BSSC Karyalay Parichari Vacancy 2025: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने विज्ञापन सं.- 06/25 के तहत कार्यालय परिचारी /परिचारी (विशिष्ट) (Office Attendant) के पदों के लिए निकाली गई है इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी BSSC की आधिकारिक वेबसाइट https://www.onlinebssc.com/ पर जाकर 25 अगस्त 2025 से 26 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
BSSC Karyalay Parichari Vacancy 2025 : Overviews
Post Name | BSSC Karyalay Parichari Vacancy 2025:बिहार कार्यालय परिचारी (Office Attendant) भर्ती 2025 |
Advertisement No.- | 06/25 |
Post Type | Job Vacancy |
Vacancy Post Name | Office Attendant |
Total Post | 3727 |
Apply Mode | Online |
Official Website | bssc.bihar.gov.in |
इसे भी पढ़े-आईबीपीएस ने निकाली क्लर्क 10277 पदों पर बंपर भर्ती, जानिए आवेदन प्रक्रिया, योग्यता और एग्जाम पैटर्न
BSSC Karyalay Parichari Vacancy 2025 महत्वपूर्ण तिथियाँ
आवदेन शुरू होने की तिथि | 25 अगस्त 2025 |
आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि | 24 सितंबर 2025 |
आवेदन अंतिम की तिथि | 26 सितंबर 2025 |
Bihar Karyalay Parichari Bharti 2025: शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 10वीं / मैट्रिक अथवा किसी मान्यता प्राप्त समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है | होना चाहिए. इस भर्ती में किसी अन्य शैक्षणिक योग्यता को मान्यता नहीं दी जाएगी.
इसे भी पढ़े-बिहार SSC स्नातक पास के लिए 1481 पदों पर बंपर बहाली, यहां देखें आवेदन प्रक्रिया, योग्यता और परीक्षा पैटर्न
BSSC Karyalay Parichari Vacancy 2025: रिक्त पदों की संख्या
|
इसे भी पढ़े- मुजफ्फरपुर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती, जल्दी करे अप्लाई
BSSC Recruitment 2025: आयु सीमा
- न्यूनतम उम्र सीमा: 18 वर्ष (सभी कोटियों के लिए)।
- अधिकतम उम्र सीमा अनारक्षित (पुरुष) :- 37 वर्ष
- अधिकतम उम्र सीमा पिछड़ा वर्ग एवं अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (पुरुष एवं महिला) :- 40 वर्ष
- अधिकतम उम्र सीमा अनारक्षित (महिला) :-40 वर्ष
- अधिकतम उम्र सीमा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (पुरूष एवं महिला):-42 वर्ष
BSSC Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया
बीएसएससी चयन प्रक्रिया में प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा दोनों आयोजित करेगा. प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा.
इसे भी पढ़े-पीएम इंटर्नशिप के लिए आवदेन की डेट नजदीक; हर महीने मिलेंगे 5000 रुपये, जल्द करें आवेदन
BSSC Bharti 2025: परीक्षा शुल्क
Category | Fees |
General /BC/ EBC (Male) | 540 रूपये |
SC/ST (बिहार के स्थायी निवासी के लिए) | 135 रुपये |
PWD (अनु० जाति / जनजाति के समान) | 135 रुपये |
All Female (सिर्फ बिहार के स्थायी निवासी के लिए)- | 135 रुपये |
बिहार राज्य के बाहर के सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों (Male /Female ) | 540 रुपये |
BSSC Karyalay Parichari Vacancy 2025: पाठ्यक्रम:- लिखित परीक्षा
- सामान्य अंक गणित (General Arithmetic) :- 30 अंक
- सामान्य ज्ञान (GK) :- 40 अंक
- सामान्य हिन्दी (General Hindi) :- 30 अंक
इसे भी पढ़े-बिहार जीविका में 12वीं, स्नातक पास 2700+ पदों पर निकली बंपर भर्ती, यहाँ करे अप्लाई
BSSC Karyalay Parichari Vacancy 2025: ऑनलाइन आवेदन पत्र में आवश्यक दस्तावेज़
- योग्यता / आरक्षण / कार्यानुभव से संबंधित प्रमाण-पत्र / अंक-पत्र:
- आधार कार्ड
- मैट्रिक का अंक पत्र एवं मूल प्रमाण-पत्र
- स्थायी निवास / आवासीय प्रमाण-पत्र
- जाति प्रमाण-पत्र / क्रीमीलेयर रहित प्रमाण-पत्र / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का प्रमाण-पत्र
- स्वतंत्रता सेनानी के पोता / पोती / नाती / नतिनी का प्रमाण-पत्र
- दिव्यांगता संबंधित प्रमाण-पत्र
- अधिसूचित उर्दू माध्यम में छूट हेतु सक्षम स्तर से निर्गत सरकारी सेवक का प्रमाण-पत्र / भूतपूर्व सैनिक / अंगीकृत सेविका या संविदा कर्मी का प्रामाणिक कार्य अनुभव प्रमाण-पत्र
अन्य मुख्य बिंदु:
कैटेगरी (Category) की प्रमाणिकता पूरी तरह आवश्यक है।
दिव्यांग अभ्यर्थी को कोडिंग-8 (आवश्यकता) अनुसार स्क्राइब (Scribe) चुनने का विकल्प देना होगा।
आवेदन के समय Live Photo (Webcam) से फोटो देना होगा।
सभी प्रमाण-पत्र वैध और अद्यतन होने चाहिए।
सभी अपलोड किए गए प्रमाण-पत्र ही मान्य होंगे।
How to Apply for BSSC Karyalay Parichari Vacancy 2025: आवेदन कैसे करें
- सबसे पहले BSSC की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाएं.
- दूसरे चरण में, ‘Apply Online’ लिंक पर क्लिक करें.
- तीसरे चरण में, Register करे और Login करें और आवेदन पत्र भरें.
- चौथे चरण में, आवश्यक Documents अपलोड करें.
- पाँचवें चरण में, आवेदन FEES का भुगतान करें.
- अंतिम चरण में, फॉर्म जमा करें और उसका प्रिंट आउट लें.
Online Apply | Link Active On 25 August 2025 |
Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Telegram Channel | Click Here |
WhatsApp Channel | Click Here |