BRABU TDC Part-2 Result Date 2022-25: कॉपी जाँच समाप्त, इस दिन जारी होगा स्नातक पार्ट-2 का रिजल्ट 

Aryan
By
Aryan
Editor & Owner
- Editor & Owner
3 Min Read

 

BRABU TDC Part-3 Result Date 2022-25: बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University – BRABU) की ओर से ली गयी स्नातक सत्र 2022-25 द्वितीय वर्ष की परीक्षा के बाद कॉपियों का मूल्यांकन पूरा (BRABU UG Part 2 Copy Check) हो गया है. अब टैबुलेशन का कार्य शुरू होगा

 

BRA Bihar University |जॉब कैम्प| रोज़गार समाचार |परीक्षा |रिजल्ट समेत अन्य जानकारी के लिए फॉलो करे

Telegram Channel: Join Here 

BRABU Whtasapp Group: Join Here

Facebook Page: Like |Follow

BRABU WhatsApp Channel: Subscribe🌟

 

 

इस महीने के अंत तक जारी होगा पार्ट 2 का रिजल्ट:

आपको बता दें कि साथ ही इस महीने के अंत तक हर हाल में BRABU TDC Part-2 Result 2024 जारी कर दिया जाएगा प्रैक्टिकल परीक्षा पहले ही हो चुकी है. कॉलेजों की ओर से अंक भी भेजा जा चुका है. ऐसे में टैबुलेशन कार्य पूरा होते ही परिणाम जारी कर दिया जाएगा. 

 

इसे भी पढ़े12वीं पास के लिए स्टेनोग्राफर के पद पर 2006 नौकरियां, SSC ने निकाली भर्ती, लास्ट डेट नजदीक

 

सत्र विलंब नहीं हो इस दिशा में हर संभव प्रयास:

परीक्षा विभाग ने बताया कि सत्र विलंब नहीं हो इस दिशा में हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं. काॅलेजों को कहा गया है कि वे आगामी परीक्षाओं के पहले प्रैक्टिकल व इंटरनल का अंक Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University के Moblie App से भेज दें. 

 

शून्य या पास मार्क्स से कम अंक मिला हो तो क्रॉस चेक करने के लिए देगा नोटिफिकेशन:

आपको बता दें Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University के Mobile App में यह व्यवस्था की गयी है कि Practical Exam में अंकाें का जो मानदंड तय किया गया है, वह मानक के अनुरूप नहीं होने पर अंक अपलोड ही नहीं होगा 

30 अंकों की प्रैक्टिकल परीक्षा में यदि गलती से 40 अंक दिया जा रहा हो तो BRABU Mobile App यह जानकारी बार-बार यूजर को देगा. साथ ही Practical में यदि शून्य या पास मार्क्स से कम अंक मिला हो तो उसे भी क्रॉस चेक करने के लिए नोटिफिकेशन देगा.

 

 

Share This Article
Leave a Comment
error: Content is protected !!