BRABU UG 1st Merit List Admission Date Extended 2025-29: स्नातक 1st मेरिट लिस्ट सत्र 2025-29 एडमिशन की तिथि बढ़ी, ये रहा लास्ट डेट

Aryan
By
Aryan
Editor & Owner
- Editor & Owner
7 Min Read

 

BRABU UG First Merit List Admission Date Extended 2025-29: बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University – BRABU) में स्नातक सत्र 2025-29 फर्स्ट मेरिट में शामिल छात्रों का आज 12 जुलाई 2025 को एडमिशन की तिथि बढ़ा दिया है 

 

BRABU UG Admissions 2025~ Highlight

Post CategoryAdmission
Name Of The UniversityBabasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University, Muzaffarpur-BRABU 
Name Of The CourseUG CBCS (B.A, B.Sc & B.Com)
Course Duration4th Year
Course Session2025-29
Name Of The PostBRABU UG First Merit List 2025
1st Merit List Date04 July 2025 (12:00 PM के बाद) 
Merit List Status Released & Download 
Admission Mode Online & Offline both
BRABU Official Website 
https://brabu.ac.in/
https://brabu.net

 

बिहार की सभी बड़ी सरकारी नौकरी और योजना की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए Teligram और WhatsApp Channel ज्वाइन करें !

Telegram Channel WhatsApp Channel 
WhatsApp Group Facebook Page 
Twitter Page  Instagram Page 

 

BRABU UG Admission 2025: महत्वपूर्ण तिथियाँ 

BRABU 1st Merit List04 July 2025
BRABU 1st Merit List Admission Date05 July 2025 से 12 July 2025 

18 July 2025

2nd Merit List Date Update Soon 
2nd Merit List Admission DateUpdate Soon 
3rd Merit ListUpdate Soon 
3rd Merit List Admission DateUpdate Soon 
Spot Admission DateJuly/ August 2025

 

 

 

18 जुलाई तक स्नातक 1st मेरिट लिस्ट एडमिशन की तिथि बढ़ी:

आपको बता दें कि बीआरएबीयू स्नातक सत्र 2025-29 पहली मेरिट लिस्ट से नामांकन के लिए 18 जुलाई 2025 तक लास्ट डेट बढ़ा दिया है

आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स संकाय में कुल 1.56 लाख सीटों पर नामांकन होना है। इसके लिए 1.58 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

 

 

     इसे भी पढ़े- बिहार बोर्ड 11वी एडमिशन के लिए फिर खुला ऑनलाइन आवेदन पोर्टल, ये रहा लास्ट डेट

 

आवंटित कॉलेज में लेना होगा नामांकन:

बिहार विश्विद्यालय की ओर से जारी मेरिट लिस्ट में विद्यार्थियों को जो कॉलेज आवंटित किया जायेगा. उसी में एडमिशन लेना होगा. नामांकन नहीं लेने की स्थिति में वह सीट अगली मेरिट लिस्ट (BRABU UG 2nd Merit List 2025-29) में दूसरे छात्र को आवंटित कर दी जायेगी.

बाद में उसका दावा मान्य नहीं होगा.कॉलेजों को भी कहा गया है कि वे आवेदन में दिये गये ब्योरे के अनुसार छात्रों से प्रमाणपत्र लें. यदि कोई छात्र कोटि का विकल्प दिया हो और प्रमाणपत्र नहीं हो तो नामांकन नहीं लिया जायेगा 

      इसे भी पढ़े-जारी हुआ बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, इस लिंक से करे डाउनलोड

 

 

निर्धारित शुल्क लेना होगा, अधिक लेने पर कार्रवाई:

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से सभी अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों को निर्देश जारी किया गया है कि राजभवन से स्नातक के लिए निर्धारित शुल्क ही लें। इससे अधिक शुल्क लेने की शिकायत पर संबंधित कॉलेज के खिलाफ कार्रवाई होगी। पिछले सत्रों में कई कॉलेजों से मनमानी शुल्क लेने की शिकायत मिली थी। इसको लेकर पिछले दिनों हुई नामांकन समिति की बैठक में भी चर्चा हुई। साथ ही सभी कॉलेजों में एक समान फीस लागू करने का निर्णय लिया गया।

