BRABU PAT Entrance Exam 2023 & 2024:, बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University – BRABU) एक साथ दो सत्रों के लिए पीएचडी एडमिशन टेस्ट (PhD Admission Test) आयोजित करेगा इसकी अधिसूचना जारी हुई है.
26 मई से 12 जून तक होगा पैट 23 व पैट 24 के लिए ऑनलाइन अप्लाई:
आपको बता दें कि बीआरएबीयू में पैट 23 व पैट 24, दोनों सत्रों के लिए 26 मई 2025 से 12 जून 2025 तक ऑनलाइन आवेदन के लिए पोर्टल खुला रहेगा. बिहार विश्विद्यालय के VC Prof. Dinesh Chandra Rai के आदेश से जारी पत्र में कहा गया है कि वैसे छात्र जो BRABU PAT Admission 2023 के लिए आवेदन नहीं कर सके थे,
वे Bihar University के आधिकारिक पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही BRABU PAT Admission 2024 के लिए भी आवेदन लिया जायेगा BRABU PHD Admission 2024 में उन्हीं विषयों के लिए आवेदन लेंगे, जिनमें सीटें खाली रहेंगी.
इसे भी पढ़े-बिहार बोर्ड 12वीं स्क्रूटनी रिजल्ट 2025 जारी, ये रहा लिंक
जुलाई में होगा पीएचडी एडमिशन टेस्ट:
बीआरएबीयू पीएचडी एडमिशन टेस्ट जुलाई 2025 में होगा. पीजी में न्यूनतम 55 % अंक या UGC के Seven Point Scale में B Grade प्राप्त करने वाले विद्यार्थी आवेदन के लिए पात्र माने जायेंगे. SC,ST,EBC व OBC कोटि के विद्यार्थियों को 5 प्रतिशत की छूट दी गयी है.
बीआरएबीयू पीएचडी एडमिशन ऑनलाइन आवेदन शुल्क:
सामान्य कोटि (General Category) के विद्यार्थियों से 3000/- रुपये आवेदन शुल्क लिया जायेगा. वहीं OBC, EBC, SC-ST, EWS व सभी Female अभ्यर्थियों को 2000/- रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.
आपको बता दें कि कई विषयों में BRABU PHD Admission 2023 के लिए भी काफी कम सीटें हैं. ऐसे में BRABU PHD Admission 2024 में आधा दर्जन से अधिक विषयों में रिक्ति नहीं रहने की संभावना है.
BRABU Phd Admission 2023 Online Apply | Click Here | ||
BRABU Phd Admission 2024 Online Apply | Click Here | ||
BRABU phd Admission 2023, 2024 Notice |
|
To Get Latest Updates बिहार की सभी बड़ी सरकारी नौकरी और योजना की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें!
|