Bihar D.El.Ed Counselling 2025: बिहार D.El.Ed काउंसलिंग के लिए नोटिस जारी, जानें तिथि, स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस,

Aryan
By
Aryan
Editor & Owner
- Editor & Owner
38 Min Read

 

Contents
D.El.Ed संयुक्त प्रवेश 2025–27- मुख्य Highlightsआवेदन हेतु आवश्यक योग्यता (Eligibility Criteria):केवल वही उम्मीदवार आवेदन करेंगे जो..आयु सीमा (Age Limit):आरक्षण (Reservation Rules)Vertical ReservationHorizontal ReservationD.El.Ed संस्थानों से जुड़े नियमआवेदन शुल्क (Application Fee)Choice Filling (कॉलेज चयन प्रक्रिया- सबसे महत्वपूर्ण चरण)उम्मीदवार को क्या करना होता है?First Selection List (1st Merit List जारी)चयनित उम्मीदवार को क्या करना होता है?Admission in Allotted College (Document Verification)कॉलेज में क्या-क्या करना होता है?महत्वपूर्ण दस्तावेज़ (Important Documents):Slide-Up Option (मनपसंद कॉलेज पाने का दूसरा मौका)Slide-Up का महत्व:Second Selection List (2nd Merit List जारी)इस चरण में उम्मीदवार को क्या करना है? Final Selection(Mop-Up Counselling)Mop-Up Round में मुख्य बातें:Final Admission & ReportingFinal Admission के दौरान:प्रथम चयन सूची (First Selection List)आवेदन व प्रवेश से जुड़े सभी चरण- पूर्ण तिथियाँदूसरे स्टेप की Highlighted तिथियाँ (Step 2 – High Priority Dates)महत्वपूर्ण निर्देश (Most Important Instructions):

Bihar D.El.Ed Counselling 2025: Choice Filling Begins, Check Step-by-Step Process: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने एनसीटीई से मान्यता प्राप्त सभी सरकारी एवं निजी प्रशिक्षण कॉलेजों में D.El.Ed (Diploma in Elementary Education) सत्र 2025–27 में नामांकन हेतु विस्तृत अधिसूचना जारी कर दी है। प्रवेश के लिए D.El.Ed संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 के स्कोर कार्ड (रैंक) के आधार पर ऑनलाइन काउंसलिंग, चयन सूची, स्लाइड-अप और एडमिशन की प्रक्रिया चलाई जाएगी। यह पूरा एडमिशन प्रोसेस बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bsbeded.com पर संचालित होगा।

 

यह प्रक्रिया पूरी तरह से Merit + Choice + Score Card + Rank के आधार पर होगी और सभी चरण ऑनलाइन Common Application Form (CAF) के माध्यम से अनिवार्य हैं।

 

D.El.Ed संयुक्त प्रवेश 2025–27- मुख्य Highlights

 

मुख्य बिंदुविवरण
परीक्षा का नामD.El.Ed संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025
आवेदन का तरीकाऑनलाइन Common Application Form (CAF)
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ29.11.2025
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि11.12.2025
ऑनलाइन फीस भुगतान की अंतिम तिथि11.12.2025
एडमिशन फीस (Enrollment Fee)EWS/BC/EBC/सामान्य: ₹500 — SC/ST: ₹350
परीक्षा में शामिल उम्मीदवारD.El.Ed Joint Entrance Test 2025 के उत्तीर्ण विद्यार्थी
योग्यता (Eligibility)Inter/12वीं में न्यूनतम 50% (आरक्षित वर्ग को छूट)
आयु सीमान्यूनतम आयु 17 वर्ष (01.01.2025 기준)
आरक्षणSC, ST, EBC, OBC, BC-W, EWS तथा क्षैतिज आरक्षण लागू
CAF सुधार (Correction)12.12.2025 — 16.12.2025
पहली चयन सूची जारी17.12.2025
पहली चयन सूची के आधार पर नामांकन17.12.2025 — 20.12.2025
स्लाइड-अप विकल्प17.12.2025 — 20.12.2025
दूसरी चयन सूची जारी21.12.2025
दूसरी चयन सूची के आधार पर नामांकन21.12.2025 — 24.12.2025
अंतिम नामांकन व अपडेशन29.12.2025
प्रशिक्षण सत्र प्रारंभजनवरी 2026
ऑफिशियल वेबसाइटwww.bsebdeled.com

