BRABU PG OnSpot Admission 2024-26: बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University – BRABU) में पीजी सत्र 2024-2026 के लिए 25 मार्च 2025 से 29 मार्च 2025 तक ऑनलाइन आवेदन, (Edit), के साथ स्पॉट नामांकन (Spot Admission) की तिथि आज यानी 24 मार्च 2025 को जारी कर दिया गया है
Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University (BRABU) has a notice regarding PG spot admissions for the 2024-2026 session, with online applications and edits available from March 25th to 29th, 2025.
Here’s a breakdown of the information:
University | Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University (BRABU). |
Program | PG (Postgraduate). |
Session | 2024-2026 |
Spot Admission | Online applications and Edits are Avaliable. |
Online Application Period | March 25th to 29th, 2025. |
Notice | A notice regarding the spot admission process is available on the BRABU website. |
Website | brabu.ac.in |
Official Update | Click Here |
BRA Bihar University |जॉब कैम्प| रोज़गार समाचार |परीक्षा |रिजल्ट समेत अन्य जानकारी के लिए फॉलो करे
Telegram Channel | Click Here |
WhatsApp Channel | Click Here |
WhatsApp Group | Click Here |
Facebook Page | Click Here |
Twitter Page | Click Here |
25 से 29 मार्च तक होगा पीजी स्पॉट एडमिशन एवं आवेदन एडिट:
बिहार विश्विद्यालय में पीजी सत्र 2024-26 में स्पॉट एडमिशन 25 मार्च 2025 से 29 मार्च 2025 तक होगा वही अबतक पीजी फर्स्ट, सेकंड और थर्ड मेरिट लिस्ट में नहीं आ पाने वाले विद्यार्थी अपने आवेदन को इस क्रम में Edit भी कर पाएंगे।
ऐसे में विद्यार्थी बिना Practical वाले विषयों का विकल्प दे सकेंगे। Science के विद्यार्थियों को Art व Commerce Faculty में जाने की छूट रहेगी। वहीं वाणिज्य के विद्यार्थी स्वयं व आर्ट संकाय में और आर्ट के विद्यार्थी अपने ही संकाय के बिना Practical वाले विषय का चयन करेंगे।
इसे भी पढ़े-3 अप्रैल से स्नातक 3rd सेमेस्टर सत्र 2023-27 की परीक्षा, यहां देखे पूरा प्रोग्राम
BRABU PG Spot Admission 2024-26 Required Documents: पीजी स्पॉट एडमिशन आवश्यक डॉक्युमेंट्स
- पीजी ऑनलाइन अप्लाई आवदेन फॉर्म (Application Form)
- स्नातक पार्ट-3 मार्कशीट (Graduation Part-3 Marksheet)
- स्नातक रजिस्ट्रेशन स्लिप (Graduation Registration Slip) (सिर्फ बिहार विश्विद्यालय के छात्रों के लिए)
- कॉलेज परित्याग प्रमाणपत्र (College Leaving Certificate (CLC))
- जाती प्रमाणपत्र (Caste Certificate) (जिसे लागू हो)
- आधार कार्ड (Aadhar Card)
- पासपोर्ट आकार फोटो-2 (Passport Size photo 2)
इसे भी पढ़े-बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप सत्र 2024-25 के लिए आवेदन की डेट बढ़ी, यहां करे अप्लाई
BRABU PG Spot Admission 2024-26 Process: पीजी स्पॉट एडमिशन के लिए महत्वपूर्ण जानकारी
- पीजी स्पॉट एडमिशन के लिए छात्रों के द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया होना अनिवार्य है।
- बिहार विश्वविद्यालय विभाग/ कॉलेज को दी गई नोटिस के आधार पर नामांकन होगा।
- बिहार विश्वविद्यालय द्वारा जारी पीजी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मेरिट लिस्ट चयनित वैसे छात्र जो विश्वविद्यालय विभाग/कॉलेज में नामांकन के लिए राशि का भुगतान कर चुके हैं और विश्वविद्यालय विभाग /कॉलेज द्वारा उन छात्रों की सूची को विश्वविद्यालय के UMIS पोर्टल पर अपलोड नहीं किया है, उन छात्रों को प्रथम वरीयता देते हुए छात्रों की सूची UMIS पोर्टल पर अपलोड करें। अगर उस विषय में स्थान रिक्त हो तो
- आपको बता दें कि सभी विभागाध्यक्ष/प्राचार्या को कहा गया है कि पीजी ऑनस्पॉट नामांकन मेरिट लिस्ट बनाकर करें।
- विभिन्न विषयों में बचे हुए सीटों पर नामांकन सामान्य सीट के रूप में किया जाएगा।
- जारी नोटिस में छात्रों को कहा गया है कि किसी भी विश्वविद्यालय विभाग/ कॉलेज में जहां सीट खाली हो स्पॉट नामांकन ले सकते हैं
- आपको बता दें कि पीजी स्पॉट एडमिशन में स्टूडेंट्स विषय बदल सकते हैं, छात्रों बिना Practical वाले विषय का चयन करेंगे।
- विश्वविद्यालय विभाग / कॉलेज के छात्रों द्वारा विषय बदलने के लिए पहले छात्रों द्वारा भरे गये ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को Edit करके नामांकन लेंगे
- नामांकन समिति के निर्णय के आलोक में चार वर्षीय B.D (इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम – ITEP) उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं का भी नामांकन लिया जा सकता है।
BRABU PG Spot Admission 2024-26 | Click Here लिंक कल ऐक्टिव होगा |
BRABU PG Application Edit | Click Here लिंक कल ऐक्टिव होगा |
Official Notification | Click Here |
Teligram Channel | Click Here |
WhatsApp Channel | Click Here |