BRABU New Controller of Examination Dr. Subalal Paswan: बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University – BRABU) के नये परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुबालाल पासवान ने शनिवार को पदभार ग्रहण किया। डॉ. पासवान ने योगदान देने के बाद बीआरएबीयू की कुलसचिव प्रो. अपराजिता कृष्णा व डीआर-2 से मुलाकात की।
इस क्रम में उन्होंने दोनों अधिकारियों से चर्चा कर Examination Department की वर्तमान परिस्थितियों की जानकारी ली। परीक्षा विभाग की आगामी कार्ययोजना व परीक्षाओं के लंबित पड़े परिणामों को लेकर भी उनसे विचार विमर्श किया।
BRA Bihar University |जॉब कैम्प| रोज़गार समाचार |परीक्षा |रिजल्ट समेत अन्य जानकारी के लिए फॉलो करे
Telegram Channel | Click Here |
WhatsApp Channel | Click Here |
WhatsApp Group | Click Here |
Facebook Page | Click Here |
परीक्षाओं के लंबित परिणामों पर अधिकारियों संग किया विमर्श:
आपको बता दें कि परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि उनके लिए विद्यार्थियों का हित सर्वोपरि है। BRA Bihar University के नियमानुसार उनके हित के लिए जो भी जरुरत होगी, वे प्राथमिकता के साथ उन्हें निपटाएंगे।
इसी क्रम में उन्होंने बिहार विश्वविद्यालय के दो वरिष्ठ अधिकारियों के साथ परीक्षा विभाग से जुड़े मसलों पर विचार विमर्श किया। इसमें आगामी परीक्षाओं का समय पर संचालन कराने के साथ त्रुटिरहित परीक्षाफल प्रकाशन शामिल था। मूल्यांकन कार्य को लेकर भी चर्चा हुई।
इसे भी पढ़े-इस दिन खुलेगा स्नातक पास छात्राओं को 50 हजार रुपये के लिए ऑनलाइन पोर्टल
बोले, छात्रहित सर्वोपरि, परीक्षा कैलेंडर पर किया जाएगा अमल:
उन्होंने बताया कि उनको आगामी महीनों में विश्वविद्यालय द्वारा कई परीक्षाएं आयोजित किए जाने की जानकारी मिली है। वहीं पिछले महीनों में कराई गई परीक्षाओं के लंबित परिणाम के जारी किए जाने के बारे में भी बताया गया है। इसके अलावा मूल्यांकन में गड़बड़ी, डिग्री, प्रोविजनल प्रमाणपत्रों को जारी करने सहित अन्य समस्याओं के बारे में
सूचना मिली है। जल्द ही वे विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक कर इन मुद्दों पर चर्चा करेंगे और उनका विवाद रहित निपटारा भी सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे। परीक्षा कैलेंडर को फॉलो करने का भी प्रयास किया जाएगा।