 

 

 

To Get Latest Updates
बिहार की सभी बड़ी सरकारी नौकरी और योजना की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें!
Telegram ChannelWhatsApp Channel
WhatsApp Group Facebook Page 

Arattai Channel Join

 

 

आवेदन हेतु आवश्यक योग्यता (Eligibility Criteria):

 

(A) शैक्षणिक योग्यता:

  1. उम्मीदवार का इंटरमीडिएट में न्यूनतम 50% अंक होना आवश्यक है।
  2. आरक्षित वर्ग (SC, ST, BC, EBC) के अभ्यर्थियों को 5% की छूट- न्यूनतम 45%।
  3. यह योग्यता NCTE के नियमों के अनुसार अनिवार्य है।
  4. इंटर किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से होना चाहिए।
  5. प्रवेश केवल D.El.Ed संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 के प्राप्त रैंक के आधार पर होगा।

 

 

 

केवल वही उम्मीदवार आवेदन करेंगे जो..

  • D.El.Ed संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 में सम्मिलित हुए हों।
  • उनका Score Card व Rank प्राप्त हुआ हो।
  • ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध Common Application Form (CAF) भर सकें।

 

 

 

आयु सीमा (Age Limit):

 

न्यूनतम आयु 17 वर्ष (1 जनवरी 2025 तक)। अधिकतम आयु सीमा निर्धारित नहीं है।

 

 

आरक्षण (Reservation Rules)

 

Vertical Reservation

 

  • अनुसूचित जाति (SC)
  • अनुसूचित जनजाति (ST)
  • अतिपिछड़ा वर्ग (EBC)
  • पिछड़ा वर्ग (BC)
  • महिला पिछड़ा वर्ग (WBC)

 

 

Horizontal Reservation

 

  • महिलाओं के लिए 50% आरक्षण
  • दिव्यांगजनों के लिए 5%
  • अन्य विशेष वर्ग राज्य सरकार के नियमानुसार

 

 

 

D.El.Ed संस्थानों से जुड़े नियम

 

  • सभी संस्थानों की मान्यता NCTE से अनिवार्य होनी चाहिए।
  • मान्यता वर्ष 2023–24 से लेकर वैध मान्यता प्राप्त कॉलेज ही चयन सूची में शामिल होंगे।
  • यदि किसी संस्थान की मान्यता NCTE द्वारा रद्द/निलंबित हुई — उस संस्थान की सीटें कैंसल मानी जाएँगी।

 

 

 

आवेदन शुल्क (Application Fee)

 

श्रेणीशुल्क
सामान्य / BC / EBC / EWS₹500
SC / ST₹350
सभी महिला श्रेणी₹350

भुगतान के तरीके: Debit Card, Credit Card, Net Banking — भुगतान रसीद सुरक्षित रखें।

 

Choice Filling (कॉलेज चयन प्रक्रिया- सबसे महत्वपूर्ण चरण)

 

Entrance Exam का Score Card और Rank जारी होने के बाद
अभ्यर्थी को BSEB Portal पर Login करके अपनी
College Preference List (Choice Filling) भरनी होती है।

 

उम्मीदवार को क्या करना होता है?

