BRABU PG 2nd Semester Result Download 2024-26: पीजी सत्र 2024-26 द्वितीय सेमेस्टर का रिजल्ट हुआ जारी, इस लिंक से करे डाउनलोड

Aryan
By
Aryan
Editor & Owner
- Editor & Owner
5 Min Read

 

BRABU PG 2nd Semester Result Online Download 2024-26: बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (BRABU), मुजफ्फरपुर ने PG Second Semester Session 2024–26 के छात्रों का इंतजार खत्म कर दिया है। विश्वविद्यालय द्वारा Second Semester Examination Result को आधिकारिक रूप से जारी कर दिया गया है। रिजल्ट विश्वविद्यालय की official website पर online mode में उपलब्ध करा दिया गया है।

 

आपको बता दें की पीजी सत्र 2024-26 सेकंड सेमेस्टर परीक्षा का रिजल्ट (BRABU PG 2nd Semester Result 2025) BRABU की वेबसाइट @brabu.net या brabu.ac.in पर देख सकेंगे या Direct लिंक (लिंक नीचे दिया गया है।

 

📢 बिहार की सभी बड़ी सरकारी नौकरी और योजना की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए टेलीग्राम एवं सोशल मीडिया को ज्वाइन करें
📲 Telegram Channel📲 WhatsApp Channel
👥 WhatsApp Group

 

 

पीजी सेकंड सेमेस्टर का रिजल्ट हुआ जारी:

बिहार यूनिवर्सिटी PG सत्र 2024–26 के अंतर्गत आने वाले सभी विषयों के सेकेंड सेमेस्टर का परिणाम एक साथ प्रकाशित किया गया है। रिजल्ट जारी होते ही छात्रों में खुशी की लहर है, क्योंकि लंबे समय से वे अपने परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे थे।

परीक्षा नियंत्रक Dr. Ram Kumar ने बताया , उत्तर पुस्तिकाओं का Evaluation Work समय पर पूरा कर लिया गया था। इसके बाद Technical प्रक्रिया पूरी कर रिजल्ट को वेबसाइट पर Upload किया गया है, ताकि छात्रों को आगे की Academic Process में किसी तरह की परेशानी न हो।

 

पीजी 2nd सेमेस्टर रिजल्ट का पूरा आंकड़ा:

परीक्षा नियंत्रक प्रो. राम कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस परीक्षा में

  • 7772 छात्र सफल (Pass) हुए हैं
  • 2375 छात्रों को प्रमोट (Promoted) किया गया है
  • 38 छात्र परीक्षा में अनुपस्थित (Absent) पाए गए

उन्होंने बताया कि रिजल्ट तैयार करने में पूरी पारदर्शिता बरती गई है और सभी उत्तर पुस्तिकाओं का समयबद्ध मूल्यांकन कराया गया।

 

 

ऑनलाइन मोड में आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड:

BRABU PG Second Semester Result 2024–26 को पूरी तरह ऑनलाइन मोड में जारी किया गया है। रिजल्ट छात्र विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आसानी से अपना परिणाम देख और डाउनलोड कर सकेंगे।

परीक्षा नियंत्रक ने जानकारी दी है कि समय पर रिजल्ट जारी करने का उद्देश्य छात्रों को Third Semester Admission Process में किसी भी प्रकार की परेशानी से बचाना है।

 

 

 

मार्च में होगी पीजी 3rd सेमेस्टर की परीक्षा:

परीक्षा नियंत्रक ने यह भी स्पष्ट किया कि मार्च- 2026 महीने में PG सत्र 2024–26 के थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए जल्द ही परीक्षा कार्यक्रम (Exam Schedule) जारी किया जाएगा।

विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि भविष्य में भी परीक्षा और रिजल्ट प्रक्रिया को इसी तरह तेज और पारदर्शी बनाए रखने का प्रयास किया जाएगा।

 

 

दिसम्बर में हुआ था पीजी 2nd सेमेस्टर का परीक्षा:

आपको बता दे कि पीजी 2nd सेमेस्टर सत्र 2024-26 का परीक्षा 24 नवंबर 2025 से शुरू हुआ था जो 24 दिसम्बर 2025 तक आयोजित हुई थी इस परीक्षा में 11000 से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे

 

 

इसे भी पढ़े- पीजी सत्र 2025-27 की फर्स्ट मेरिट लिस्ट जारी, डायरेक्ट यहां से करे डाउनलोड

 

 

How to Download BRABU PG 2nd Semester Result 2024–26

(रिजल्ट डाउनलोड करने की प्रक्रिया)

  • सबसे पहले BRABU की Official Website पर जाएं
  • होमपेज पर “PG Result / Examination Result” से संबंधित लिंक पर क्लिक करें
  • अब “PG 2nd Semester Result 2024–26” का विकल्प चुनें
  • अपना Roll Number / Registration Number दर्ज करें
  • “Submit / View Result” बटन पर क्लिक करें
  • स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखाई देगा
  • भविष्य के लिए Download PDF / Print जरूर कर लें

 

BRABU PG Session 2024-26 Second Semester Result Important Link 

BRABU PG Session 2024-26 Second Semester Result Download 
Server-1
 Server-2

 

Marksheet Download  Click Here
Official Website Click Here
TAGGED:
Share This Article
Leave a Comment
error: Content is protected !!