 9 हजार 852 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इसमें से 53329 छात्र-छात्राओं को Good, 40801 स्टूडेंट्स को Very Good, 1615 को Average रिजल्ट आया है. 325 छात्र-छात्राएं एक्सीलेट कोटि में शामिल हुए है.
BRA Bihar University |जॉब कैम्प| रोज़गार समाचार |परीक्षा |रिजल्ट समेत अन्य जानकारी के लिए फॉलो करे
Telegram Channel | Click Here |
WhatsApp Channel | Click Here |
WhatsApp Group | Click Here |
Facebook Page | Click Here |
करीच पांच माहीने पूर्व ली गयी थी परीक्षा:
बता दें कि करीच पांच माहीने पहले यह परीक्षा ली गयी थी. परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुबालाल पासवान ने बताया कि रिजल्ट में कम से कम पेंडिंग हो, इसका ख्याल रखा गया है. कॉपी पर रोल नंबर गलत लिखने के कारण कुछ छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग हुआ है.
इसे भी पढ़े-वोकेशनल कोर्स का परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ी, यहां देखे लास्ट डेट
पेंडिंग में कॉलेजों की लापरवाही आयी सामने
रिजल्ट जारी करने से पूर्व विश्वविद्यालय स्तर पर इसकी समीक्षा की गयी. इस दौरान यह पाया गया कि जिन बच्चों का रिजल्ट पेंडिंग में हैं. उनमें कुछ का प्रायोगिक परीक्षा का अंक अबतक नहीं भेजा गया है,
विवि ने दावा किया है कि इस परीक्षा में पेंडिंग का प्रतिशत एक से दो है. कई छात्र एक या अधिक पेपर की परीक्षा में अनुपस्थित थे. इस कारण उनका रिजल्ट पेंडिंग है. कुछ स्टूडेंट्स ने रोल नंबर भरने के क्रम में गलती कर दी है. इस कारण भी रिजल्ट पेंडिंग है.
पेंडिंग रिजल्ट सुधार के लिए कॉलेज में देना होगा आवेदन:
बिहार विश्विद्यालय द्बारा कॉलेजों को कहा गया है कि जिन छात्र- छात्राओं का रिजल्ट पेंडिंग है, उनके आवेदन को एक-एक कर BRA Bihar University को फॉरवर्ड नहीं करें, एक साथ उनके आवेदन को समेकित कर निश्चित समयावधि में विवि को उपलब्ध करा दें.
साथ ही यदि उनकी प्रैक्टिकल या इंटरनल का मार्क्स अबतक नहीं भेजा गया हो तो उसका अंक भी उपलब्ध कराएं, छात्रों को परेशान होकर यूनिवर्सिटी आने की जरूरत नहीं है.
इसे भी पढ़े-बिहार विश्वविद्यालय एवं कॉलेजों में वर्ष 2025 का Holiday कैलेंडर जारी, यहां देखिए कब-कब रहेगी छुट्टी
रिजल्ट आते ही विश्वविद्यालय पहुंचने लगे छात्र:
विवि की ओर से जैसे ही रिजल्ट जारी किया गया, पेंडिंग और प्रमोटेड होने वाले स्टूडेंट्स विश्वविद्यालय पहुंचने लगे. छात्रों का कहना था कि वे परीक्षा में उपस्थित थे, फिर भी उनका रिजल्ट पेंडिंग दिख रहा है. इसका कारण भी नहीं बताया जा रहा है. इसपर उन्हें कहा गया कि वे अपने कॉलेज के माध्यम से आवेदन दें
स्नातक थर्ड सेमेस्टर में नामांकन के लिए 28 क्रेडिट होना जरूरी:
आपको बता दें स्नातक सत्र 2023-27 सेकंड सेमेस्टर का परिणाम जारी होने से पहले ही कालेजों में छात्र छात्राओं ने स्नातक सत्र 2023-27 थर्ड सेमेस्टर में नामांकन के लिया। कालेजों की ओर से लगातार पठन-पाठन शुरू करने और शैक्षणिक सत्र पिछड़ने का हवाला देकर नामांकन तिथि जारी करने की मांग की जा रही थी। इसके बाद विश्वविद्यालय स्तर से नामांकन की तिथि घोषित कर दी गई।
चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम के अनुसार अब स्नातक सेकेंड से थर्ड सेमेस्टर में जाने के लिए विद्यार्थियों को स्नातक फर्स्ट और स्नातक सेकेंड सेमेस्टर को मिलाकर 28 क्रेडिट हासिल करना अनिवार्य है। सैकड़ों छात्रों को दोनों ही सेमेस्टर को मिलाकर 28 से कम क्रेडिट प्राप्त हुआ है। ऐसे में वे थर्ड सेमेस्टर में नहीं जाएंगे। दूसरी ओर उनका नामांकन भी वैध नहीं होगा। ऐसे में नामांकन शुल्क लौटाना पड़ सकता है।
दूसरी ओर कई कालेजों ने आदेश के आधार पर नामांकन नहीं लिया है। उन्होंने परिणाम का इंतजार करना उचित समझा। एलएस कालेज में 14 से 21 दिसंबर तक थर्ड सेमेस्टर में नामांकन की प्रक्रिया होगी।
BRABU UG 2nd Semester Result Download 2023-27: Click Here