Bihar B.Ed CET 2nd Merit List 2025: बिहार बीएड एडमिशन के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट जारी, इस लिंक से करे Allotment Letter डाउनलोड

Aryan
By
Aryan
Editor & Owner
- Editor & Owner
8 Min Read

Bihar B.Ed Allotment Letter 2025, Date, Documents,Fees Full Details Here: बिहार में दो वर्षीय बीएड और शिक्षा शास्त्री कोर्स सत्र 2025-27 में संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परीक्षा में सफल छात्रों को एडमिशन के लिए राज्य के सरकारी और निजी बीएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए Counseling के लिए रजिस्ट्रेशन किया है वैसे छात्रों का कॉलेज दूसरी Allotment Latter आज यानी 19 जुलाई 2025 को जारी कर दिया है 

बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 में कुल 1,18,811 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें 1, 15, 261 परीक्षार्थी सफल हुए। इनमें 68,508 महिला और 46,753 पुरुष हैं। 96.05 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की है। 

 

Bihar B.Ed CET College Allotment 2025: Highlights

परीक्षा का नामबिहार बी.एड. कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET-BED)-2025
यूनिवर्सिटी का नाम नोडल विश्वविद्यालय ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU), दरभंगा
लेख का नामBihar B.Ed Merit List 2025
कोर्स का नामबैचलर ऑफ एजुकेशन (B.Ed) और शिक्षा शास्त्री
सत्र 2025-27
परीक्षा तिथि 28 मई 2025 
रिजल्ट तिथि 09 जून 2025
काउंसलिंग शुरू होने की तिथि 16 जून 2025
काउंसलिंग की अंतिम तिथि29 जून 2025
दूसरी मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथि19 जुलाई 2025
काउंसलिंग आवेदन का माध्यम ऑनलाइन 
आधिकारिक वेबसाइटbiharcetbed-lnmu.in

 

      इसे भी पढ़े-आज से वोकेशनल कोर्स में एडमिशन, यहां देखे पूरा प्रॉसेस एवं कॉलेज एलॉटमेंट लेटर डाउनलोड

 

Bihar B.Ed CET Admission 2025: एडमिशन की महत्तवपूर्ण तिथियां

सेकेंड स्टेज कॉलेज अलॉटमेंट रिजल्ट19 जुलाई 2025
फीस भुगतान21 जुलाई 2025 से 01 अगस्त 2025
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन21 जुलाई 2025 से 02 अगस्त 2025
क्लास शुरू 05 अगस्त 2025
थर्ड स्टेज कॉलेज आवंटन 07 अगस्त 2025
फीस भुगतान08 अगस्त 2025 से 19 अगस्त 2025
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन08 अगस्त 2025 से 20 अगस्त 2025

 

इसे भी पढ़े-बिहार विश्विद्यालय के छात्रों का डिजीलॉकर पर डिग्री सर्टिफिकेट अपलोड, यहाँ करे डाउनलोड 

 

21 जुलाई तक होगा पेपर सत्यापन

आपको बता दें कि बीएड फर्स्ट मेरिट लिस्ट में शामिल छात्रों को 21जुलाई 2025 से 01 August 2025 तक आवंटित कॉलेजों में पेपर सत्यापन (Documents Verification) कर सकेंगे।और साथ ही नामांकन भी लेना होगा, पहली मेरिट लिस्ट के तहत नामांकन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद रिक्त सीटों के विरुद्ध दूसरी चयन सूची जारी की जाएगी।

 

Bihar B.Ed Admission 2025: एडमिशन के लिए शुल्क

आपको बता दें कि आरक्षण श्रेणी के मुताबिक कटऑफ रैंक निर्धारित की गई है। अब मेरिट लिस्ट में शामिल अभ्यर्थी 21 जुलाई 2025 से 01 August 2025 तक आवंटित कॉलेजों के लिए सहमति देंगे। 3000 रुपये आंशिक नामांकन शुल्क भी ऑनलाइन ही जमा करना होगा।

श्रेणीशुल्क
आंशिक नामांकन शुल्क (सीट कन्फर्मेशन के लिए सभी केटेगरी के अभ्यर्थियों को ऑनलाइन भुगतान करना होगा)₹3,000

 

 

Bihar B.Ed Admission Required Documents 2025: के लिए निम्नलिखित दस्तावेज तैयार रखें:

Bihar BEd Admission एवं Counselling 2025 के लिए सारे ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स के साथ-साथ 3 फोटोकॉपी प्रति की आवश्यकता