  • बिहार के सभी NCTE मान्यता प्राप्त सरकारी व निजी D.El.Ed Training Colleges की सूची देखना।
  • अपनी पसंद और Rank के अनुसार कॉलेजों को Priority Wise Arrange करना।
  • जितने अधिक कॉलेज चुनेंगे, Seat Allotment की संभावना उतनी अधिक होगी।
  • सभी विकल्पों की जांच के बाद Choice List को Final Submit करना

नोट: Choice Filling बिल्कुल सही और सोच-समझकर करना बहुत जरूरी है,
क्योंकि Merit + Choice के आधार पर ही आपकी Seat तय होती है।

 

First Selection List (1st Merit List जारी)

BSEB, Entrance Rank, Category और Choice Filling के आधार पर
पहली चयन सूची (First Selection List) जारी करता है।

 

चयनित उम्मीदवार को क्या करना होता है?

  • Portal पर Login करके अपना Allotment Letter Download करना।
  • अपने नाम, Allotted College, Category, Admission Date आदि की Details चेक करना।
  • ऑनलाइन Admission Fee ₹3000/- जमा करना।

Admission in Allotted College (Document Verification)

 

Allotment Letter डाउनलोड करने के बाद अभ्यर्थी को निर्धारित समय सीमा के भीतर
अपने Allotted College में पहुंचकर Document Verification कराना होता है।

 

कॉलेज में क्या-क्या करना होता है?

 

  • Allotment Letter और Payment Proof दिखाकर Reporting करना।
  • सभी आवश्यक Original Documents Verification के लिए देना।
  • College द्वारा जारी Admission Confirmation Slip / Receipt प्राप्त करना।

 

महत्वपूर्ण दस्तावेज़ (Important Documents):

 

  • 10th Marksheet & Certificate
  • 12th Marksheet & Certificate
  • D.El.Ed Entrance Admit Card / Score Card / Rank Card
  • Category Certificate (SC / ST / BC / EBC / EWS – यदि लागू हो)
  • Income Certificate (जहाँ आवश्यक हो)
  • Photo, Identity Proof (Aadhaar / Voter ID आदि)

 

इस प्रक्रिया के बाद Candidate की Seat
अस्थायी रूप से Confirm (Provisional Admission) हो जाती है।

 

Slide-Up Option (मनपसंद कॉलेज पाने का दूसरा मौका)

जो उम्मीदवार पहली चयन सूची में Admission ले चुके हैं लेकिन उन्हें Higher Preference वाला
कॉलेज चाहिए, वे Portal पर उपलब्ध Slide-Up Option चुन सकते हैं।

 

Slide-Up का महत्व:

  • उम्मीदवार को अपने Higher Choice College में Seat पाने का दूसरा मौका मिलता है।
  • Slide-Up तभी लागू होगा जब Higher Preference वाले कॉलेज में Seat उपलब्ध हो।
  • यदि Higher College मिल जाता है तो पहले वाला Allotted College स्वतः Release हो सकता है।
  • Slide-Up Option केवल उन अभ्यर्थियों के लिए है जिन्होंने 1st Round में Admission Complete कर लिया है।

 

Second Selection List (2nd Merit List जारी)

Slide-Up Process और बची हुई सीटों (Vacant Seats) के आधार पर बोर्ड
दूसरी चयन सूची (Second Selection List) जारी करता है।

इस चरण में उम्मीदवार को क्या करना है?

  • Portal से नया 2nd Allotment Letter Download करना।
  • यदि Higher Preference का नया कॉलेज मिला है तो वहां पर Admission प्रक्रिया पूरी करना।
  • यदि Slide-Up के बावजूद नया कॉलेज नहीं मिला, तो पहले से Allotted कॉलेज की Seat
    को ही Final Seat माना जाएगा।
  • Document Verification की प्रक्रिया College Rules के अनुसार पुनः की जा सकती है।

यह Round उन अभ्यर्थियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है जिन्हें पहली सूची में मनचाहा कॉलेज नहीं मिल पाया था।

 

 Final Selection

(Mop-Up Counselling)

