Bihar Vidhan Parishad Recruitment 2025: बिहार विधान परिषद में विभिन्न पदों पर भर्ती, जल्दी करे अप्लाई

Aryan
By
Aryan
Editor & Owner
- Editor & Owner
4 Min Read

Bihar Vidhan Parishad Recruitment 2025 Online Form Update: बिहार विधान परिषद सचिवालय, पटना द्वारा विज्ञापन संख्या 02/2025 के अंतर्गत विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई है। इस भर्ती के माध्यम से निजी सहायक, आशुलिपिक, डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं निम्नवर्गीय लिपिक के कुल 64 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

Latest Update: तकनीकी कारणों से अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 26 दिसंबर 2025 कर दी गई है।

मुख्य Highlight (Key Highlights)

बिंदुविवरण
भर्ती संस्थाबिहार विधान परिषद सचिवालय, पटना
विज्ञापन संख्या02/2025
कुल पद64
पदों के नामनिजी सहायक, आशुलिपिक, डेटा एंट्री ऑपरेटर, निम्नवर्गीय लिपिक
आवेदन माध्यमकेवल ऑनलाइन
आवेदन शुरू28 नवंबर 2025 (शाम 05:00 बजे से)
आवेदन की अंतिम तिथि26 दिसंबर 2025 (रात 11:59 बजे तक)
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि28 दिसंबर 2025 (रात 11:59 बजे तक)
आवेदन शुल्क₹100 (सभी वर्गों के लिए)
चयन प्रक्रियाप्रारंभिक परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट, कंप्यूटर/शॉर्टहैंड टेस्ट, दस्तावेज़ सत्यापन
परीक्षा माध्यमहिंदी / अंग्रेजी
निगेटिव मार्किंगप्रत्येक गलत उत्तर पर 01 अंक की कटौती
आधिकारिक वेबसाइटvidhanparishad.bihar.gov.in

 Important Dates

विवरणतिथि
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ28 नवंबर 2025 (05:00 AM)
ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि26 दिसंबर 2025 (11:59 PM)
शुल्क भुगतान अंतिम तिथि28 दिसंबर 2025 (11:59 PM)

Vacancy Details

पद का नामवेतन स्तरकुल पद
निजी सहायकLevel-0707
आशुलिपिकLevel-0412
डाटा एंट्री ऑपरेटरLevel-0435
निम्नवर्गीय लिपिकLevel-0210
कुल64

 

Application Fee (आवेदन शुल्क)

वर्गशुल्क
सामान्य / BC / EBC / EWS₹100
SC / ST₹100
सभी वर्ग की महिला₹100
दिव्यांग (PwBD)₹100

भुगतान माध्यम: Debit Card / Credit Card / UPI (Online)

 

 

Qualification Details (योग्यता)

पद का नामशैक्षणिक योग्यताटाइपिंग/ शॉर्टहैंडकंप्यूटर योग्यता
निजी सहायकमान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातकहिंदी टाइपिंग 30 शब्द प्रति मिनटDOEACC/ NIELIT/AICTE मान्यता प्राप्त कंप्यूटर कोर्स
आशुलिपिकस्नातक उत्तीर्णहिंदी शॉर्टहैंड एवं टाइपिंग में दक्षताDOEACC/NIELIT से मान्यता प्राप्त कंप्यूटर कोर्स
डाटा एंट्री ऑपरेटरइंटरमीडिएट (10+2) उत्तीर्णहिंदी एवं अंग्रेजी टाइपिंगADCA/DOEACC/NIELIT/AICTE मान्य कोर्स
निम्नवर्गीय लिपिकइंटरमीडिएट (10+2) उत्तीर्णहिंदी टाइपिंग अनिवार्यDOEACC/NIELIT/AICTE मान्यता प्राप्त कंप्यूटर ज्ञान

 

 Age Limit (01.08.2025 के अनुसार)

  • न्यूनतम आयु: 18 / 21 वर्ष (पद अनुसार)
  • अधिकतम आयु:
    • सामान्य पुरुष: 37 वर्ष
    • सामान्य महिला: 40 वर्ष
    • BC: 40 वर्ष
    • EBC: 42 वर्ष
    • SC / ST: नियमानुसार छूट

 

चयन प्रक्रिया

  • प्रारंभिक परीक्षा (OMR आधारित)
  • हिंदी एवं अंग्रेजी टाइपिंग टेस्ट
  • कंप्यूटर/शॉर्टहैंड परीक्षा (पद अनुसार)
  • दस्तावेज़ सत्यापन

 

प्रारंभिक परीक्षा पैटर्न

  • कुल प्रश्न: 100
  • कुल अंक: 400
  • निगेटिव मार्किंग: प्रत्येक गलत उत्तर पर 1 अंक की कटौती
  • परीक्षा माध्यम: हिंदी / अंग्रेजी

 

 

 

आवेदन कैसे करें?

 

  1. आधिकारिक वेबसाइट vidhanparishad.bihar.gov.in पर जाएं
  2. Recruitment सेक्शन में Advertisement No. 02/2025 खोलें
  3. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें
  4. फॉर्म भरकर दस्तावेज़ अपलोड करें
  5. शुल्क भुगतान कर फाइनल सबमिट करें

 

Online Apply 
Registration 
Login 
Notification 
Date Extended Notice 
Notification 
Official Website Click Here 

 

 

 

Share This Article
Leave a Comment
error: Content is protected !!