BRABU, Bihar University TDC Part-2 Spacial Exam Schedule 2025: बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी ( BRA Bihar University-BRABU) ने आज 02 मई 2025 को स्नातक सत्र 2019-22, 2020-23, 2021-24 एवं 2022-25 के पार्ट-2 का विशेष परीक्षा का कार्यक्रम (BRABU TDC Part-2 Spacial Exam Schedule 2025) जारी कर दिया है।
BRABU NEWS डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
- BRABU Part-2 Spacial Practical Exam 2025: स्नातक पार्ट-2 स्पेशल प्रैक्टिकल परीक्षा 2025 तिथि जारी, देखे प्रोग्राम
- नहीं भरा जाएगा पीजी फर्स्ट सेमेस्टर सत्र 2024-26 का परीक्षा फॉर्म, पहले होगा रजिस्ट्रेशन, जाने डिटेल्स
- BRABU Degree Online Apply: बिहार यूनिवर्सिटी में डिग्री सर्टिफिकेट अप्लाई से 20 दिन में मिलेगा, फिर बदला नियन, नोटिस जारी
- BPSC AE Recruitment 2025: बीपीएससी ने निकाली 1000+ पदों पर भर्तियां, आवेदन शुरू
- BRABU PG 1st Semester Exam Form 2024-26: पीजी 1st सेमेस्टर सत्र 2024-26 का परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि , यहां देखे लास्ट डेट..
16 से 29 मई तक होगी स्नातक पार्ट टू के स्पेशल परीक्षा:
बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University) के परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुबालाल पासवान ने बताया कि स्नातक के पार्ट-2 स्पेशल एग्जाम 2025 की Honours पेपर की परीक्षा 16 May 2025 से 20 May 2025 तक होगी।
ऑनर्स पेपर की परीक्षा को 4 ग्रुप में बांटा गया है। वही General एवं Subsidiary पेपर की परीक्षा 21 May 2025 से शुरू होगी जो 29 May 2025 तक चलेगी
BRABU के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि
बता दे कि बिहार विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुबालाल पासवान (Controller of Examinations डॉ. सुबालाल पासवान) ने बताया कि परीक्षा में केंद्रों की सूची जल्द जारी कर दिया जाएगा, अबतक स्नातक में सर्वाधिक विद्यार्थी इसबार परीक्षा में शामिल होंगे।
स्नातक पार्ट-2 की परीक्षा दो पालियों में होगी:
बता दे बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University – BRABU) के परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार स्नातक पार्ट-1 की Spacial Exam दो पाली में होगी पहली पाली सुबह 09:00 AM से दोपहर 12:00 PM बजे तक होगी और दूसरी पाली दोपहर 01:00 PM बजे से शाम 04:00 PM बजे तक होगी।
कॉलेज में भेजा जाएगा स्नातक पार्ट टू स्पेशल परीक्षा का एडमिट कार्ड:
आपको बता दे कि स्नातक पार्ट टू स्पेशल परीक्षा का एडमिट कार्ड कॉलेजों को ऑनलाइन भेजा जाएगा।
कॉलेज इसे डाउनलोड कर प्राचार्य से Signature और मोहर करवाने के बाद परीक्षार्थियों के बीच वितरित करेंगे।
BRABU Programme for Special T.D.C. Part-II Arts, Science and Commerce Honours/General Examination-2025