 

इसे भी पढ़े- बड़ी गड़बड़ी! पीजी थर्ड सेमेस्टर 100 मार्क्स की परीक्षा में मिले 257 अंक

 

विषयवार जारी हुआ मेरिट लिस्टः 

बीआरएबीयू स्नातक सत्र 2025-29 में विषयवार मेरिट लिस्ट जारी होगी। मेरिट में आरक्षण रोस्टर का पालन किया जाएगा। राजभवन के निर्देश के अनुसार स्नातक में सिर्फ पास अंक पर ही एडमिशन लिया जाना है। आवेदन के बाद छात्रों के उनके अंकों के आधार पर कॉलेजों का आवंटन किया गया है

 

 

स्नातक मे एडमिशन के लिए महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट:

  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म (UMIS Application Admission Form) (जो ऑनलाइन भरा है)
  • कॉलेज अलॉटमेंट/मेरिट लिस्ट (Merit List) 
  • 10वी का अंकपत्र (10th Marksheet)
  • 12वीं का अंकपत्र ( 12th Marksheet) 
  • 12वीं का एडमिट कार्ड (12th Admit Card) 
  •  12वीं प्रोविजनल सर्टिफिकेट (Provisional Certificate) 
  • कॉलेज परित्याग प्रमाण पत्र (School/College Leaving Certificate- CLC ) पिछले स्कूल/कॉलेज से मिला ट्रांसफर सर्टिफिकेट
  • चरित्र प्रमाण पत्र (Character Certificate) स्कूल या संस्था द्वारा जारी
  • माइग्रेशन सर्टिफिकेट (Migration Certificate) BSEB के स्टूडेंट्स का नहीं चाहिए,दूसरे बोर्ड/राज्य के छात्रों के लिए 
  • जाति प्रमाण पत्र (Category Certificate (यदि लागू हो-SC/ST/OBC/EBC/EWS) 
  • फोटो (Passport Size Photo) 
  • आधार कार्ड (Aadhaar Card) 
  • आपार आईडी (APAAR/ABC ID) 
  • ईमेल आईडी (Email I’d) 
  • मोबाइल नंबर (Moblie Number) 

  

How To BRABU UG First Merit List Download 2025-29 ?

  • सबसे पहले छात्रों को BRABU UG Admission Offcial Website को विजिट करने होंगे
  • होम पेज पर आपको Menu में BRABU UG 1st Merit List 2025-29 पर क्लिक करने होंगे।
  • ब आपके सामने Fist Merit List का Pdf खुल जाएगा।
  • अब आपको Pdf खोल कर अपना Application Number से नाम Search करना होगा 
  • अन्त में, Merit List को प्रिंट कर लेना हैं।
Bachelor Of Arts (B.A.)
B.A Subjects Download 
AIH&CClick Click
BanglaClick Click
BhojpuriClick Click
EconomicsClick Click
EnglishClick Click
GeographyClick Click
HindiClick Click
HistoryClick Click
L.S.WClick Click
MaithiliClick Click
Home ScienceClick Click
MusicClick Click
ParsianClick Click
PhilosophyClick Click
Political Science  Click Here 
PsychologyClick Click
SanskritClick Click
SociologyClick Click
UrduClick Click
Bachelor Of Commerce (B.Com.) 
B.Com SubjectsDownloads
Accouting & FinanceClick Click
Human Resourse ManagementClick Click
MarketingClick Click
Bachelor of Science 
B.Sc SubjectsDownloads
BotanyClick Click 
ChemistryClick Here 
ElectronicsClick Click
MathematicsClick Click
PhysicsClick Click
ZoologyClick Click

 

BRABU UG 1st Allotment Latter Download 2025  Click Here
BRABU UG 1st Cut-Off List 2025-29  Click Here 
BRABU Moblie Apps Download  Click Here 
Official Notification Click Here 
Official Website Click Here 
Latest Update  Click Here 
Telegram Channel Click Here 

 

 

Share This Article
Leave a Comment
error: Content is protected !!