BRABU Initiation Ceremony Final List 2025: बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University – BRABU) में 25 अगस्त 2025 को होने वाले दीक्षांत समारोह में 59 टॉपरों को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जायेगा. इनमें से 42 बेटियां हैं, जिन्होंने विभिन्न पीजी स्तरीय व वोकेशनल कोर्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है.
इसे भी पढ़े-17 जुलाई से होने वाले स्नातक पार्ट-3 सत्र 2022-25 का परीक्षा हुआ रद्द
To Get Latest Updates बिहार की सभी बड़ी सरकारी नौकरी और योजना की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें!
|
बीआरएबीयू का दीक्षांत समारोह:
बीआरएबीयू प्रशासन ने सभी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. इसमें 11अलग-अलग समितियों का गठन भी शामिल है. दीक्षांत समारोह में पीजी के 23 विषयों के दो सत्रों 21-23 व 22-24 के 46 टॉपरों को गोल्ड मेडल दिये जायेंगे. इसके अलावा, वोकेशनल कोर्स जैसे MBA, MCA & Fish & Fisheries के 3 टॉपरों को भी सम्मानित किया जायेगा.
इसे भी पढ़े-वोकेशनल कोर्स स्पॉट एडमिशन की तिथि जारी, देखे लास्ट डेट
दीक्षांत समारोह के टॉपरों की फाइनल लिस्ट जारी:
आपको बता दें कि MD Homeopathy के सत्र 2020-23 के 8 विषयों के टॉपर, साथ ही M.Ed के सत्र 21-23 व 22-24 के टॉपर भी इस समारोह में मेडल प्राप्त करेंगे. बिहार विश्विद्यालय के परीक्षा विभाग ने सत्यापन के बाद सभी टॉपरों की फाइनल सूची जारी कर दी है. वीसी प्रो दिनेश चंद्र राय की अध्यक्षता में Steering & Monitoring कमेटी की बैठक हुई.
इसमें सभी कमेटियों के सदस्यों ने दीक्षांत समारोह की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की. बैठक के बाद वीसी ने अधिकारियों के साथ ऑडिटोरियम स्थित सभागार का निरीक्षण भी किया. उन्होंने सभागार में बैठने की क्षमता व मंच पर उपस्थित रहने वाले व्यक्तियों की संख्या के बारे में जानकारी ली.
इसे भी पढ़े-बिहार पुलिस 12वीं पास 4361 ड्राइवर कॉन्स्टेबल की भर्ती, यहां करे अप्लाई
दीक्षांत समारोह के लिए 31 जुलाई तक होगा रजिस्ट्रेशन:
आपको बता दें कि बिहार विश्विद्यालय दीक्षांत समारोह में भाग लेने के इच्छुक सभी टॉपरों को 2000/- रुपये के रजिस्ट्रेशन शुल्क के साथ ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा. इसके लिए BRABU Dikshant Samaroh Registration 2025 की वेबसाइट पर जल्द ही एक लिंक उपलब्ध कराया जायेगा. BRA Bihar University ने सूचित किया है कि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 31 जुलाई 2025 तक पूरी कर ली जायेगी.
इसे भी पढ़े-स्नातक 2nd मेरिट लिस्ट सत्र 2025-29 का जारी, यहां से करे PDF डाउनलोड
11 कमेटियों को अलग-अलग जिम्मेदारी
दीक्षांत समारोह के सफल आयोजन के लिए कुल 11 कमेटियों का गठन किया गया है. इन्हें विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी हैं. प्रत्येक कमेटी में 5 से 8 सदस्य हैं. इन कमेटियों में डिग्री, प्राइज एंड मेडल डिस्ट्रीब्यूशन कमेटी, इनविटेशन कमेटी, कैंपस ब्यूटीफिकेशन कमेटी, कुलगीत एंड वेलकम सांग कमेटी, वॉलंटियर कमेटी, पास कमेटी, प्रोसेशन कमेटी, एकेडमिक रोब्स कमेटी, स्टेज डेकोरेशन कमेटी, फूड एंड रिफ्रेशमेंट कमेटी व सिक्योरिटी मैनेजमेंट कमेटी शामिल हैं.
BRABU Dikshant Samaroh Topper List 2025: | Click Here | ||
BRABU Dikshant Samaroh Registration 2025 | Available Soon | ||
BRABU Official Website |
|