Bihar Gram Kachahari Sachiv Vacancy 2025: 12वीं पास पंचायती राज विभाग, बिहार सरकार द्धारा अलग- अलग जिलोें के लिए बिहार ग्राम कचहरी सचिव के कुल 1,583 पदों पर नई भर्ती निकाली गई है इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इस पद पर नियुक्त के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://ps.bihar.gov.in/ पर जाकर 29 जनवरी, 2025 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है
Name of the Post | Bihar Gram Kachahari Sachiv Vacancy 2025 |
Type of the Post | Vacancy |
Name of the Job Post | ग्राम कचहरी सचिव |
Name of Department | पंचायती राज विभाग, बिहार सरकार |
Total Post | 1583 |
Application Apply Mode | Online |
Application Apply Date? | 16 जनवरी 2025 |
Application Last Date? | 29 जनवरी 2025 |
Salary | 6000/- |
Official Website | Click Here |
Dates of Bihar Gram Kachahari Sachiv Vacancy 2025?
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: | 16 जनवरी 2025 |
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि | 29 जनवरी 2025 |
Bihar Gram Kachahari Sachiv Vacancy 2025: शैक्षणिक योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड एवं यूनिवर्सिटी के द्वारा 12वीं पास होना चाहिए
Vacancy Details of Bihar Gram Kachahari Sachiv Vacancy 2025?
पद का नाम | पदोें की संख्या |
बिहार ग्राम कचहरी सचिव रिक्त कुल पद | 1,583 |
जिलेवार रिक्त कुल पद देखे | क्लिक करे |
How To Apply In Bihar Gram Kachahari Sachiv Vacancy 2025?आयु सीमा
उम्मीदवार का उम्र कम से कम 18 वर्ष होना चाहिए
वर्ग | अधिकतम आयु सीमा |
अनारक्षित वर्ग (पुरुष) | 37 वर्ष |
अनारक्षित वर्ग (महिला) | 40 वर्ष |
पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग (महिला एवं पुरुष) | 40 वर्ष |
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (पुरुष एवं महिला) | 42 वर्ष |
आरक्षण विवरण- बिहार ग्राम कचहरी सचिव रिक्रूटमेंट 2025?
- सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार सरकार के द्धारा समय- समय पर जिला स्तर पर आरक्षण हेतु लागू नियम ही ” ग्राम कचहरी सचिव “ के नियोजन के लिए प्रभावी होेंगे,
- आरक्षण का लाभ राज्य सरकार के प्रचलित आरक्षण नियमों के अनुसार, राज्य सरकार के सक्षम स्तर से निर्गत प्रमाण पत्र के आधार पर देय होगा,
- सामान्य प्रशासन विभाग के संकल्प ज्ञापांक 962 दिनांक 12.01.2021 के आलोग मे दिव्यांगो को 04% क्षैतिज आरक्षण अनुमान्य होगी,
- सामान्य प्रशसन विभाग के पत्र संख्या 2526 दिनांक 18.02.2016 के आलोक मे राज्य के स्वतंत्रता सेनानियोें के पोता / पोती / नाती / नतीनी को 2 प्रतिशत अनुमान्य होगी,
- प्रत्येक आरक्षण कोटि के लिए कर्णांकित पदोें पर यथाशक्त 50% महिला अभ्यर्थी का नियोजन किया जाएगा व महिला अभ्यर्थी की अनुउपलब्धता की स्थिति मे उक्त पद को उसी आरक्षण कोटि के पुरुष अभ्यर्थियों से भरा जाएगा
मैरिट लिस्ट / मेधा सूची का निर्धारण कैसे किया जाएगा – Bihar Gram Kachahari Sachiv Vacancy 2025?
- ग्राम कचहरी सचिव के पर चयन हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट ( 10+2 ) उत्तीर्ण या राज्य सरकार द्धारा घोषित समकक्ष अर्हता मेधा-अंको के आधार पर एक पैनल तैयार किया जाएगा,
- स्नातक डिग्रीधारक को 10% अंको की तथा स्नातकोत्तर डिग्रीधारको को 20% अंको की अधिमानता देय होगी,
- ग्राम कचहरी सचिव के पद पर बिताई गई प्रति पूर्ण वर्ष की सेवा के लिए ढाई अंक देय होगा,
- मैरिट लिस्ट मे समान अंक रहने पर अधिक आयु वाले आवेदक को मान्यता दी जाएगी और रिक्तियां घट- बढ़ सकती है जिनकी सूचना समय-समय पर विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध करायी जाएगी आदि।
इसे भी पढ़े-कन्या उत्थान योजना स्नातक 2021-24 में उत्तीर्ण 40 हजार का जुड़ेगा पोर्टल पर नाम, देखे रिपोर्ट
नियोजन प्रक्रिया – Bihar Gram Kachahari Sachiv Vacancy 2025?
