BRABU UG 1st Semester Result 2024-28: स्नातक 1st सेमेस्टर सत्र 2024-28 रिजल्ट आज किसी समय, 14 कॉलेजों का रोका रिजल्ट, जाने वजह

Aryan
By
Aryan
Editor & Owner
- Editor & Owner
5 Min Read

 

BRABU UG 1st Semester Result Date 2024-28: बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University – BRABU) के कॉलेजों की लापरवाही विद्यार्थियों के भविष्य पर भारी पड़ रही है. चार महीने बाद भी बीआरएबीयू के 14 कॉलेजों की ओर से Practical Exam का अंक नहीं भेजा गया है. 

  • चार महीने पहले परीक्षा, फिर भी कॉलेज नहीं भेज सके प्रायोगिक के अंक
  • स्नातक प्रथम सेमेस्टर का परिणाम वेबसाइट पर अपलोड, आज से दिखेगा

 

BRABU NEWS डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

 

आज जारी होगा स्नातक सत्र 2024-28 फर्स्ट सेमेस्टर का रिजल्ट:

आपको बता दें कि बिहार विश्विद्यालय के रिमाइंडर देने के बाद भी कॉलेजों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. ऐसे में BRA Bihar University, Muzaffarpur ने स्नातक सत्र 2024-28 के प्रथम सेमेस्टर में इन कॉलेजों को छोड़कर शेष विद्यार्थियों का रिजल्ट जारी करने का निर्णय लिया है. परिणाम तैयार कर पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है. आज शनिवार यानी 10 मई 2025 को पोर्टल पर परिणाम दिखने लगेगा.

 

To Get Latest Updates

बिहार की सभी बड़ी सरकारी नौकरी और योजना की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए Teligram और WhatsApps Group ज्वाइन करें!

Teligram Channel  WhatsApp Channel 
WhatsApp Group  Facebook Page 
Twitter Page  Latest Update

 

 

14 कॉलेज का रिजल्ट नहीं होगा जारी, कॉलेज होंगे जिम्मेदार:

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने कहा है कि जिन कॉलेजों ने प्रैक्टिकल परीक्षा का अंक नहीं भेजा है, वे अपने कॉलेज के विद्यार्थियों का BRABU UG 1st Semester Result 2024-28 जारी नहीं होने के लिए स्वयं जिम्मेवार होंगे. जिन कॉलेजों ने अबतक इस परीक्षा का अंक BRA Bihar University को उपलब्ध नहीं कराया है. उस सूची में अधिकतर अंगीभूत कॉलेज हैं.

 

इसे भी पढ़े-अगले ही दिन स्थगित स्नातक पार्ट टू स्पेशल प्रैक्टिकल परीक्षा 2025 

 

इन कॉलेजों ने नहीं दिए अब तक प्रैक्टिकल परीक्षा का अंक:

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर की ओर से बताया गया है कि

  •  प्रिया रानी राय डिग्री काॅलेज, 
  • केसीटीसी रक्सौल, 
  • एमजेके काॅलेज बेतिया, 
  • आरएलएसवाई काॅलेज बेतिया, 
  • एमएस काॅलेज मोतिहारी, 
  • नीतीश्वर महाविद्यालय,
  •  आरएन काॅलेज हाजीपुर, 
  • बीबीआरडी काॅलेज,
  •  लालगंज काॅलेज, 
  • राजकीय डिग्री काॅलेज शिवहर, 
  • ए काॅलेज महुआ, 
  • आरएसएस साइंस काॅलेज सीतामढ़ी का नाम शामिल है.

 

बीआरएबीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ सुबालाल पासवान ने बताया:

Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University, Muzaffarpur-BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ सुबालाल पासवान ने बताया कि काॅलेजों को कई बार रिमाइंडर (Reminder) भेजा गया है. इसके बाद भी उनकी ओर से अबतक Practical Exam व Internal का अंक नहीं भेजा गया है. ऐसे में शेष विद्यार्थी प्रभावित न हों, इसको लेकर परिणाम जारी करने का निर्णय लिया गया है.

 

बढ़ रहा लोड, अंक नहीं भेजेंगे तो दोगुनी होगी परेशानी:

बिहार विश्विद्यालय की ओर से कहा गया है कि सेमेस्टर सिस्टम लागू होने के बाद परीक्षा विभाग पर अत्यधिक लोड है. अंक नहीं भेजे जाने के कारण जिन काॅलेजों का रिजल्ट रोका गया है, जब वे अंक भेजेंगे तो फिर से कर्मियों को उनका परिणाम जारी करने में लगाया जायेगा.

ऐसे में एक ही कार्य के लिए बार-बार कर्मियों को लगाने से आगे की परीक्षाएं प्रभावित होंगी. स्थिति यह है कि प्रत्येक महीने परीक्षाएं विवि लेगा और लगातार परिणाम जारी होगा. ऐसे में कॉलेजों से सहयोग नहीं मिलने पर सत्र को नियमित रखना मुश्किल है.

बता दें कि स्नातक सत्र 2024-28 की अबतक दो सेमेस्टर की परीक्षा हो जानी चाहिए थी लेकिन अबतक प्रथम सेमेस्टर का ही परिणाम जारी नहीं हो सका है. ऐसे में दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा कब होगी और परिणाम कब आएगा. ये सवाल उठने लगे हैं.

 

 

 

 

 

 

Share This Article
Leave a Comment
error: Content is protected !!