BRABU Colleges Ignoring Orders: UG 4th Semester Students Face Form Blocking: बीआर बिहार विश्वविद्यालय (BRABU) के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद कई कालेज स्नातक (UG)सत्र 2023-27 फोर्थ सेमेस्टर के छात्रों के परीक्षा फॉर्म भरने से रोक रहे हैं। इस विषय पर सोमवार को बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय पहुंचीं और अपनी शिकायत दर्ज कराई।
| To Get Latest Updates बिहार की सभी बड़ी सरकारी नौकरी और योजना की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें! |
|
छात्रों का आरोप- कालेज BRABU के आदेश मानने को तैयार नहीं:
छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय ने सभी कालेजों को निर्देश जारी कर दिए थे, पर कई कॉलेज प्रशासन द्वारा फॉर्म भरने से रोकने के कई मामले सामने आए। छात्रों ने बताया कि कुछ कालेज पेंडिंग रिजल्ट, प्रैक्टिकल मार्क्स न होने या ग्रेडिंग इश्यू का हवाला देकर फॉर्म रोक रहे हैं।
विश्वविद्यालय ने कई कालेजों से की बात, दिए स्पष्ट निर्देश:
शिकायत मिलने पर विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने संबंधित कालेजों के प्राचार्यों से बात की और सभी को फॉर्म भरवाने के आदेश दोहराए। अधिकारियों ने कहा कि किसी भी छात्र का फॉर्म रोकना नियमों के विरुद्ध है और जल्द ही पेंडिंग रिजल्ट सुधरवाने के निर्देश दिए गए हैं।
परीक्षा नियंत्रक की सलाह- फिलहाल फोर्थ सेमेस्टर की तैयारी करें:
परीक्षा नियंत्रक डॉ. राम कुमार ने कहा कि जिन छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग है या किसी सेमेस्टर में समस्या है, वे चिंता न करें।
“पहले छात्र-छात्राएं चौथे सेमेस्टर की परीक्षा की तैयारी करें। जल्द ही पेंडिंग रिजल्ट सुधार दिया जाएगा। किसी भी छात्र का फॉर्म नहीं रोका जाना चाहिए।”
उन्होंने आरआरएन कॉलेज के प्राचार्य से भी बात की और स्पष्ट निर्देश दिया कि जिन छात्रों ने थर्ड सेमेस्टर में (आंतरिक मूल्यांकन) की परीक्षा दी है या फॉर्म भरा है, उनका फॉर्म तुरंत भरवाया जाए।
इसे भी पढ़े-स्नातक CBCS सेमेस्टर-IV परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी, देखे लास्ट डेट
पेंडिंग या प्रमोट रिजल्ट वाले छात्रों का फॉर्म तुरंत भरा जाए:
परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि फॉर्म भरने को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश पहले ही सभी कॉलेजों को भेजे जा चुके हैं।
उन्होंने साफ कहा कि स्नातक पहला,दूसरा या तीसरा से मेस्टर का रिजल्ट पेंडिंग होने से चौथे सेमेस्टर की परीक्षा पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
छात्रों की मांग
विश्वविद्यालय पहुंचे छात्रों ने मांग की कि कालेजों की मनमानी पर तत्काल रोक लगाई जाए, पेंडिंग रिजल्ट और प्रैक्टिकल अंक शीघ्र अपलोड किए जाएं और जिन छात्रों का फॉर्म रोका गया है, उन्हें बिना देर के फॉर्म भरवाया जाए





