BPSC Auditor Vacancy 2026 Apply Online @bpsconline.bihar.gov.in: बिहार पंचायती राज विभाग में ऑडिटर बम्पर भर्ती, जाने डिटेल्स

Aryan
By
Aryan
Editor & Owner
- Editor & Owner
6 Min Read

 

BPSC Auditor Vacancy 2026 Apply Online bpsconline.bihar.gov.in, Bihar Panchayati Raj Auditor Recruitment 2026 Full Details: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने पंचायती राज विभाग, बिहार सरकार के अंतर्गत ऑडिटर (Auditor) पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन संख्या 09/2026 जारी कर दिया है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 102 पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी 05 फरवरी 2026 से 26 फरवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।यह भर्ती बिहार के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का एक सुनहरा अवसर है।

📢 बिहार की सभी बड़ी सरकारी नौकरी और योजना की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए टेलीग्राम एवं सोशल मीडिया को ज्वाइन करें
📲 Telegram Channel📲 WhatsApp Channel
👥 WhatsApp Group

 

 

भर्ती का संक्षिप्त विवरण

आयोग का नामबिहार लोक सेवा आयोग (BPSC)
विभागपंचायती राज विभाग, बिहार
पद नामऑडिटर (Auditor)
विज्ञापन संख्या09/2026
कुल पद102
आवेदन प्रारंभ05.02.2026
आवेदन की अंतिम तिथि26.02.2026
आवेदन माध्यमऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटbpsc.bihar.gov.in / bpsconline.bihar.gov.i

 

पदों का विवरण (Category-wise Vacancy)

(A) 28 पदों का विवरण

श्रेणीपद
अनारक्षित (UR)18
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)03
अनुसूचित जाति (SC)01
अनुसूचित जनजाति (ST)00
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC)02
पिछड़ा वर्ग (BC)03
पिछड़ा वर्ग महिला01
कुल28

(B) 74 पदों का विवरण

श्रेणीपद
अनारक्षित (UR)40
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)07
अनुसूचित जाति (SC)13
अनुसूचित जनजाति (ST)01
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC)07
पिछड़ा वर्ग (BC)04
पिछड़ा वर्ग महिला02
कुल74

➡️ कुल पद = 28 + 74 = 102

 

 

वेतनमान (Pay Scale)

  • ₹5200 – ₹20,200
  • ग्रेड पे: ₹2800
  • लेवल – 5

 

 

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
स्नातक की डिग्री वाणिज्य (Commerce), अर्थशास्त्र (Economics), सांख्यिकी (Statistics), गणित (Mathematics) या लेखाशास्त्र (Accountancy) विषय में से किसी एक विषय में होनी चाहिए।

इसके अतिरिक्त, जिन अभ्यर्थियों के पास उपरोक्त विषयों में समकक्ष (Equivalent) योग्यता है, वे भी आवेदन के पात्र होंगे, बशर्ते उनकी डिग्री किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से प्राप्त हो।

 

 

आयु सीमा (01.08.2026 के अनुसार)

श्रेणीन्यूनतम आयुअधिकतम आयु
सामान्य (पुरुष)21 वर्ष37 वर्ष
सामान्य (महिला)21 वर्ष40 वर्ष
BC / EBC21 वर्ष40 वर्ष
SC / ST21 वर्ष42 वर्ष

बिहार सरकार के नियमों के अनुसार आयु में छूट मान्य होगी।

 

 

चयन प्रक्रिया

  1. प्रारंभिक परीक्षा
  2. मुख्य लिखित परीक्षा
  3. साक्षात्कार

 

BPSC Auditor Recruitment 2026 Syllabus (पूरा सिलेबस)

 1. प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination)

प्रारंभिक परीक्षा वस्तुनिष्ठ (Objective Type) होगी। यह परीक्षा केवल
मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को छांटने हेतु होगी।

विषय: सामान्य अध्ययन (General Studies)

  • भारत का इतिहास
  • भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन
  • भारतीय एवं विश्व भूगोल
  • भारतीय राजनीति एवं संविधान
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • बिहार का इतिहास एवं संस्कृति
  • बिहार की अर्थव्यवस्था
  • सामान्य विज्ञान
  • पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
  • समसामयिक घटनाएं (राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय)
  • पंचायती राज व्यवस्था
  • सामान्य मानसिक योग्यता (Logical Reasoning)

 2. मुख्य लिखित परीक्षा (Main Written Examination)

मुख्य परीक्षा में अनिवार्य विषय + वैकल्पिक विषय शामिल होंगे।

🔹 (A) अनिवार्य विषय

1️⃣ सामान्य हिंदी (General Hindi)

  • निबंध लेखन
  • पत्र लेखन
  • संक्षेपण
  • व्याकरण
  • वाक्य शुद्धि
  • शब्दावली
  • अपठित गद्यांश

2️⃣ सामान्य अध्ययन – पेपर 1

  • भारत का आधुनिक इतिहास
  • स्वतंत्रता आंदोलन
  • भारतीय संस्कृति एवं विरासत
  • बिहार का इतिहास
  • बिहार की संस्कृति, कला एवं परंपरा
  • भारतीय समाज

3️⃣ सामान्य अध्ययन – पेपर 2

  • भारतीय संविधान
  • भारतीय प्रशासनिक व्यवस्था
  • राजनीतिक व्यवस्था
  • भारत एवं बिहार की अर्थव्यवस्था
  • योजना आयोग / नीति आयोग
  • विकास योजनाएं
  • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
  • पर्यावरण संरक्षण
  • आपदा प्रबंधन
  • समसामयिक घटनाएं

 

🔹(B) वैकल्पिक विषय (Optional Subject – कोई एक चुनना अनिवार्य)

1️⃣ वाणिज्य (Commerce)

  • Financial Accounting
  • Cost Accounting
  • Auditing
  • Business Organization
  • Company Law

2️⃣ अर्थशास्त्र (Economics)

  • Micro Economics
  • Macro Economics
  • Indian Economy
  • Public Finance
  • Economic Development

3️⃣ सांख्यिकी (Statistics)

  • Probability Theory
  • Statistical Methods
  • Sampling Techniques
  • Correlation and Regression
  • Time Series Analysis

4️⃣ गणित (Mathematics)

  • Algebra
  • Trigonometry
  • Calculus
  • Coordinate Geometry
  • Statistics

 

3. साक्षात्कार (Interview)

  • व्यक्तित्व परीक्षण
  • सामान्य ज्ञान
  • वर्तमान घटनाओं की समझ
  • प्रशासनिक एवं विश्लेषणात्मक क्षमता

अंतिम चयन मुख्य परीक्षा एवं साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।

 

आवेदन शुल्क

श्रेणीशुल्क
सामान्य / अन्य राज्य₹100
SC / ST / महिला (बिहार)₹100
दिव्यांग₹100
बायोमेट्रिक शुल्क₹200

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

  1. One Time Registration (OTR)
  2. Profile Creation
  3. New Application भरें
  4. शुल्क भुगतान
  5. Final Submit

 

Bihar Panchayati Raj Auditor Vacancy 2026: महत्वपूर्ण लिंक

Online Apply  Available Soon
 Notification Click Here 
Official Website Click Here 

 

 

Share This Article
Leave a Comment
error: Content is protected !!