Bihar CET-Int-B.Ed Admit Card Download 2025.: 11 केंद्रों पर होगी चार वर्षीय B.Ed प्रवेश परीक्षा, आज एडमिट कार्ड जारी, यहां करे डाउनलोड

Aryan
By
Aryan
Editor & Owner
- Editor & Owner
3 Min Read

Bihar Integrated B.Ed. Common Entrance Test 4 (CETINT-BED)- 2025: बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (BRABU) ने चार वर्षीय बी.एड. कोर्स ( 4 Year B.Sc. B.Ed. & B.A. B.Ed.) सत्र 2025-2029 में प्रवेश परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। परीक्षा 12 अक्टूबर 2025 (रविवार) को मुजफ्फरपुर जिले के 11 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली हैं।

 

 

मुख्य तथ्य (Highlights)

बिंदुविवरण
परीक्षाBihar Integrated B.Ed. Common Entrance Test
4 (CETINT-BED)- 2025
परीक्षा केंद्र11
कुल पंजीकृत छात्र12352
शामिल परीक्षार्थी7020
एडमिट कार्ड डाउनलोड तिथि 07 अक्टूबर 2025
परीक्षा तिथि 12 अक्टूबर 2025
रिजल्ट जारी तिथि 17 अक्टूबर 2025
परीक्षा समयसुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक
परीक्षा माध्यमऑफलाइन (OMR आधारित)
वेबसाइटhttps://brabu.ac.in/

 

इसे भी पढ़े-छठपूजा तक आएगा स्नातक पार्ट थर्ड का रिजल्ट जारी, जाने परीक्षा नियंत्रक ने क्या कहा

 

 

परीक्षा केंद्रों की सूची

  • एल.एस. कॉलेज, मुजफ्फरपुर
  • आर.डी.एस. कॉलेज
  • एल.एन. मिश्रा कॉलेज
  • एम.डी.डी.एम. कॉलेज
  • आर.बी.बी.एम. कॉलेज
  • रामेश्वर कॉलेज
  • नीतिश्वर कॉलेज
  • डॉ. जगन्नाथ मिश्रा कॉलेज
  • बी.आर.ए.बी.यू. सोशल साइंस ब्लॉक
  • अन्य दो संबद्ध कॉलेज

विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए सभी केंद्रों को विशेष निर्देश दिए हैं और सभी केंद्रों पर निगरानी टीमों की तैनाती की जाएगी।

 

परीक्षार्थियों की संख्या और रजिस्ट्रेशन स्थिति:

इस वर्ष बी.एड. प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 12352 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन उनमें से केवल 7020 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल होंगे क्योंकि बाकी छात्रों ने फीस जमा नहीं की।

 

 

इसे भी पढ़े-बिहार STET परीक्षा 2025 एडमिट कार्ड और परीक्षा तिथि घोषित, यहाँ देखे डिटेल्स

 

 

परीक्षा से जुड़ी हिदायतें

  • परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचे।
  • Admit Card और ID Proof साथ लाना अनिवार्य है।
  • किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाना वर्जित है।
  • अनुशासनहीनता की स्थिति में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

छात्रों को प्रवेश पत्र (Admit Card) के साथ वैध पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा। मोबाइल, कैलकुलेटर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण परीक्षा केंद्र में प्रतिबंधित हैं।

 

विश्वविद्यालय की तैयारी

BRABU प्रशासन ने परीक्षा को निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर CCTV निगरानी, पर्यवेक्षक और सुरक्षा कर्मियों की व्यवस्था की गई है। परीक्षा के दिन एक कंट्रोल रूम भी सक्रिय रहेगा।

 

बिहार विश्वविद्यालय की अपील

BRABU ने सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचें और सभी निर्देशों का पालन करें। परीक्षा के परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रकाशित किए जाएंगे।

Bihar Integrated B.Ed. CET Admit Card 2025  Download (आज लिंक ऐक्टिव होगा) 
Official Website https://brabu.ac.in/
Facebook Page Arrati Channel 
Telegram ChannelWhatsApp Channel
Share This Article
Leave a Comment
error: Content is protected !!