Bihar BSWC Vacancy 2025: बिहार स्टेट वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन में निकाली बम्पर भर्ती, 12वीं से ग्रेजुएट्स पास तक करे अप्लाई 

Aryan
By
Aryan
Editor & Owner
- Editor & Owner
4 Min Read

 

Bihar BSWC Various Post Vacancy 2025: बिहार स्टेट वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन में 60 से अधिक सुपरिटेंडेंट, टेक्निकल असिस्टेंट, टेक्निकल असिस्टेंट, असिस्टेंट अकाउंटेंट, असिस्टेंट और प्यून कम डस्टिंग ऑपरेटर के पदों पर भर्ती निकली है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.bswc.co.in पर जाकर 30 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 

 

Bihar BSWC Vacancy 2025: मह्त्वपूर्ण तिथियाँ 

ऑनलाइन आवेदन शुरू तिथि09 मई 2025
ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि30 मई 2025

 

 

Bihar BSWC Vacancy 2025: वैकेंसी डिटेल्स

पद नाम वैकेंसी डिटेल्स
सुपरिटेंडेंट – 1(Superintendent – 1) 9 पद
टेक्निकल असिस्टेंट (Technical Assistant) 15 पद
असिस्टेंट अकाउंटेंट (Assistant Accountant)  03 पद 
असिस्टेंट – 2 (Assistant – 2 24 पद 
प्यून कम डस्टिंग ऑपरेटर (Peon dusting operator) 17 पद
कुल पदों की संख्या 68

 

Bihar BSWC Vacancy 2025: एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

सुपरिटेंडेंट-I (Superintendent-I):~ उम्मीदवारों के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री होनी चाहिए, साथ ही एडवांस डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन्स (ADCA) या समकक्ष योग्यता

टेक्निकल असिस्टेंट (Technical Assistant): उम्मीदवारों के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कृषि विषय (Agriculture Subject) में स्नातक डिग्री होनी चाहिए, साथ ही एडवांस डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन्स (ADCA) या समकक्ष योग्यता

असिस्टेंट अकाउंटेंट (Assistant Accountant): उम्मीदवारों के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से वाणिज्य (कॉमर्Commerce) में स्नातक पास होनी चाहिए, साथ ही एडवांस डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन्स (ADCA) या समकक्ष योग्यता

असिस्टेंट-II (Assistant-II): उम्मीदवारों के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी विषय में स्नातक होनी चाहिए, साथ ही साथ ही एडवांस डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन्स (ADCA) या समकक्ष योग्यता

प्यून कम डस्टिंग ऑपरेटर (Peon-cum-Dusting Operator): उम्मीदवारों के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 12वीं पास होनी चाहिए, साथ ही एडवांस डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन्स (ADCA) या समकक्ष योग्यता

 

Latest Govt Jobs 2024: एज लिमिट

  •  जनरल उम्मीदवारों की अधिकतम 37 साल और General Female के लिए अधिकतम 40 साल होनी चाहिए। 
  • वहीं पिछड़ा वर्ग/ अत्यधिक पिछड़ा वर्ग के लिए अधिकतम 40 साल निर्धारित की गई है।
  • वही आपको बता दें कि SC, ST के लिए अधिकतम 42 साल होनी चाहिए 

 

Bihar BSWC Vacancy 2025: सैलरी 

इस भर्ती चयनित उम्मीदवारों को पदानुसार 9300 – 34800 ग्रेड पे – 4200 (लेवल-6) प्रति माह सैलरी दी जाएगी।

 

Bihar BSWC Various Post Vacancy 2025: आवदेन फीस

अभ्यर्थियों की श्रेणीआवेदन शुल्क इंटीमेशन चार्ज टोटल 
एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, महिला कोई शुल्क नहीं Rs. 500/-Rs. 500/-
जनरल, ईडब्ल्यूएस, ओबीसीRs. 850/-Rs. 500/-Rs. 1350/-

 

Bihar BSWC Vacancy 2025: सिलेक्शन प्रोसेस

  • Tier- 1 के लिए Computer Based Exam होगा।
  • Tier – 1 पास करने वाले उम्मीदवारों को Tier – 2 एग्जाम देना होगा।
  • Tier – 2 में सिलेक्शन के बाद Counselling/Document Verification के लिए बुलाया जाएगा।

 

Bihar BSWC Vacancy 2025 Online Apply ऐसे करें आवेदन

  • ऑफिशियल वेबसाइट www.bswc.co.in पर जाएं।
  • होम पेज पर संबंधित भर्ती लिंक को खोजें।
  • रजिस्ट्रेशन करके जरूरी जानकारी दर्ज करें।
  • मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट करें।
  • इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।
Online Apply  Notification 
Official Website  Latest Updates 

 

To Get Latest Updates

बिहार की सभी बड़ी सरकारी नौकरी और योजना की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें !

Telegram Channel WhatsApp Channel 
WhatsApp Group Facebook Page 
Share This Article
Leave a Comment
error: Content is protected !!