BRABU TDC Part-2 Spacial Practical Exam 2025: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय (BRA Bihar University – BRABU) में स्नातक पार्ट-2 के छात्रों का Spacial प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथि आज यानी 24 जुलाई 2025 को जारी किया है इसकी जानकारी परीक्षा नियंत्रक प्रो. राम कुमार ने दी।
इसे भी पढ़े-17 जुलाई से होने वाले स्नातक पार्ट-3 सत्र 2022-25 का परीक्षा हुआ रद्द
To Get Latest Updates बिहार की सभी बड़ी सरकारी नौकरी और योजना की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें!
|
25 से 28 जुलाई तक BRABU के स्नातक पार्ट टू सेक्शन से चालान जमा करना होगा बैंक में:
आपको बता दें कि BRABU TDC Part-1 Spacial Practical Exam 2025 का विलंब शुल्क की राशी दिनांक 25 जुलाई 2025 से 28 July 2025 तक बैंक चालान के माध्यम से BRA Bihar University के परीक्षा विभाग के TDC Part-2 Section में छात्र छात्राओ सम्पर्क कर करना होगा
इसे भी पढ़े-बीआरएबीयू दीक्षांत समारोह में 59 टॉपरों को मिलेगा गोल्ड मेडल, फाइनल लिस्ट तैयार, यहां देखे
29 से 30 जुलाई तक होगा RBBM कॉलेज में स्नातक पार्ट-2 स्पेशल प्रैक्टिकल परीक्षा:
आपको बता दें कि बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर में BRABU TDC Part-2 Spacial Exam 2025 जिन छात्र एवं छात्राओं का प्रैक्टिकल परीक्षा छुट गया है, उन सभी का एक स्पेशल प्रैक्टिकल परीक्षा दिनांक 29 जुलाई 2025 से 30 जुलाई 2025 तक विलंब शुल्क 500 रुपये के साथ R.B.B.M. College, Muzaffarpur में लिया जायेगा।