BRABU PG Admission Online Apply Date 2025-27: पीजी सत्र 2025-27 एडमिशन के लिए आवेदन की तिथि जारी, देखे डिटेल्स

Aryan
By
Aryan
Editor & Owner
- Editor & Owner
5 Min Read

 

 

BRABU PG Admission Schedule 2025–27 Full Details: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय (BRABU) में Post Graduate (PG) Session 2025–27 में नामांकन की प्रक्रिया को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने निर्णय लिया है कि पीजी नामांकन का Online Portal 10 जनवरी 2026 तक खुला रहेगा, ताकि सभी योग्य अभ्यर्थी समय पर आवेदन कर सकें और फरवरी से नए सत्र की कक्षाएं (Classes) शुरू की जा सकें।

विश्वविद्यालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, पीजी नामांकन प्रक्रिया सोमवार से शुरू होगी। Online Application के लिए 22 दिसंबर 2025 से 10 जनवरी 2026 तक यूएमआईएस (UMIS) पोर्टल ओपन रहेगा। छात्र-छात्राएं इस अवधि में अपनी पसंद के विषय (Subject Choice) और कॉलेज का विकल्प भर सकेंगे।

 

 

Overview Table (PG Admission 2025–27)

विवरण (Details)जानकारी (Information)
विश्वविद्यालयबीआरए बिहार विश्वविद्यालय (BRABU)
सत्र (Session)PG 2025–27
आवेदन मोडOnline
पोर्टल खुलने की तिथि22 दिसंबर 2025
आवेदन की अंतिम तिथि10 जनवरी 2026
कुल सीटें11,000 से अधिक
चयन प्रक्रियाMerit + Choice Filling
कॉलेज/विषय आवंटननामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद
नया सत्र शुरूफरवरी 2026 (संभावित)
पोर्टलUMIS Portal

 

 

 

To Get Latest Updates
बिहार की सभी बड़ी सरकारी नौकरी और योजना की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें!
Telegram Channel WhatsApp Channel 
WhatsApp Group Facebook Page 

Arattai Channel Join

 

 

 

10 जनवरी तक होगी पीजी में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन: 

विश्वविद्यालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, पीजी नामांकन प्रक्रिया सोमवार से शुरू होगी। Online Application के लिए 22 दिसंबर 2025 से 10 जनवरी 2026 तक यूएमआईएस (UMIS) पोर्टल ओपन रहेगा। छात्र-छात्राएं इस अवधि में अपनी पसंद के विषय (Subject Choice) और कॉलेज का विकल्प भर सकेंगे।

 

 

 

11 हजार से अधिक सीटों पर होगा नामांकन

BRABU के पीजी विभाग और इससे संबद्ध कॉलेजों में 11,000 से अधिक सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जानी है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही Merit और Choice Filling के आधार पर विभाग व कॉलेज आवंटन (College Allotment) किया जाएगा।

 

 

कुलपति की अनुमति के बाद शुरू हुई तैयारी

कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय की अनुमति मिलने के बाद शनिवार से नामांकन की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। विश्वविद्यालय ने पहले ही स्नातक सत्र 2022–25 का रिजल्ट जारी कर दिया था, जिसके बाद से पीजी नामांकन को लेकर छात्र लगातार इंतजार कर रहे थे

 

 

फरवरी से नया सत्र शुरू करने का लक्ष्य

डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय का उद्देश्य है कि नामांकन प्रक्रिया जनवरी में पूरी कर ली जाए, ताकि फरवरी महीने में नए सत्र की पढ़ाई (Academic Session) समय पर शुरू हो सके। इससे छात्रों का शैक्षणिक कैलेंडर प्रभावित नहीं होगा।

 

 

नए विषयों में भी नामांकन की तैयारी

विश्वविद्यालय द्वारा पीजी में नए विषयों (New Subjects in PG) की पढ़ाई शुरू कराने को लेकर भी प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए विभिन्न कॉलेजों से विश्वविद्यालय को अनुरोध प्राप्त हुए हैं।

एमजेके कॉलेज, बेतिया ने आधा दर्जन से अधिक विषयों में नामांकन की अनुमति मांगी है। इसी तरह विश्वविद्यालय मुख्यालय सहित अन्य जिलों के कॉलेजों ने भी नए विषयों में नामांकन की मांग रखी है।

 

 

अब तक 11 हजार से अधिक सीटों पर नामांकन

विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, अभी तक 11 हजार से अधिक सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और शेष सीटों पर नामांकन के लिए पोर्टल को निर्धारित तिथि तक खुला रखा जाएगा।

 

 

 

 

छात्रों के लिए जरूरी सूचना

  • PG Admission 2025–27 के लिए आवेदन Online Mode में होगा
  • अंतिम तिथि: 10 January 2026
  • नामांकन के बाद कॉलेज व विषय आवंटन Merit + Choice Basis पर
  • फरवरी 2025 से कक्षाएं शुरू होने की संभावना

छात्रों को सलाह दी गई है कि वे Last Date का इंतजार न करें और समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें, ताकि किसी भी तकनीकी समस्या (Technical Issue) से बचा जा सके।

Share This Article
Leave a Comment
error: Content is protected !!