BRABU Provisional Certificate Uploaded On Digilocker 2024 : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University – BRABU) के छात्रों को अब डिजीलॉकर से प्रोविजनल सर्टिफिकेट दिया जाएगा। Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।
स्नातक सत्र 2020-23 के 59 हजार विद्यार्थियों का BRABU Provisional Certificate DigiLocker पर अपलोड कर दिया है। छात्र-छात्रा अपने डिजीलॉकर अकाउंट पर इसे देख और डाउनलोड कर सकेंगे।
BRA Bihar University |जॉब कैम्प| रोज़गार समाचार |परीक्षा |रिजल्ट समेत अन्य जानकारी के लिए फॉलो करे
Telegram Channel: Join Here
BRABU Whtasapp Group: Join Here
Facebook Page: Like |Follow
BRABU WhatsApp Channel: Subscribe🌟
डिग्री भी डिजीलॉकर पर की जाएगी अपलोड:
पूरे राज्य में बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने सबसे पहले डिजीलॉकर पर डिग्री देने की पहल की है। BRABU Examination Department के सूत्रों ने बताया कि पहले प्रोविजनल सर्टिफिकेट दिया जाएगा इसके बाद BRABU Original Degree Certificate भी दिया जाएगा डिजीलॉकर पर डिग्री अपलोड करने में विद्यार्थियों से जुड़ी जानकारी देनी होती है।
इसे भी पढ़े-दो दिन में पूरी होगी स्नातक सत्र 2022-25 पार्ट 2 वर्ष कॉपी की जांच, इस दिन आएगा रिजल्ट
BRABU Provisional Certificate Download 2024: अनिवार्य होने के कारण हटाया गया जन्मतिथि का कॉलम
आपको बता दें कि डिजीलॉकर पर डिग्री अपलोड करने में छात्रों से जुड़ी जानकारी देनी होती है. BRA Bihar University के पास छात्रों का जो विवरण है. उसमें किसी भी डॉक्युमेंट में जन्मतिथि और मां के नाम का जिक्र नहीं था.
इस कारण डिजीलॉकर पर डिग्री अपलोड करने में परेशानी हो रही थी. Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University ने इस परेशानी को दूर करने के लिए इन दोनों विकल्पों को वेब ऑफ कर दिया है. इसके बाद 59 हजार से अधिक छात्रों का BRABU UG Provisional Certificate Uploaded पर अपलोड कर दिया है.
BRABU Provisional Certificate Uploaded On Digilocker 2024: ये होंगे डिजीलॉकर पर प्रमाणपत्र के फायदे
छात्र-छात्राओं को डिजीलॉकर पर प्रमाणपत्र अपलोड होने के कई फायदे मिलेंगे. एक तो उन्हें प्रमाणपत्र के लिए Bihar University या कॉलेज का चक्कर नहीं काटना होगा. उच्च शिक्षा के लिए दूसरे संस्थान में जाने पर प्रमाणपत्र का सत्यापन डिजीलॉकर से ही हो जाएगा.
नौकरी के समय प्रमाणपत्र के सत्यापन के लिए विश्वविद्यालय को डिग्री की प्रति नहीं भेजनी होगी. इससे समय भी बचेगा और प्रक्रिया भी जल्दी पूरी होगी. छात्र-छात्राओं को दोहरा भुगतान भी नहीं करना होगा.
BRABU Provisional Certificate Uploaded On Digilocker 2024 : ऐसे करें डिजीलॉकर पर रजिस्ट्रेशन
- सबसे पहले डिजिलॉकर की आधिकारिक वेबसाइट https://www.digilocker.gov.in/ पर जाएं।
- यहां पर ऊपर दायीं तरफ Signup का विकल्प मिलेगा। उस पर क्लिक करें।
- अब आपको अपना पूरा Name, Date of Birth, Gender, Moblie Number, Email I’d, छह अंकों वाला पिन दर्ज करना होगा।
- इसके बाद नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- एक नया पेज ओपन होगा, जहां आपको One Time Password वेरिफाई करना है। OTP दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- अब अलग पेज पर आपको अपना आधार नंबर दर्ज करने के लिए कहा जाएगा। आप चाहें, आधार नंबर दर्ज कर सकते हैं या फिर इस ऑप्शन को स्किप कर आगे बढ़ सकते हैं।
- इसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें। आपका डिजिलॉकल अकाउंट बन कर तैयार है।
BRABU DigiLocker Provisional Certificate Download 2024: Click Here