मुजफ्फरपुर, 1 अगस्त 2025 — बिहार में मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (SIR 2025) के तहत आज एक बड़ा कदम पूरा हुआ है। राज्य निर्वाचन आयोग ने ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी कर दी है। अब यह चेक करना बहुत जरूरी है कि आपका नाम इस लिस्ट में है या नहीं।
SIR के अंतर्गत पुराने नाम हटाए जाते हैं, नए जोड़े जाते हैं और गलतियों को सुधारा जाता है। यह आपके मतदान के अधिकार से सीधे तौर पर जुड़ा है।
इसे भी पढ़े-बिहार जीविका में 12वीं, स्नातक पास 2700+ पदों पर निकली बंपर भर्ती, यहाँ करे अप्लाई
आज पहला बड़ा स्टेप पूरा हुआ, राज्य में ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी
आज यानी 1 अगस्त 2025 को इस प्रक्रिया का पहला बड़ा स्टेप पूरा हुआ है. राज्य में ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी कर दी गई है. अब कई लोगों के मन में यह सवाल आ रहा है क्या उनका नाम इस लिस्ट में शामिल है या नहीं. तो अब मतदाताओं के पास यह चेक करने का मौका है कि उनका नाम लिस्ट से उड़ गया है या बचा है. चलिए बताते हैं कैसे आप अपना नाम इस ड्राफ्ट लिस्ट में चेक कर सकते हैं.
इसे भी पढ़े-आईबीपीएस ने निकाली क्लर्क 10277 पदों पर बंपर भर्ती, जानिए आवेदन प्रक्रिया, योग्यता और एग्जाम पैटर्न
नाम नहीं है तो क्या करें?
अगर आपका नाम वोटर ड्राफ्ट लिस्ट में नहीं है, तो आपको फॉर्म 6 भरकर जमा करना होगा. यह फॉर्म आप ऑनलाइन https://voters.eci.gov.in यहां से डाउनलोड कर सकते हैं या ऑफलाइन अपनी विधानसभा क्षेत्र के Electoral Registration Officer या Assistant Electoral Registration Officer के पास से लेकर वहीं सबमिट कर सकते हैं.
दावे-आपत्ति के लिए एक महीने का समय
एसआईआर के बाद वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट प्रकाशित कर दिया गया है. इसके साथ ही दावे और आपत्ति की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. ऐसे पात्र मतदाता, जिनका नाम वोटर लिस्ट के ड्राफ्ट में नहीं है, वह अपने नाम अभी भी जुड़वा सकते हैं.
एक सितंबर तक कोई भी व्यक्ति या राजनीतिक दल ड्राफ्ट में मतदाताओं के नाम जोड़ने या हटाने के लिए निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन कर दावे या आपत्तियां दर्ज करा सकता है. निर्वाचन आयोग ने कहा है कि वोटर लिस्ट के ड्राफ्ट से बगैर कारण बताए कोई नाम नहीं हटाया जाएगा.
इसे भी पढ़े-मुजफ्फरपुर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती, जल्दी करे अप्लाई
कैसे चेक करें ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में अपना नाम?
ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए:
- वेबसाइट पर जाएं: https://ceoelection.bihar.gov.in/index.html
- “Current Updates” सेक्शन में जाएं।
- “SIR Draft Electoral Roll w.r.t. 01.07.2025” लिंक पर क्लिक करें।
- विवरण भरकर अपनी वोटर लिस्ट डाउनलोड करें और नाम चेक करें।
- राज्य, जिला, विधानसभा क्षेत्र और भाषा चुनें।
- “Roll Type” में Draft Roll 2025 चुनें।
- अपने बूथ की लिस्ट से PDF डाउनलोड करें।
- PDF खोलकर नाम चेक करें।
महत्वपूर्ण तारीखें:
- दावा व आपत्ति की अंतिम तारीख: 1 सितंबर 2025
- अंतिम वोटर लिस्ट प्रकाशन: 30 सितंबर 2025
लोकतंत्र में भागीदारी का समय!
SIR 2025 का उद्देश्य है कि कोई भी योग्य मतदाता छूटे नहीं। अगर आप बिहार के मतदाता हैं, तो यह समय है सतर्क रहने का। चेक करें, सुनिश्चित करें और लोकतंत्र को मजबूत करें।
ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में अपना फॉर्म स्टैटस देखे | यहाँ क्लिक करें |
SIR Draft Electoral Roll w.r.t. 01.07.2025 (ड्राफ्ट वोटर लिस्ट Pdf डाउनलोड करे | यहां क्लिक करें |
विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 के तहत पहले से भरा हुआ फॉर्म डाउनलोड करने के लिए | यहाँ क्लिक करें |
अर्हता तिथि 01.01.2003 के आधार पर प्रकाशित निर्वाचक सूची मे नाम सर्च करे | यहाँ क्लिक करें |
2003 बिहार मतदाता सूची में अपना नाम खोजने के लिए | यहाँ क्लिक करें |
अपने BLO, ERO एवं DEO के बारे में जानकारी के लिए | यहाँ क्लिक करें |
परिसीमन आदेश 2008 के पूर्व एवं पश्चात निर्मित विधान सभा एवं जिला का विवरण के लिए | यहाँ क्लिक करें |
16.07.2025 तक लंबित गणना प्रपत्रों (Pending Enumeration Form) की सूची देखने के लिए | यहां क्लिक करें |