Bihar Vidhan Parishad Sachivalaya Recruitment 2024: बिहार विधान परिषद सचिवालय में डाटा एंट्री ऑपरेटर, आशुलिपिक समेत कई पदों भर्ती, ऐसे करे आवेदन

RaushanKumar
6 Min Read

 

Bihar Vidhan Parishad Sachivalaya Recruitment 2024: बिहार विधान परिषद सचिवालय के तरफ से एक बहुत ही अच्छी भर्ती निकाली गई है, इसके तहत भर्ती अलग-अलग प्रकार के पदों के लिए निकाली गयी है, इस भर्ती के लिए आवेदन पहले ही शुरु किये गए थे, लेकिन किसी कारण वश इसके लिए फिर से आवेदन शुरू कर दिए गये है, 

इस भर्ती को लेकर Official Notification जारी कर जानकारी दी गई है,की यह भर्ती विज्ञापन संख्या-02/2024 एवं 03/2024 के तहत निकाली गयी है, इस भर्ती से जुडी सभी जानकारी आपको निचे विस्तार से बताई गई है.

 

 

Bihar Vidhan Parishad Sachivalaya |जॉब कैम्प| रोज़गार समाचार |परीक्षा |रिजल्ट समेत अन्य जानकारी के लिए फॉलो करे

Teligram Channel  Click Here 
WhatsApp Channel  Click Here 

 

 

Bihar Vidhan Parishad Sachivalaya Recruitment 2024: Important Dates

Apply Start Date 18-09-2024 से अप. 06:00 बजे तक
Apply Last Date 27-09-2024 के अप. 06:00 बजे तक
Last date to fill the online application 27-09-2024 से अप. 11:59 बजे तक
Last date for Payment of exam Fee  27-09-2024 के अप. 11:59 बजे तक

 

 

Bihar Vidhan Parishad Sachivalaya Recruitment 2024: Post Details

विज्ञापन संख्या :- 02/2024

Post Name Total Post
सहायक प्रशाखा पदाधिकारी 19
डाटा एंट्री ऑपरेटर 05
आशुलिपिक 02

 

विज्ञापन संख्या :- 03/2024

Post Name Total Post
कार्यालय परिचारी (रात्रि प्रहरी) 05
कार्यालय परिचारी (दरबान) 03
कार्यालय परिचारी (सफाईकर्मी) 18

 

 

Bihar Vidhan Parishad Sachivalaya Recruitment 2024: Application Fees

Category Application Fee
General/Others Rs. 300/-
SC/ST/Female/PH Rs.150/-
Mode of Payment Online

 

 

Bihar Vidhan Parishad Sachivalaya Recruitment 2024: Qualification

सहायक प्रशाखा पदाधिकारी:- राज्य/केंद्र सरकार से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की स्नातक उपाधि ,हिंदी टंकन एवं अंग्रेजी टंकन में गति 30 शब्द प्रति मिनट,

वांछित योग्यता– कंप्यूटर पाठ्यक्रम में प्रमाण-पत्र जिसे AICTE/ DOEACC/ NIELIT की मान्यता प्राप्त हो, या DOEACC / NIELIT द्वारा विहित विषयों के पाठ्यक्रम एवं अवधि के सन्दर्भ में ‘ओ’ स्तर के समतुल्य विषय, या कंप्यूटर दक्षता जाँच.

 

डाटा एंट्री ऑपरेटर:- राज्य सरकार या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्थान या इंटरमीडिएट परिषद की इंटरमीडिएट की योग्यता , कंप्यूटर पर 8000 की-डिप्रेशन प्रति घंटा की गति,

वांछित योग्यता– कंप्यूटर पाठ्यक्रम में प्रमाण-पत्र जिसे AICTE/ DOEACC/ NIELIT की मान्यता प्राप्त हो, या DOEACC/NIELIT द्वारा विहित विषयों के पाठ्यक्रम एवं अवधि के सन्दर्भ में ‘ ओं’ स्तर के समतुल्य विषय,या कंप्यूटर दक्षता जाँच.

 

आशुलिपिक:- राज्य/ केंद्र सरकार से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की स्नातक उपाधि, हिंदी में आशुलेखन की गति 80 शब्द प्रति मिनट, हिंदी टंकन एवं अंग्रेजी टंकण में गति 30 शब्द प्रति मिनट,

वांछित योग्यता- कंप्यूटर पाठ्यक्रम में प्रमाण पत्र जिसे AICTE / DOEACC/ NIELIT की मान्यता प्राप्त हो, याDOEACC NIELIT द्वारा विहित विषयों के पाठ्यक्रम एवं अवधि के सन्दर्भ में ‘ओं/स्तर के समतुल्य विषय,या कंप्यूटर दक्षता जाँच.

 

कार्यालय परिचारी (रात्रि प्रहरी):-मैट्रिक पास या समकक्ष हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओ का कार्यसाधक

ज्ञान साइकिल चलाने की क्षमता

कार्यालय परिचारी (दरबान):- मैट्रिक पास या समकक्ष हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओ का कार्यसाधक ज्ञान साइकिल चलाने की क्षमता

कार्यालय परिचारी (सफाईकर्मी):- मैट्रिक पास या समकक्ष हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओ का कार्यसाधक

ज्ञान साइकिल चलाने की क्षमता

 

Bihar Vidhan Parishad Sachivalaya Recruitment 2024: Age Limit

Minimum age limit for कार्यालय परिचारी 18 years.

Minimum age limit for सहायक प्रशाखा पदाधिकारी 21 years.

Minimum age limit for डाटा एंट्री ऑपरेटर 18 years.

Minimum age limit for आशुलिपिक 21 years.

 

For All Posts:

Maximum age limit for General (Male) 37 years.

Maximum age limit for General (Female) 40 years.

Maximum age limit for BC/EBC (Male & Female) 40 years.

Maximum age limit for SC/ST (Male & Female) 42 years.

 

 

How To Apply Online For Bihar Vidhan Parishad Karyalay Parichari Recruitment 2024?

  • Bihar Vidhan Parishad Karyalay Parichari Recruitment 2024 Online Apply मे ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए
  • सबसे पहले आपको बिहार विधान परिषद् की ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर आना होगा,
  • होम पेज पर आने के बादे आपको ” Apply “ का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका Form खुल जायेगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा और,
  • मांगे जाने वाले डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करके अपलोड करना होगा औऱ
  • अन्त मे, आपको आवेदन शुल्क का पेेमेंट करके सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करके इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी आदि।

 

Online Apply   Click Here 
Sort Notification   Click Here 
 विज्ञापन संख्या:- 02/2024 Notification  Click Here 
विज्ञापन संख्या:- 03/2024 Notification  Click Here 
Official Website  Click Here 

 

 

 

 

 

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!