  • Bihar B.Ed Online Apply Form
  • CET BEd 2025 Admit Card 
  • CET B.Ed 2025 Counselling Form 
  • Final Selection For Admission After Counselling of B.Ed CET Test 2025
  • Matric – Marksheet + Admit card + Provisional Certificate
  • Intermediate – Marksheet + Admit card + Provisional Certificate
  • Graduation – Marksheet + Provisional certificate or Degree Registration Or Migration (other University) + T.C / CLC Original
  • MA- Marksheet + Provisional certificate or Degree registration
  • Caste certificate
  • Residential certificate
  • Income certificate
  • Aadhar card
  • Serviceman’s/D
  • Divyang certificate (for reserved category)
  • Non judicial stamp 100 rs
  • ABC/ Apaar ID

Bihar B.Ed Admission 2025 के लिए निम्नलिखित दस्तावेज तैयार रखें:

  • आधार कार्ड
  • 10वीं कक्षा का अंक पत्र और प्रमाण पत्र
  • 12वीं कक्षा का अंक पत्र और प्रमाण पत्र
  • स्नातक का अंक पत्र और प्रमाण पत्र
  • सीएलसी (कॉलेज छोड़ने का प्रमाण पत्र)
  • Bihar B.Ed CET 2025 का एडमिट कार्ड
  • Bihar B.Ed Entrance Exam Result 2025 स्कोर कार्ड
  • 8 पासपोर्ट साइज फोटो
  • चालू मोबाइल नंबर

 

Bihar B.Ed Entrance Exam Passing Marks 2025: बीएड प्रवेश परीक्षा पास  मार्क्स? 

  • अनारक्षित श्रेणी (General Category) के उम्मीदवारों के लिए 35% यानी 120 मार्क्स में 42 अंक क्वालीफाई के लिए चाहिए 
  • अनुसूचित जातियाँ (ST), अनुसूचित जनजातियाँ (ST), पिछड़ा वर्ग (BC), अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC), पिछड़े वर्गों की महिलाओं (WBC), आर्थिक रूप से कमजोर एवं (EWS) दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए: 30% यानी 120 मार्क्स में 36 अंक होनी चाहिए 
  • ऋणात्मक अंकन नहीं है (No Negative Marks 
CategoryQualified % Passing Marks 
General Category35%42
SC, ST, BC, EBC, WBC, EWS, Divyang 30%36

 

ऋणात्मक अंकन नहीं हैNo Negative Marks  

 

 

Bihar B.Ed College List, Total Seat & Admission Course Fees: बिहार बीएड कुल सीट, कॉलेज लिस्ट एवं एडमिशन शुल्क कितनी है? 

SL. NO. Universities NameCollege List, Total Seat, Course Fees 
01Aryabhatta Knowledge University, Patna Click Here 
02Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University, MuzaffarpurClick Here
03Bhupendra Narayan Mandal University, Laloo Nagar, MadhepuraClick Here
04Jai Prakash University, ChapraClick Here
05KSD Sanskrit University, DarbhangaClick Here
06Lalit Narayan Mithila University, DarbhangaClick Here
07Magadh University, Bodh GayaClick Here
08Maulana Mazharul Haque Arabic & Persian University, PatnaClick Here
09Munger University, MungerClick Here
10Patliputra University, PatnaClick Here
11Patna University, PatnaClick Here
12Purnea University, PurniaClick Here
13Tilka Manjhi Bhagalpur University, BhagalpurClick Here
14Veer Kunwar Singh University, AraClick Here

 

How to Download Bihar B.Ed Allotment Letter 2025: बिहार बीएड फर्स्ट मेरिट लिस्ट 2025 कैसे करें डाउनलोड

  • उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.biharcetbed-lnmu.in पर जाएं।
  • होम पेज पर ‘Bihar B.Ed Allotment Letter 2025 Download’ पर जाएं।
  • लॉग इन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके साइन इन करें।
  • बिहार Bihar B.Ed Allotment Letter 2025 स्क्रीन पर दिखाई देगा, डाउनलोड करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट ले लें।
Bihar B.Ed CET 2nd Merit List 2025 Click Here
Bihar B.Ed 2nd CutOff List 2025  Click Here 
Bihar B.Ed Counselling Guidelines  Click Here 
Bihar B.Ed CET Entrance Exam Result 2025  Click Here 
Bihar Shiksha & Shastri Entrance Exam Result 2025  Click Here 
Bihar B.Ed Revised Answer Key 2025  Click Here 
Bihar Shiksha & Shastri Answer Key 2025  Click Here 
Bihar B.Ed Answer Key Notice 2025 Click Here 
Official Website  Click Here 

 

To Get Latest Updates

बिहार की सभी बड़ी सरकारी नौकरी और योजना की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें!

Telegram Channel  WhatsApp Channel
WhatsApp Group Facebook Page 

 

 

Share This Article
Leave a Comment
error: Content is protected !!