Muzaffarpur: समाज में उत्कृष्ट कार्य निरंतर करने हेतु, समाजसेवी कार्य को कर सबको प्रोत्साहित करने हेतु सबकी मदद करने हेतु आदर्श समाजसेवी सम्मान से सम्मानित किया गया मुरौल युवा विकास मंच द्वारा मुखिया प्रतिनिधि व समाजसेवी युवा राजन को। युवा राजन ने कहा कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा मैं धन्यवाद प्रेषित करता हूं मुरौल युवा विकास मंच का व प्रखंड प्रमुख लक्की कुमारी का।




