मुजफ्फरपुर | प्रकाशित: 08 सितम्बर 2025 |Adv. No. 01/2025/CET-Int.-B.Ed.-2025
BRABU 4 Year Integrated B.Ed Online Apply 2025: बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (BRABU), मुजफ्फरपुर की ओर से चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बी.ए.-बी.एड. एवं बी.एससी.-बी.एड. (B.A.-B.Ed. & B.Sc.-B.Ed.) पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (CET-Int.-B.Ed.-2025) आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा के माध्यम से 10+2/इंटर पास छात्र-छात्राओं को शिक्षक बनने का सुनहरा अवसर प्रदान किया जाएगा।
Read more बीपीएससी CCE 71st प्रारंभिक परीक्षा एडमिट कार्ड जारी, यहां से तुरंत डाउनलोड
09 से 26 सितम्बर तक होगी चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड में एडमिशन के लिए आवेदन:
बिहार विश्वविद्यालय द्वारा जारी विज्ञापन (Adv. No. 01/2025/CET-Int.-B.Ed.-2025) के अनुसार, आवेदन प्रक्रिया 09 सितम्बर 2025 से शुरू होकर 26 सितम्बर 2025 तक चलेगी। इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Bihar Integrated B.Ed Admission 2025 Schedule
Invitation of Online Application | 09/09/2025 |
Last Date of Submission of Application | 26/09/2025 |
Invitation of Application with Late Fine, Editing & Last Date of Payment | Update Soon |
Download of Admit Card | Update Soon |
Date of Examination (Proposed) | Update Soon |
Publication of Result | Update Soon |
पात्रता (Eligibility): क्या होनी चाहिए योग्यता?
ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने सीनियर सेकेंडरी/+2 यानी 12वीं में अथवा इसके समतुल्य परीक्षा में न्यनूतम 50% अंक प्राप्त किये हों, वे इस परीक्षा में शामिल हाने के अर्हता है।
(ए) सीनियर सेकेंडरी/+2 या इसके समकक्ष में कम से कम 50% अंक वाले उम्मीदवार परीक्षा में बैठने के पात्र हैं।
(ब) आरक्षित श्रेणी के लिए यह 45% अथवा समतुल्य होगा
इसे भी पढ़े-बीआरएबीयू से स्नातक पास सैकड़ों छात्राओं को बड़ा झटका, 50,000 का लाभ नहीं मिल सकेगा, जाने वजह
BRABU 4 Year Integrated B.Ed Online Apply 2025: दो घंटे की होगी प्रवेश परीक्षा, पूछे जायेंगे 120 सवाल
आपको बता दें कि चार वर्षीय बीएड की प्रवेश परीक्षा दो घंटे की होगी और इसमें 120 सवाल पूछे जायेंगे। सभी सवाल एक नंबर के होंगे। छात्रों की परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी। अंग्रेजी काम्प्रीहेंशन से 15 सवाल, जेनरल हिंदी से 15, लॉजिकल एनालिटिकल से 25 , जेनरल अवेयरनेस से 40 व टीचिंग लर्निंग से 25 सवाल पूछे जायेंगे।
Category Wise Bihar Integrated B.ED Application Fees 2025?
Catgegory | Required Application Fees |
UR | Rs. 1000/- (Rupees One Thousand only) |
Differently Abled / EBC / BC / Women / EWS | Rs. 750/- (Rupees Seven Hundred and Fifty only) |
SC/ST category candidates | Rs. 500/- (Rupees Five Hundred only) |
BRABU 4 Year Integrated B.Ed Online Apply 2025: Pattern of Entrance Test
Subjects | No. of Questions | Marks |
General English Comprehension | 15 | 15 |
General Hindi | 15 | 15 |
Logical & Analytical Reasoning | 25 | 25 |
General Awareness | 40 | 40 |
Teaching-Learning Environment in Schools | 25 | 25 |
कॉलेज और सीट विवरण (College-wise Seat Details):
Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University, Muzaffarpur – 400 सीटें (4-Year Integrated B.Ed. course via CET-Int.)
Baidyanath Shukla College of Education, Vaishali | 100 सीटें |
Basundhara Teachers’ Training College, Muzaffarpur | 100 सीटें |
Mata Sita Sunder College of Education, Sitamarhi | 100 सीटें |
Shaheed Pramod B.Ed. College, Muzaffarpur | 100 सीटें |
इसे भी पढ़े-मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना, ₹10000 रुपये के लिए जीविका ने मेरिट लिस्ट किया जारी, देखे अपना नाम
Step By Step Online Process of Bihar Integrated B.ED Admission 2025?
स्टेप 01- पोर्टल पर नया पंजीकरण करें
- Bihar Integrated B.ED Admission 2025 के लिए सबसे पहले आपको इसके Official Website www.biharcetintbed.brabu.inके होम पेज पर जाना होगा
- होम पेज पर आने के बाद आपको Login के नीचे ही Click here का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
- क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा
- अब आपको इस पेज पर New Registration का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
- क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा
- अब आपको इस रजिस्ट्रैशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरना होगा,
- इसके बाद आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा
- अब यहां पर आपको कन्फर्म के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको आपका लॉगिन आई.डी एंव पासवर्ड की प्राप्ति होगी जिसे आपको सुरक्षित रखना होगा
स्टेप 02 पोर्टल मे लॉगिन करें
- पोर्टल पर सफलतापूर्वक पंजीकरण के बाद आपको पोर्टल मे लॉगिन करना होगा,
- पोर्टल में लॉगिन करने के बाद आपके सामने इसका एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा
- अब आको इस एप्लीकेशन फॉर्म को स्टेप बाय स्टेप करके भरना होगा।
BRABU CET-Int.-B.Ed.-2025 Online Apply | जल्द अपडेट किया जाएगा |
Guideline for Online Application | Click Here जल्द अपडेट किया जाएगा |
Notification for Online Application | Click Here जल्द अपडेट किया जाएगा |
Prospectus | Click Here जल्द अपडेट किया जाएगा |
Official Website | https://brabu.ac.in/ |
FAQ – अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
वे छात्र-छात्राएँ जिन्होंने 10+2/इंटर पास किया है और शिक्षक बनने में रुचि रखते हैं।
26 सितम्बर 2025।
संयुक्त प्रवेश परीक्षा (CET-Int.-B.Ed.-2025) के आधार पर।
चार वर्ष।
BRABU के अंतर्गत 4 कॉलेज मान्यता प्राप्त हैं, कुल सीटें ~400।
आधिकारिक पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें।
कॉलेज के प्रकार (सरकारी/निजी) पर निर्भर करती है।
विश्वविद्यालय द्वारा बाद में सूचित किया जाएगा।