- आवेदक के द्धारा किसी एक प्रखंड के एक पंचायत मे ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है,
- ऑनलाइन आवेदन, पंचायती राज की विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध आवेदन लिंक के माध्यम से करना होगा और ऑनलाईन आवेदन की समय- सीमा व जिलावार आरक्षण वेबसाइट पर प्रदर्शित होने वाले कार्यक्रम अनुसार, ऑनलाइन आवेदन समर्पित किए जा सकेगें,
- आवेदको द्धारा भर्ती गई सूचना ही अन्तिम रुप से मान्य होगा तथा उसी के आधार पर Counselling मे मूल प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य होगा व बाद मे अभ्यर्थियों का किसी भी प्रकार का दावा मान्य नहीं होगा,
- आवेदको द्धारा ऑनलाइन आवेदन मे भरी गई सूचना के आधार पर ही उम्मीदवार की पात्रता / अपात्रता के संबंध मे निर्णय लिया जाएगा,
- वेबसाइट पर उपलब्ध शपथ पत्र को नोटरी से बनाकर अपलोड किया जाना अनिवार्य होगा,
- ऑनलाइन आवेदन मे भरी गई सूचना सत्यापन के क्रम मे समानता नहीं पाए जाने पर अभ्यर्थितत्व रद्द कर दिया जाएगा और आवेदक, आवेदन करते समय आश्वस्त हो लें कि,
- जिस पंचायत के लिए वे आवेदन कर रहे है उस पंचायत के लिए रिक्ति है या नहीं क्योेंकि बिना रिक्ति वाले पंचायत मे आवेदन किए जाने की स्थिति मे उनकी उम्मीदवारी का कोई भी दावा मान्य नहीं होगा आदि।
ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए किन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरुरत बिहार ग्राम कचहरी सचिव भर्ती 2025?
- आवेदक की शैक्षणिक योग्यता को दर्शाने वाले सभी प्रमाण पत्र ( 10वीं, 12वीं व ग्रेजुऐशन आदि ),
- जाति प्रमाण पत्र ( BC/EBC/ST/SC/EWS वर्ग के आवेदको हेतु )
- निवास प्रमाण पत्र,
- चालू मोबाइल नंबर,
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ और सिग्नेचर व
- मेल आई.डी आदि।
How To Apply In Bihar Gram Kachahari Sachiv Vacancy 2025?
स्टेप 1 – पोर्टल पर न्यू रजिस्ट्रैशन करें और लॉगिन डिटेल्स प्राप्त करें
- Bihar Gram Kachahari Sachiv Vacancy 2025 मे ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको इस Direct Link To Apply Online पर क्लिक करना होगा,
- क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा
- अब इस पेज पर आपको Click Here to Register का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
- क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका न्यू रजिस्ट्रैशन फॉर्म खुलेगा
- अब आपको इस New Registration Form को भरना होगा
- अन्त में, आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक करके लॉगिन डिटेल्स को प्राप्त कर लेना होगा
स्टेप 2- पोर्टल मे लॉगिन करके ” Bihar Gram Kachari Vacancy 2025 ” मे ऑनलाइन अप्लाई करें
- पोर्टल पर सफलतापूर्वक न्यू रजिस्ट्रैशन करने और लॉगिन डिटेल्स को प्राप्त कर लेने के बाद आपको पोर्टल मे लॉगिन करना होगा,
- पोर्टल मे लॉगिन करने के बाद आपके सामेन इसका एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरना होगा,
- मांगे जाने वाले सभी डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करके अपलोड करना होगा
- अन्त में, आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करके एप्लीकेशन स्लीप को प्राप्त कर लेना होगा
Direct Link To Download Bihar Gram Kachahari Sachiv Vacancy 2025 | Click Here |
Direct Link To Download Official Advt. of Bihar Gram Kachahari Sachiv Vacancy 2025 | Click Here |
Direct Link To Download Sapath Patra | Click Here |
Check District Wise Seat Available | Click Here |
Telegram Channel | Click Here |
WhatsApp Channel | Click Here |