दूसरी चयन सूची के बाद जो सीटें खाली रह जाती हैं, उनके लिए
BSEB द्वारा Mop-Up Counselling / Final Round आयोजित किया जाता है।

Mop-Up Round में मुख्य बातें:

  • बचे हुए Training Colleges और उनकी खाली सीटों की सूची जारी की जाती है।
  • Eligible Candidates को अंतिम बार Choice Filling / Counselling का अवसर दिया जाता है।
  • Final Merit के आधार पर Final Selection List प्रकाशित की जाती है।
  • इस Round के बाद बची हुई Seat पर ही अंतिम Admission होता है, इसके बाद कोई और Counselling नहीं होती।

 

 

Final Admission & Reporting

Final Selection List जारी होने के बाद चयनित अभ्यर्थी को अपने
Allotted D.El.Ed Training College में जाकर Final Admission की पूरी प्रक्रिया पूरी करनी होती है

 

Final Admission के दौरान:

  • सभी Original Certificates College में जमा या Verification के लिए प्रस्तुत करने होते हैं।
  • Admission Register में Candidate की Entry की जाती है और Seat को पूर्ण रूप से Confirm कर दिया जाता है।
  • College द्वारा Roll Number / Registration Number allot किया जाता है।
  • Training शुरू होने की Date और Time की जानकारी दी जाती है तथा Attendance Rules समझाए जाते हैं।

इन सभी चरणों के बाद अभ्यर्थी का D.El.Ed 2025–27 में
Final Admission & Reporting पूरा माना जाता है।

 

 

प्रथम चयन सूची (First Selection List)

 

प्रथम सूची पोर्टल पर 11 दिसंबर 2025 को प्रदर्शित होगी। अभ्यर्थी अपने लॉगिन द्वारा Merit Status, Seat Allotment, College Cut-Off और Admission Letter डाउनलोड कर पाएँगे।
 

आवेदन व प्रवेश से जुड़े सभी चरण- पूर्ण तिथियाँ

दूसरे स्टेप की Highlighted तिथियाँ (Step 2 – High Priority Dates)

 

क्रमप्रक्रियातिथि
1प्रथम चयन सूची जारी11.12.2025
2पहली सूची वाले संस्थानों में दाखिला11.12.2025 – 16.12.2025
3Upgradation (Slide-Up) का विकल्प भरना17.12.2025
4कैंसिल/अपग्रेड सीटों की जानकारी पोर्टल पर18.12.2025
5पहली प्राथमिकता वाले संस्थान में पुनः Login कर पावती अपलोड21.12.2025
6Upgrade/Slide-Up हेतु प्रक्रिया जारी26.12.2025
7Upgrade List जारी27.12.2025
8उन्नत संस्थान में दाखिले की अंतिम तिथि30.12.2025 – 01.01.2026
9Final Updation on Portal03.01.2026

महत्वपूर्ण निर्देश (Most Important Instructions):

 

 

  • निर्धारित तिथियों के अंदर सारे चरण पूरे करना अनिवार्य है।
  • गलत दस्तावेज, अपूर्ण प्रमाण-पत्र या गलत सूचना देने पर प्रवेश रद्द होगा।
  • Slide-Up पर जो सीट मिलेगी वही स्वीकार करनी होगी।
  • संस्थान में दस्तावेज़ सत्यापन के बिना प्रवेश मान्य नहीं।
  • CAF में दी गई सूचनाओं के आधार पर ही सीट अलॉटमेंट होगा।

 

Bihar D.El.Ed Counselling 2025: Important Link 

Bihar D.El.Ed Counselling & Choice Filling 2025Available Soon 

लिंक 29 नवंबर को ऐक्टिव होगी 

Bihar D.El.Ed Entrance Exam Result 2025 Click Here 
Notification Click Here 
Official Website Click Here 

 

 

Share This Article
Leave a Comment
error: Content is protected !!