Bihar D.El.Ed Spot Admission Date 2024-26: बिहार बोर्ड ने डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 के आधार पर स्पॉट राउंड नामांकन की तिथि जारी कर दी है। बिहार डीएलएड के प्रशिक्षण सत्र 2024-26 में नामांकन के इच्छुक अभ्यर्थी कॉलेज जाकर आवेदन करना होगा. इसकी पूरी जानकारी नीचे दिया गया है और Bihar Board के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी देख सकते हैं
Bihar D.El.Ed Spot Admission|जॉब कैम्प| रोज़गार समाचार |परीक्षा |रिजल्ट समेत अन्य जानकारी के लिए फॉलो करे
Telegram Channel | Click Here |
WhatsApp Group | Click Here |
WhatsApp Channel | Click Here |
27 अगस्त से 7 सितंबर के बीच होगी स्पॉट एडमिशन:
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) की ओर से जारी सूचना के अनुसार, डी.एल.एड. के प्रशिक्षण सत्र 2024-26 में नामांकन के लिए जारी तीन चयन सूचियों के बाद स्पॉट नामांकन (Spot Admission) का अवसर प्रदान किया जा रहा है। तहत डीएलएड के प्रशिक्षण सत्र 2024-26 में स्पॉट नामांक दिनांक 27 अगस्त 2024 से 07 सितंबर 2024 तक किया जाएगा।
Bihar D.El.Ed Spot Admission Schedule 2024: बिहार डीएलएड स्पॉट नामांकन महत्पूर्ण तिथियाँ
तृतीय चरण समाप्ति के पश्चात् संस्थानवार रिक्त सीटों का विवरण समिति के पोर्टल पर अपलोड करने की तिथि | 25 August 2024 |
अभ्यर्थी द्वारा कॉलेज में आवेदन जमा करने की तिथि | 27 August 2024 से 30 August 2024 तक |
औपबंधिक मेरिट लिस्ट प्रकाशित करने की तिथि | 31 अगस्त 2024 |
औपबंधिक मेरिट लिस्ट पर अभ्यर्थियों से आपति प्राप्त करने की तिथि | 31 अगस्त 2024 से 02 सितंबर 2024 तक |
प्राप्त आपत्तियों के निराकरण की तिथि | 03 सितम्बर 2024 |
प्राप्त आपतियो के निराकरण के बाद मेरिट लिस्ट जारी करने की तिथि | 04 सितम्बर 2024 |
अंतिम मेरिट लिस्ट के आधार पर नामांकन की तिथि | 05 सितंबर 2024 से 07 सितंबर 2024 तक |
नामांकन के पश्चात् समिति के पोर्टल पर अपडेट करने की तिथि: | 08 सितंबर 2024 |
Required Documents For Documents Verification Of Bihar D.El.Ed Counselling 2024: आवश्यक दस्तावेज
- Downloaded and Printed Intimation Letter,
- Print Out of Common Application Form ( CAF ),
- 10वीं कक्षा / मैट्रिक परीक्षा का अंक पत्र,
- उत्तीर्णता प्रमाण पत्र ( क्वालिफाईंग सर्टिफिकेट ),
- विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र ( स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट ),
- 12वीं कक्षा / इंटर का अंक पत्र,
- प्रमाण पत्र,
- महाविद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र ( स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट ),
- प्रवजन प्रमाण पत्र ( माईग्रेशन सर्टिफिकेट ),
- आचरण प्रमाण पत्र ( कैरेक्टर सर्टिफिकेट ),
- जाति प्रमाण पत्र व
- अन्त प्रमाण पत्र जो कि, आवंटित महाविद्यालय द्धार मांगी जाये तथा उन प्रमाण पत्रो की स्व-अभिप्रमाणित 2- 2 प्रतिलिपि व पासपोर्ट साइज के 5 रंगीन फोटोग्राफ आदि।
कौन अभ्यर्थी ले सकते हैं बिहार D.El.Ed में स्पॉट एडमिशन:
बिहार बोर्ड के अनुसार, वैसे विद्यार्थी जिनके द्वारा सीएफ (Common Application Form) एवं शुल्क ऑनलाइन जमा किया गया है, लेकिन उनका चयन किसी भी चयन सजी में नहीं हुआ है।
जारी की गयी फर्स्ट, सेकेंड व थर्ड चयन सूची में आवंटित कॉलेज में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स स्पॉट राउंड में शामिल नहीं हो सकते हैं.
साथ ही ऐसे विद्यार्थियों को भी एडमिशन मिलेगा जिनका प्रथम चयन सूची, द्वितीय चयन सूची और तृतीय चयन सूची में आवंटित संस्थान में चयनित होने के बाद भी नामांकन नहीं मिला।
Read More बिहार उद्यमी योजना चयनित लिस्ट जारी, ऐसे करे चेक तथा डाउनलोड
Bihar D.El.Ed Spot Admission Process 2024: बिहार डीएलएड स्पॉट एडमिशन कैसे होगा?
Step 1
बिहार डीएलएड में स्पॉट एडमिशन लेने के इच्छुक अभ्यर्थी जिस संस्थान में नामांकन लेना चाहते हों
- उसके संबंध में सबसे पहले बिहार बोर्ड के पोर्टल पर जाकर रिक्त सीटों की संख्या देख लें।
- उसके बाद अपना User Id और Password से लॉगिन करे
- इसके बाद पोर्टल पर जाकर अपना Barcord/Reference नंबर डालकर स्पॉट नामांकन के लिए अपना CAF डाउनलोड कर लें।
स्टेप 2
- Bihar D.El.Ed Spot Admission 2024 एडमिशन लैटर को प्राप्त करने के बाद आपको रिक्त संस्थाओं की जानकारी प्राप्त करना होगा,
- इसके बाद आपको अपने मन पंसद संस्थान मे जाना होगा,
- यहां पऱ आने के बाद आपको Admission Application Form प्राप्त करना होगा,
- इसके बाद आपको ध्यानपूर्वक इस Admission Application Form को भरना होगा,
- अब आपको इसके साथ मांगे जाने वाले दस्तावेजो को स्व- अभिप्रमाणित करके एडमिशन एप्लीकेशन फॉर्म के साथ अटैच करना होगा
- अन्त में,आपको सभी दस्तावेजो सहित एडमिशन एप्लीकेशन फॉर्म को संस्थान मे जमा करना होगा औऱ इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी आदि।
Bihar D.El.Ed Spot Admission Important Link
Bihar D.El.Ed Student Login | Click Here |
Bihar D.El.Ed CAF Form Download | Click Here |
Bihar D.El.Ed Spot Admission Notification | Click Here |
D.El.Ed VACANT SEATS Spot Round | Click Here |
Bihar D.El.Ed Official Website | Click Here |