BRABU UG 2nd Semester Exam Form Date 2024-28:, BRABU) ने स्नातक CBCS सेमेस्टर-II परीक्षा 2025 (सत्र 2024-2028) परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ा

Aryan
By
Aryan
Editor & Owner
- Editor & Owner
5 Min Read

BRABU UG 2nd Semester Exam Form Date Extended 2024-28: बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University – BRABU) ने स्नातक CBCS सेमेस्टर-II परीक्षा 2025 (सत्र 2024-2028) के लिए परीक्षा फॉर्म भरने का अंतिम अवसर और परीक्षा रूटीन जारी कर दिया है

 

प्रकाशित: 10-09-2025 | स्रोत: BRABU परीक्षा नियंत्रक कार्यालय, मुजफ्फरपुर

महत्वपूर्ण: जिन छात्रों का परीक्षा फॉर्म अभी तक नहीं भरा गया है, वे इस अंतिम अवसर का लाभ उठाकर 10 सितम्बर 2025 से 11 सितम्बर 2025 तक अपना फॉर्म भरें।

To Get Latest Updates

बिहार की सभी बड़ी सरकारी नौकरी और योजना की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें!

Telegram Channel WhatsApp Channe
WhatsApp Group Facebook Page 

परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि (Last Chance):

बिहार विश्वविद्यालय द्वारा जारी आधिकारिक सूचना (Ref. No.- C/846, दिनांक 09-09-2025) के अनुसार, जिन छात्रों का परीक्षा फॉर्म अब तक नहीं भरा गया था, वे 10 सितंबर 2025 से 11 सितंबर 2025 तक अपना परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। यह अंतिम अवसर है और इसके पश्चात किसी भी परिस्थिति में फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

 

  • कॉलेज स्तर पर: सभी कॉलेज 11 सितंबर 2025 को शाम 6:00 बजे तक UMIS पोर्टल पर परीक्षा फॉर्म अपडेट करना सुनिश्चित करेंगे।
  • प्रवेश पत्र (Challan) जमा: कॉलेज प्राचार्य/प्रभारी विश्वविद्यालय शाखा में परीक्षा शुल्क का विवरण और छात्र सूची के साथ आवश्यक दस्तावेज़ जमा करेंगे।
  • यदि फॉर्म समय पर अपडेट नहीं होगा तो एडमिट कार्ड जारी नहीं होगा और छात्र परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पाएंगे।

 

इसे भी पढ़े-स्नातक 2nd सेमेस्टर सत्र 2024-28 एडमिट कार्ड इस दिन होगी

 

 

परीक्षा कार्यक्रम (Routine)- स्नातक CBCS सेमेस्टर-II, 2025:

परीक्षा प्रारम्भ: 15 सितंबर 2025 — समाप्ति: 13 अक्टूबर 2025

परीक्षा समय:

  • प्रथम पाली: सुबह 9:00 बजे — 12:00 बजे
  • द्वितीय पाली: दोपहर 2:00 बजे — 5:00 बजे

 

Group of Major Course (MJC)- मुख्य तिथियाँ:

तिथिप्रथम पाली (9:00–12:00)द्वितीय पाली (14:00–17:00)
15-09-2025A – भोजपुरी, History, L.S.W., मैथिलीB – म्यूज़िक, पर्शियन, फिलॉसफी, पॉलिटिकल साइंस, जूलॉजी
16-09-2025C – AIH&C, Hindi, Home Science, संस्कृतD – बॉटनी, केमिस्ट्री, जियोग्राफी, सोशियोलॉजी
18-09-2025E – अकाउंटिंग & फाइनेंस, इलेक्ट्रॉनिक्स, इकोनॉमिक्स, इंग्लिश, उर्दू, HRMF – मैथ्स, फिजिक्स, बांग्ला, साइकोलॉजी, मार्केटिंग

        इसे भी पढ़े-चार वर्षीय B.A.-B.Ed. और B.Sc.-B.Ed. कोर्स में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, यहां करे अप्लाई

 

Group of Minor Course (MIC)

19-09-2025 से 23-09-2025 तक माइनर कोर्स की परीक्षाएँ उपरोक्त विषय समूहों के अनुरूप आयोजित होंगी।

 

Group of Multidisciplinary Course (MDC)

24-09-2025 से 25-09-2025 तक MDC के तहत विविध विषयों की परीक्षाएँ लागू रूटीन के अनुसार होंगी (भोजपुरी, History, मैथिली, म्यूज़िक, पर्शियन, फिलॉसफी, AIH&C, हिंदी, होम साइंस, संस्कृत, बायोमोलेक्यूल्स आदि)।

 

 

Group of Value Added Course (VAC)

06-10-2025 से 08-10-2025 तक वैल्यू ऐडेड कोर्स जैसे: संवैधानिक मूल्य और मौलिक कर्तव्य, योगा फलसफा एवं अभ्यास, इमोशनल इंटेलिजेंस आदि की परीक्षाएँ होंगी।

Group of Skill Enhancement Course (SEC)

08-10-2025 से 09-10-2025 तक पर्सनालिटी डेवलपमेंट और कम्युनिकेशन, बिग डाटा/क्लाउड कम्प्यूटिंग (AWS), स्क्रिप्ट राइटिंग इत्यादि की परीक्षाएँ निर्धारित हैं।

 

Group of AEC (Environmental Science)

10-10-2025 से 13-10-2025 तक सभी ग्रुप के विद्यार्थियों के लिए Environmental Science की परीक्षाएँ आयोजित की जाएँगी।

 

महत्वपूर्ण निर्देश

  • परीक्षा फॉर्म भरना अनिवार्य है; बिना फॉर्म के परीक्षा में उपस्थित नहीं हो पाएँगे।
  • कॉलेज/प्राचार्य समय पर UMIS पोर्टल पर फॉर्म अपडेट करना सुनिश्चित करें ताकि प्रवेश पत्र निर्गत हो सके।
  • छात्र अपना एडमिट कार्ड समय पर डाउनलोड कर लें तथा यदि किसी विवरण में त्रुटि हो तो तुरंत कॉलेज से संपर्क करें।
  • विस्तृत विषयवार डेटशीट और समय-सूची के लिए विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट या कॉलेज नोटिस बोर्ड पर ध्यान दें।
 

Share This Article
Leave a Comment
error: Content is protected !!