Bihar D.El.Ed Entrance Exam 2026 Dummy Admit Card Download Link: बिहार डीएलएड 2026 डमी एडमिट कार्ड जारी, जाने सुधार की अंतिम तिथि

Aryan
By
Aryan
Editor & Owner
- Editor & Owner
6 Min Read

 

Bihar D.El.Ed Entrance Exam 2026 Dummy Admit Card Correction Notice: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (D.El.Ed) पाठ्यक्रम के सत्र 2026–2028 में नामांकन के लिए आयोजित डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2026 से संबंधित एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। यह सूचना उन सभी अभ्यर्थियों के लिए है, जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन पत्र भरकर परीक्षा शुल्क जमा किया है।

समिति द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, अभ्यर्थियों के डमी प्रवेश पत्र (Dummy Admit Card) में यदि किसी प्रकार की त्रुटि है, तो उसे सुधारने (Correction) का अवसर दिया जा रहा है।

 

 

Bihar D.El.Ed Dummy Admit Card: Highlight

बोर्ड का नामबिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB)
परीक्षा का नामD.El.Ed संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2026
सत्र2026–2028
डमी प्रवेश पत्र उपलब्ध28 जनवरी 2026 से 02 फरवरी 2026 तक
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.bsebddeled.com
सुधार (Correction) का माध्यमऑनलाइन
अंतिम तिथि02 फरवरी 2026

 

 

 

📢 बिहार की सभी बड़ी सरकारी नौकरी और योजना की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए टेलीग्राम एवं सोशल मीडिया को ज्वाइन करें
📲 Telegram Channel📲 WhatsApp Channel
👥 WhatsApp Group

 

 

डमी प्रवेश पत्र कब और कहां उपलब्ध होगा

बिहार बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2026 के लिए अभ्यर्थियों का डमी प्रवेश पत्र समिति की आधिकारिक वेबसाइट
https://www.bsebddeled.com
पर 28 जनवरी 2026 से 02 फरवरी 2026 तक अपलोड रहेगा।

अभ्यर्थी अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन कर डमी प्रवेश पत्र को देख (Preview) और डाउनलोड कर सकते हैं।

 

बिहार D.El.Ed Dummy Admit card 2026: Important Dates

विवरणतिथि
Dummy Admit Card जारी28 जनवरी 2026
Correction की अंतिम तिथि02 फरवरी 2026
इसके बाद सुधारनहीं मिलेगा

 

 

किन-किन जानकारियों की जांच जरूरी:

बोर्ड ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे डमी प्रवेश पत्र में अंकित सभी विवरणों को बहुत ध्यानपूर्वक जांच लें। विशेष रूप से निम्नलिखित जानकारियों की जांच करना अनिवार्य है

  • नाम (Name)
  • पिता / माता का नाम
  • जन्म तिथि (Date of Birth)
  • लिंग (Gender)
  • श्रेणी / आरक्षण कोटि (Category / Reservation)
  • दिव्यांगता की स्थिति
  • 10+2 (इंटरमीडिएट) स्तर पर उत्तीर्णता की स्थिति
  • आश्रित (Dependent) स्थिति
  • विषय एवं अन्य शैक्षणिक विवरण

समिति ने स्पष्ट किया है कि इन्हीं विवरणों के आधार पर परीक्षा परिणाम और संस्थान आवंटन (College Allotment) किया जाएगा।

 

 

 

Bihar D.El.Ed Dummy Admit card: त्रुटि पाए जाने पर क्या करें

यदि डमी प्रवेश पत्र में किसी भी प्रकार की गलती पाई जाती है, तो अभ्यर्थी निर्धारित तिथि के भीतर ऑनलाइन माध्यम से सुधार अवश्य करें।

समिति ने यह भी कहा है कि यदि किसी अभ्यर्थी द्वारा समय रहते सुधार नहीं किया गया और बाद में उस त्रुटि के कारण परीक्षा परिणाम या नामांकन प्रभावित होता है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित अभ्यर्थी की होगी।

 

 

आरक्षण श्रेणी में बदलाव पर शुल्क देना होगा:

नोटिस में यह भी स्पष्ट किया गया है कि जिन अभ्यर्थियों के आरक्षण कोटि में सुधार के कारण परिवर्तन होता है, उन्हें अतिरिक्त शुल्क देना होगा।

  • यदि अभ्यर्थी अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / दिव्यांग श्रेणी से किसी अन्य श्रेणी में चले जाते हैं
  • तो उन्हें नई श्रेणी के अनुसार निर्धारित शुल्क और पहले जमा शुल्क के बीच का अंतर ₹200
  • ऑनलाइन माध्यम से 02 फरवरी 2026 तक जमा करना अनिवार्य होगा

यदि निर्धारित तिथि तक यह राशि जमा नहीं की जाती है, तो मूल प्रवेश पत्र (Final Admit Card) जारी नहीं किया जाएगा।

 

 

02 फरवरी 2026 के बाद कोई सुधार नहीं:

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने साफ शब्दों में कहा है कि 02 फरवरी 2026 के बाद किसी भी प्रकार के सुधार का कोई अवसर नहीं दिया जाएगा।

इसके बाद समिति की पूर्व में जारी विज्ञप्ति संख्या पीआरओ 323/2025 की शेष शर्तें यथावत लागू रहेंगी।

 

 

Bihar D.El.Ed Dummy Admit Card 2026 Download एवं सुधार का प्रोसेस: Step-by-Step Process

Dummy Admit Card Download Process

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट खोलें – https://www.bsebddeled.com
  2. होमपेज पर D.El.Ed Joint Entrance Exam 2026 लिंक पर क्लिक करें।
  3. अब Dummy Admit Card 2026 विकल्प चुनें।
  4. User ID और Password दर्ज कर Login करें।
  5. स्क्रीन पर Dummy Admit Card दिखाई देगा।
  6. डमी एडमिट कार्ड को ध्यान से जांचें, Download करें और Print निकाल लें।

 

 Dummy Admit Card Correction (सुधार) Process

  1. आधिकारिक वेबसाइट https://www.bsebddeled.com पर जाएँ।
  2. Dummy Admit Card Correction 2026 लिंक पर क्लिक करें।
  3. User ID और Password से Login करें।
  4. जिस जानकारी में गलती है, उसे Edit करें।
  5. सभी सुधार के बाद Submit / Save बटन पर क्लिक करें।
  6. Correction के बाद नया Dummy Admit Card Download कर लें।

 

 Category Change Fee

  • SC / ST / Divyang से Other Category होने पर
  • ₹200 Difference Fee Online Mode से जमा करना होगा
  • अंतिम तिथि: 02 फरवरी 2026
  • Fee जमा नहीं करने पर Final Admit Card जारी नहीं होगा

 

Bihar D.El.Ed Dummy Admit Card 2026: Important Link 

विवरणलिंक / जानकारी
Bihar D.El.Ed Dummy Admit Card 2026 Download
Click Here
लिंक 28 जनवरी 2026 से ऐक्टिव होगा
Bihar D.El.Ed Dummy Admit Card Correction 2026
Click Here
Link Active Date 28/01/2026
Bihar D.El.Ed Dummy Admit Notice 2026Click Here
Official WebsiteClick Here 

 

 

TAGGED:
Share This Article
Leave a Comment
error: Content is protected !!